ETV Bharat / state

पानी की बूंद-बूंद को तरस रहे नेरचौक वार्ड नंबर-11 के लोग, चुनाव बहिष्कार की दी चेतावनी

नगर परिषद नेरचौक के वार्ड नंबर-11 में पेयजल आपूर्ति पिछले 20 दिनों से ठप्प पड़ी हुई है, जिससे क्षेत्रीय लोग पानी की बूंद-बूंद को तरस गए हैं. आलम ये है कि स्थानीय लोग पीने के लिए कई किलोमीटर पैदल सफर तय कर पानी लाने को मजबूर हैं.

पानी की बूंद-बूंद को तरस रहे नेरचौक के लोग
author img

By

Published : Apr 30, 2019, 1:47 PM IST

मंडी: जिला मंडी के नगर परिषद नेरचौक के वार्ड नंबर-11 में पेयजल आपूर्ति पिछले 20 दिनों से ठप्प पड़ी हुई है, जिससे क्षेत्रीय लोग पानी की बूंद-बूंद को तरस गए हैं. आलम ये है कि स्थानीय लोग पीने के लिए कई किलोमीटर पैदल सफर तय कर पानी लाने को मजबूर हैं.

स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले 20 दिनों से पानी की समस्या हो रही है. पूरे वार्ड में कपड़े, बर्तन धोने तो दूर पीने का पानी भी उपल्ब्ध नहीं हो रहा है. उन्होंने बताया कि पहाड़ी इलाकों में पानी जैन इरिगेशन के माध्यम से पहुंचाया जा रहा है, जिससे क्षेत्र में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है.

स्थानीय लोगों ने बताया कि स्थानीय विधायक और आईपीएच विभाग को अपनी समस्या से अवगत करा दिया गया है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. उन्होंने बताया कि अगर आईपीएच विभाग द्वारा जल्द समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो आईपीएच बग्गी कार्यालय के घेराव के साथ-साथ लोकसभा चुनाव का भी बहिष्कार करेंगे.

पढ़ेंः 'कांग्रेस प्रत्याशियों के नामांकन में उमड़ी भीड़ देख BJP की उड़ी नींद, मानसिक संतुलन खो कर रहे गलत बयानबाजी'

मंडी: जिला मंडी के नगर परिषद नेरचौक के वार्ड नंबर-11 में पेयजल आपूर्ति पिछले 20 दिनों से ठप्प पड़ी हुई है, जिससे क्षेत्रीय लोग पानी की बूंद-बूंद को तरस गए हैं. आलम ये है कि स्थानीय लोग पीने के लिए कई किलोमीटर पैदल सफर तय कर पानी लाने को मजबूर हैं.

स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले 20 दिनों से पानी की समस्या हो रही है. पूरे वार्ड में कपड़े, बर्तन धोने तो दूर पीने का पानी भी उपल्ब्ध नहीं हो रहा है. उन्होंने बताया कि पहाड़ी इलाकों में पानी जैन इरिगेशन के माध्यम से पहुंचाया जा रहा है, जिससे क्षेत्र में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है.

स्थानीय लोगों ने बताया कि स्थानीय विधायक और आईपीएच विभाग को अपनी समस्या से अवगत करा दिया गया है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. उन्होंने बताया कि अगर आईपीएच विभाग द्वारा जल्द समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो आईपीएच बग्गी कार्यालय के घेराव के साथ-साथ लोकसभा चुनाव का भी बहिष्कार करेंगे.

पढ़ेंः 'कांग्रेस प्रत्याशियों के नामांकन में उमड़ी भीड़ देख BJP की उड़ी नींद, मानसिक संतुलन खो कर रहे गलत बयानबाजी'

पानी की बूंद-बूंद को तरस रहे ग्रामीण, पिछले 20 दिन से नहीं आया पानी

मंडी (नितेश सैनी) जिला मंडी के नगर परिषद नेरचौक के वार्ड नंबर-11 में पेयजल आपूर्ति पिछले 20 दिनों से ठप्प पड़े होने के कारण बूंद-बूंद को तरस रहें हैं। इस कारण पूरे वार्ड में पीने के पानी को लेकर हाहाकार मची हुई है। आलम यह है कि स्थानीय लोगों को & किलोमीटर चलकर पानी लाना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों द्वारा कई बार इस गंभीर समस्या के बारे में विभाग व प्रशासन को भी अवगत करवाया गया है,लेकिन प्रशासन व विभाग कुं ाकर्णी नींद सोया हुआ है। इस समस्या का आजदिन तक कोई समाधान नही हो पाया है। वार्ड नंबर-11 में रहने वाले सुरेश कुमार,सचिन चौधरी,साहिल चौधरी,विनोद कुमार,बृज लाल,शुभम,सौरभ,अनिल,मनोज,राज ने कहा कि पिछले 20 दिनों से उनके क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति ठप्प पड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि गर्मी बढऩे के कारण पानी की आवश्यकता भी बढ़ गई है,लेकिन पूरे वार्ड में पीने के लिए पानी ही उपलब्ध नहीं है। उन्होंने कहा कि पिछले 20 दिनों से कपड़े,बर्तन धोने को तो दूर पीने का पानी भी पूरे वार्ड में उपल्ब्ध नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक इंद्र सिंह गांधी व आईपीएच विभाग को इस समस्या को लेकर कई बार बताया जा चुका है,लेकिन भरोसा देने के अलावा अभी तक कोई कार्रवाई अमल में नही लाई गई है। स्थानीय निवासी सचिन चौधरी ने कहा कि क्षेत्र से पानी के स्त्रोतों से जैन इरिगेशन के माध्यम से पहाड़ी इलाकों में भेजा जा रहा है, जिससे क्षेत्र से पानी के लिए हाहाकार मचा है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि अगर जल्द ही उनकी समस्या का समाधान नहीं होता है तो आईपीएच बग्गी कार्यालय के घेराव के साथ-साथ लोकसभा चुनावों का भी बहिष्कार करेंगे।



ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.