सुंदरनगरः देश में लगातार हो रही बेटियों के साथ दरिंदगी को लेकर देश की जनता में गुस्सा है और लोग सड़कों पर उतर कर लगातार बेटियों के इंसाफ की मांग कर रहे हैं. इसी इंसाफ को लेकर विश्व हिंदू परिषद हिमाचल प्रदेश भी बेटियों के इंसाफ के लिए आगे आया है.
हिमाचल प्रदेश के कोटखाई में वर्ष 2017 में घटित गुड़िया कांड में आज तक गुड़िया और उसका परिवार इंसाफ के लिए दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं. इसको लेकर विश्व हिंदू परिषद हिमाचल प्रदेश ने कड़ा रोष व्यक्त किया है. विश्व हिंदू परिषद ने गुड़िया प्रकरण में जल्द से जल्द असली गुनहगारों को पकड़ कर फांसी की सजा देने की अपील की है.
विश्व हिंदू परिषद हिमाचल प्रदेश अध्यक्ष लेखराज राणा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में घटित गुड़िया दुष्कर्म मामले में अभी भी गुड़िया न्याय के लिए तरस रही है. इसके बावजूद भी सख्त कानून का कोई भी प्रावधान नहीं है. राणा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के कोटखाई में वर्ष 2017 में हुए गुड़िया केस में आज तक असली अपराधी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं.
उन्होंने कहा कि गुड़िया और उसका परिवार आज भी इंसाफ के लिए दर-दर भटक रहा है. उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है कि गुड़िया के हत्यारों को जल्द से जल्द पकड़ कर फांसी की सजा दी जाएं, ताकि गुड़िया के परिवार को इंसाफ मिल सके.
ये भी पढ़ेंः सिरमौर में अब कमांड रूम से कसेगा अपराध पर शिकंजा, तीसरी आंख से हर जगह पर रहेगी पैनी नजर