ETV Bharat / state

सावधान! पंडोह डैम में बढ़ रहा जलस्तर, बांध से छोड़ा गया पानी

जल स्तर बढ़ने से पंडोह डैम से देर रात पानी छोड़ा गया है. इस बारे में जानकारी देते हुए विद्युत एवं यांत्रिक मंडल बीबीएमबी पंडोह के वरिष्ठ कार्यकारी अभियंता ई राजेश हांडा बताया कि भीषण गर्मी के चलते पहाड़ों पर बर्फ तेजी से पिघल रही है. जिसके चलते नदी में पानी बढ़ने से पंडोह डैम के जलस्तर में अचानक से वृद्धि दर्ज की जा रही है, इसी कारण पंडोह डैम से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है. इसी तहर आने वाले समय में भी पंडोह से पानी छोड़ने का कार्य जारी रहेगा.

MANDI
फोटो
author img

By

Published : Jun 9, 2021, 5:39 PM IST

Updated : Jun 9, 2021, 7:21 PM IST

मंडी: तापमान में उछाल से हिमाचल में मौसम का मिजाज बदल गया है, जून के महीने में प्रदेश में झुलसाने वाली गर्मी का एहसास होने लगा है. वहीं, पहाड़ों पर बर्फ पिघलने से ब्यास नदी के जलस्तर में वृद्धि हो रही है. भीषण गर्मी के कारण जहां सूबे में कई जगह पारा 40 के ऊपर पहुंच गया है. मंडी जिले में पहाड़ों पर बर्फ पिघलने से ब्यास नदी के जलस्तर में वृद्धि हो गई है.

मंडी के पंडोह डैम से छोड़ा गया पानी

अचानक बीती रात ब्यास नदी पर बने पंडोह बांध में पानी का स्तर अधिकतम पर पहुंच गया, जिसे देखते हुए पंडोह डैम से बुधवार तड़के सुबह प्रबंधन ने नदी में पानी छोड़ दिया है. ब्यास नदी में पानी छोड़े जाने से मंडी शहर के आस-पास इलाकों में भी नदी का जलस्तर बढ़ गया है. बीबीएमबी पंडोह प्रबंधन ने डैम से नीचे वाले क्षेत्रों के लोगों से सचेत रहने की अपील की है ताकि किसी प्रकार के जान-माल का खतरा न हो.

पहाड़ों पर बर्फ पिघलने से डैम में बढ़ रहा है पानी का स्तर

इस बारे में जानकारी देते हुए विद्युत एवं यांत्रिक मंडल बीबीएमबी पंडोह के वरिष्ठ कार्यकारी अभियंता ई. राजेश हांडा बताया कि भीषण गर्मी के चलते पहाड़ों पर बर्फ तेजी से पिघल रही है. जिसके चलते नदी में पानी बढ़ने से पंडोह डैम के जलस्तर में अचानक से वृद्धि दर्ज की जा रही है, इसी कारण पंडोह डैम से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है. इसी तहर आने वाले समय में भी पंडोह से पानी छोड़ने का कार्य जारी रहेगा.

वीडियो.

वरिष्ठ कार्यकारी अभियंता राजेश हांडा ने दिए निर्देश

उन्होंने पंडोह से आगे ब्यास नदी के तट पर रहने वाले सभी लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. इसके साथ ही लोगों से नदी के किनारे न जाने, अपने मवेशियों को भी नदी से दूर रखने के निर्देश दिए हैं. इस बारे में सभी संबंधित जिला प्रशासन के अधिकारियों को भी लोगों को सचेत करने को कहा गया है.

ये भी पढ़ें- ऊना में एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान जारी, प्रतिदिन 1500 के करीब सैंपल जुटाने का लक्ष्य

मंडी: तापमान में उछाल से हिमाचल में मौसम का मिजाज बदल गया है, जून के महीने में प्रदेश में झुलसाने वाली गर्मी का एहसास होने लगा है. वहीं, पहाड़ों पर बर्फ पिघलने से ब्यास नदी के जलस्तर में वृद्धि हो रही है. भीषण गर्मी के कारण जहां सूबे में कई जगह पारा 40 के ऊपर पहुंच गया है. मंडी जिले में पहाड़ों पर बर्फ पिघलने से ब्यास नदी के जलस्तर में वृद्धि हो गई है.

मंडी के पंडोह डैम से छोड़ा गया पानी

अचानक बीती रात ब्यास नदी पर बने पंडोह बांध में पानी का स्तर अधिकतम पर पहुंच गया, जिसे देखते हुए पंडोह डैम से बुधवार तड़के सुबह प्रबंधन ने नदी में पानी छोड़ दिया है. ब्यास नदी में पानी छोड़े जाने से मंडी शहर के आस-पास इलाकों में भी नदी का जलस्तर बढ़ गया है. बीबीएमबी पंडोह प्रबंधन ने डैम से नीचे वाले क्षेत्रों के लोगों से सचेत रहने की अपील की है ताकि किसी प्रकार के जान-माल का खतरा न हो.

पहाड़ों पर बर्फ पिघलने से डैम में बढ़ रहा है पानी का स्तर

इस बारे में जानकारी देते हुए विद्युत एवं यांत्रिक मंडल बीबीएमबी पंडोह के वरिष्ठ कार्यकारी अभियंता ई. राजेश हांडा बताया कि भीषण गर्मी के चलते पहाड़ों पर बर्फ तेजी से पिघल रही है. जिसके चलते नदी में पानी बढ़ने से पंडोह डैम के जलस्तर में अचानक से वृद्धि दर्ज की जा रही है, इसी कारण पंडोह डैम से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है. इसी तहर आने वाले समय में भी पंडोह से पानी छोड़ने का कार्य जारी रहेगा.

वीडियो.

वरिष्ठ कार्यकारी अभियंता राजेश हांडा ने दिए निर्देश

उन्होंने पंडोह से आगे ब्यास नदी के तट पर रहने वाले सभी लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. इसके साथ ही लोगों से नदी के किनारे न जाने, अपने मवेशियों को भी नदी से दूर रखने के निर्देश दिए हैं. इस बारे में सभी संबंधित जिला प्रशासन के अधिकारियों को भी लोगों को सचेत करने को कहा गया है.

ये भी पढ़ें- ऊना में एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान जारी, प्रतिदिन 1500 के करीब सैंपल जुटाने का लक्ष्य

Last Updated : Jun 9, 2021, 7:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.