मंडी: जिला मंडी के नगर परिषद नेरचौक के वार्ड नंबर-11 में पेयजल आपूर्ति पिछले 20 दिनों से ठप्प पड़ी हुई है, जिससे क्षेत्रीय लोग पानी की बूंद-बूंद को तरस गए हैं. आलम ये है कि स्थानीय लोग पीने के लिए कई किलोमीटर पैदल सफर तय कर पानी लाने को मजबूर हैं.
स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले 20 दिनों से पानी की समस्या हो रही है. पूरे वार्ड में कपड़े, बर्तन धोने तो दूर पीने का पानी भी उपल्ब्ध नहीं हो रहा है. उन्होंने बताया कि पहाड़ी इलाकों में पानी जैन इरिगेशन के माध्यम से पहुंचाया जा रहा है, जिससे क्षेत्र में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि स्थानीय विधायक और आईपीएच विभाग को अपनी समस्या से अवगत करा दिया गया है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. उन्होंने बताया कि अगर आईपीएच विभाग द्वारा जल्द समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो आईपीएच बग्गी कार्यालय के घेराव के साथ-साथ लोकसभा चुनाव का भी बहिष्कार करेंगे.