मंडी: विश्व हिंदू परिषद के साथ विभिन्न संगठनों ने राम मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान के तहत मंडी शहर में जन जागरण रैली निकाली. इस रैली में विश्व हिन्दू परिषद, आरएसएस, भाजपा कार्यकर्ता मौजूद शामिल हुए.
विश्व हिंदू परिषद के प्रदेश अध्यक्ष लेखराज राणा ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. उन्होंने कहा कि विश्व हिंदू परिषद के साथ मिलकर कई संगठनों द्वारा राम मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह अभियान चलाया गया है. जिसके तहत पूरे देश में विश्व हिंदू परिषद ने 55 करोड़ लोगों तक पहुंचने का निर्णय लिया है.
13 लाख परिवारों को जोड़ने का लक्ष्य
वहीं, हिमाचल प्रदेश में भी 13 लाख परिवारों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. जिसके लिए पंचायत स्तर पर समितियों का निर्माण किया गया है. उन्होंने कहा कि बीस हजार कार्यकर्ता धन संग्रह समर्पण निधि अभियान के तहत इस अभियान में डटे हैं.
वहीं, विश्व हिंदू परिषद मंडी का कहना है कि राम मंदिर निर्माण को लेकर लोगों में भी काफी उत्साह देखा जा रहा है और लोग भी राम मंदिर निर्माण कार्य के लिए स्वेच्छा से आगे आ रहे हैं.
पढ़ें: सिराज: CM जयराम ने किया सिविल कोर्ट थुनाग का उद्घाटन, बार एसोसिएशन के लिए की 5 लाख की घोषणा