सुंदरनगर: मंगलवार को मुख्य भोजपुर बाजार में एक सड़क हादसे में चांबी निवासी 50 वर्षीय महिला घायल हो गई. अस्पताल जाने के लिए 108 एंबुलेंस की मदद मांगी गई, लेकिन वहां नागरिक अस्पताल की एंबुलेंस 108 उपलब्ध नहीं होने पर उन्हें रती अस्पताल से एंबुलेंस भेजने का सुझाव दिया गया. स्थानीय लोग और घायल महिला के परिजन इसको लेकर आक्रोषित हो गए. उन्होंने मामले की शिकायत सीएम से कर दी. वहीं, निजी वाहन की मदद से इलाज के लिए अस्पताल से पहुंचाया गया.
निजी वाहन से पहुंचाया अस्पताल
जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम को चांबी निवासी मीना कुमारी (50) बाइक से फिसल कर भोजपुर बाजार में गिर गई. सुकेत व्यापार मंडल के संयोजक सुरेश कौशल ने 108 एंबुलेंस को फोन किया. 10 मिनट तक फोन को होल्ड रखने के बाद उन्हें मना किया गया. उन्हें एंबुलेंस रति हॉस्पिटल से मंगाने के लिए कहा गया. 108 कर्मी ने उनके पास मौजूद एंबुलेंस को कोविड के लिए रखने की बात कही.
इसके बाद सुकेत व्यापार मंडल ने महिला को निजी किसी गाड़ी में सिविल हॉस्पिटल पहुंचाया. स्वास्थ्य विभाग की इस व्यवस्था को लेकर सुकेत व्यापार मंडल ने सख्त कदम उठाने का निर्णय लिया. इस मामले को लेकर खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. अविनाश पवर ने बताया प्रदेश में कोविड-19 की सेवा के लिए अलग से 108 एंबुलेंस पहले ही तय की गई है.
ये भी पढ़ें :हिमाचल प्रदेश जिला सुशासन सूचकांक-2019 में मंडी ने हासिल किया दूसरा स्थान, CM करेंगे पुरस्कृत