सुंदरनगर/मंडी: कोरोना संकट के बीच अस्पतालों में रक्त की कमी न हो इसलिए विश्व हिंदू परिषद शनिवार को विभिन संस्थाओ के साथ रक्तदान शिविर का आयोजन किया.
जानकारी के मुताबिक रक्तदान शिविर का आयोजन मिल रेड रिबन क्लब और रेडक्रॉस सोसायटी मंडी के सहयोग से सिविल अस्पताल में किया गया. रक्तदान शिविर में स्थानीय लोगों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया. इस दौरान 60 से ज्यादा लोगों ने रक्तदान किया.
इस मौके पर मुख्यअतिथि के रूप में सीएमओ मंडी डॉ. देवेंद्र शर्मा और विशिष्ट अतिथि के रूप में विश्व हिंदू परिषद के प्रांत अध्यक्ष लेखराज राणा मौजूद रहे.
इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद के प्रांत अध्यक्ष लेखराज राणा ने कहा कि सिविल अस्पताल में दुर्गा वाहिनी, मातृशक्ति, बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद ने एक मंच पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया. उन्होंने कहा कि रक्तदान शिविर का मुख्य उदेशय प्रदेश के अस्पतालों में रक्त की कमी को दूर करना है.
सीएमओ मंडी डॉ देवेंद्र शर्मा ने बताया कि कोरोना संकट के बीच लॉकडाउन के चलते प्रदेश के अस्पतालों में रक्त की कमी महसूस की गई. विभिन्न सामाजिक संस्थाओं का आगे आना सराहनीय कदम हैं. उन्होंने कहा कि सभी संस्थाओं की मदद ली जा रही. इस मौके पर उन्होंने सभी सामाजिक संस्थाओं का आभार व्यक्त किया.
ये भी पढ़ें : जनसंख्या विस्फोट किसी भी राष्ट्र के लिए गंभीर समस्या: डॉ. दिनेश ठाकुर