ETV Bharat / state

साल भर से बूंद-बूंद पानी को तरसा ये परिवार, अब तक खरीद चुका है 20 हजार का पानी

करसोग उपमंडल की बलिंडी पंचायत के परगा गांव में रहने वाले दिवाकर परिवार साल भर से जल की बूंद के लिए तरसा है. ऐसे में इस परिवार और लोगों को पानी खरीदकर अपनी प्यास बुझानी पड़ रही है. कई बार जल शक्ति विभाग के चुराग सब डिवीजन सहित सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत करने के बाद समस्या का हल नहीं हुआ है. दिवाकर का कहना है कि अगर समस्या का जल्द समाधान नहीं किया गया तो अब विभाग का घेराव किया जाएगा.

फोटो
फोटो
author img

By

Published : Feb 15, 2021, 3:28 PM IST

मंडी: प्रदेश सरकार भले की हर घर में नल और पानी देने का दावा कर रही हो, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और है. ऐसा मामला करसोग उपमंडल की बलिंडी पंचायत के परगा गांव में रहने वाले दिवाकर परिवार का सामने आया है. जहां कई घरों में पहले ही नल लगे हैं, लेकिन इसमें साल भर से जल की बूंद तक नहीं आई.

खरीद कर पीना पड़ रहा पानी

परगा गांव में पेयजल संकट के कारण लोगों को पानी खरीदकर अपनी प्यास बुझानी पड़ रही है. गांव में ही रहा दिवाकर का परिवार पानी के टैंकर पर 20 हजार रुपये खर्च कर चुका है. वेद प्रकाश के मुताबिक जल शक्ति विभाग में जेई, एसडीओ के अलावा स्थानीय विधायक को भी कई बार समस्या बताई गई, लेकिन सिवाए आश्वसन के कुछ हासिल नहीं हुआ.

यहां तक कि जल शक्ति विभाग के चुराग सब डिवीजन सहित सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत करने के बाद समस्या जस की तस है. उन्होंने विभाग से पानी के टैंकर लगाए जाने की भी मांग की है. ऐसे में थकहार कर अब दिवाकर के परिवार ने समस्या का जल्द हल न किए जाने पर जल शक्ति विभाग के अधिकारियों का घेराव करने का अल्टीमेटम दिया है.

नवनिर्मित टैंक की अभी तक नहीं की टेस्टिंग

परगा गांव में पेयजल संकट को दूर करने के लिए विभाग की ओर से स्टोरेज टैंक का भी निर्माण किया गया है. अगर इस टैंक में पानी डालकर गांव को सप्लाई दी जाती तो अब तक लोगों की समस्या का समाधान हो जाता. अभी तक इस टैंक की टेस्टिंग तक नहीं की गई है. ऐसे में सर्दियों के मौसम में पीने के पानी के लिए मारा-मारी मच गई है. गर्मियों में हालात और भी खराब होंगे.

'विभाग का करेंगे घेराव'

परगा गांव के दिवाकर का कहना है कि अगर समस्या का जल्द समाधान नहीं किया गया तो अब विभाग का घेराव किया जाएगा. उन्होंने जल शक्ति मंत्री से भी इस उचित कार्रवाई करने की मांग की है.

मार्च में टैंक से सप्लाई शुरू हो जाएगी

जल शक्ति विभाग चुराग सब डिवीजन के एसडीओ केएल चौहान का कहना है कि जल्द टैंक की टेस्टिंग की जाएगी. मार्च में टैंक से सप्लाई शुरू हो जाएगी. इससे क्षेत्र में पानी की किल्लत दूर होगी.

ये भी पढ़ेंः- सावधान! तेजी से फैल रहा साइबर अपराध, विभिन्न राज्यों में फैले ठगों के तार

मंडी: प्रदेश सरकार भले की हर घर में नल और पानी देने का दावा कर रही हो, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और है. ऐसा मामला करसोग उपमंडल की बलिंडी पंचायत के परगा गांव में रहने वाले दिवाकर परिवार का सामने आया है. जहां कई घरों में पहले ही नल लगे हैं, लेकिन इसमें साल भर से जल की बूंद तक नहीं आई.

खरीद कर पीना पड़ रहा पानी

परगा गांव में पेयजल संकट के कारण लोगों को पानी खरीदकर अपनी प्यास बुझानी पड़ रही है. गांव में ही रहा दिवाकर का परिवार पानी के टैंकर पर 20 हजार रुपये खर्च कर चुका है. वेद प्रकाश के मुताबिक जल शक्ति विभाग में जेई, एसडीओ के अलावा स्थानीय विधायक को भी कई बार समस्या बताई गई, लेकिन सिवाए आश्वसन के कुछ हासिल नहीं हुआ.

यहां तक कि जल शक्ति विभाग के चुराग सब डिवीजन सहित सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत करने के बाद समस्या जस की तस है. उन्होंने विभाग से पानी के टैंकर लगाए जाने की भी मांग की है. ऐसे में थकहार कर अब दिवाकर के परिवार ने समस्या का जल्द हल न किए जाने पर जल शक्ति विभाग के अधिकारियों का घेराव करने का अल्टीमेटम दिया है.

नवनिर्मित टैंक की अभी तक नहीं की टेस्टिंग

परगा गांव में पेयजल संकट को दूर करने के लिए विभाग की ओर से स्टोरेज टैंक का भी निर्माण किया गया है. अगर इस टैंक में पानी डालकर गांव को सप्लाई दी जाती तो अब तक लोगों की समस्या का समाधान हो जाता. अभी तक इस टैंक की टेस्टिंग तक नहीं की गई है. ऐसे में सर्दियों के मौसम में पीने के पानी के लिए मारा-मारी मच गई है. गर्मियों में हालात और भी खराब होंगे.

'विभाग का करेंगे घेराव'

परगा गांव के दिवाकर का कहना है कि अगर समस्या का जल्द समाधान नहीं किया गया तो अब विभाग का घेराव किया जाएगा. उन्होंने जल शक्ति मंत्री से भी इस उचित कार्रवाई करने की मांग की है.

मार्च में टैंक से सप्लाई शुरू हो जाएगी

जल शक्ति विभाग चुराग सब डिवीजन के एसडीओ केएल चौहान का कहना है कि जल्द टैंक की टेस्टिंग की जाएगी. मार्च में टैंक से सप्लाई शुरू हो जाएगी. इससे क्षेत्र में पानी की किल्लत दूर होगी.

ये भी पढ़ेंः- सावधान! तेजी से फैल रहा साइबर अपराध, विभिन्न राज्यों में फैले ठगों के तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.