ETV Bharat / state

वीरभद्र सिंह का PM पर तीखा हमला, कहा- मोदी ने आयरन हैंड से किया देश में काम - प्रजातंत्र

मंडी टूअर रद्द होने पर प्रियंका गांधी ने जहां अफसोस जताया. वहीं, अब वीरभद्र सिंह ने खेद जताते हुए कहा कि खराब मौसम के कारण प्रियंका गांधी सुंदरनगर नहीं पहुंच सकीं.

वीरभद्र सिंह
author img

By

Published : May 15, 2019, 2:58 AM IST

मंडी: प्रियंका गांधी का सुंदरनगर दौरा रद्द होने पर पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह ने कहा कि मौसम खराब होने की वजह से प्रियंका गांधी का हेलीकॉप्टर उतर नहीं पाया. जनता को जो निराशा हाथ लगी है, उसके लिए हमें खेद है.

पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह ने कहा कि जनता ने भारी संख्या में इकट्ठे होकर कांग्रेस के लिए अपना समर्थन दिया है जिसके लिए वे बधाई के पात्र हैं. इसके साथ ही पूर्व सीएम ने पीएम मोदी पर भी तीखा हमला बोला.

virbhadra singh
वीरभद्र सिंह

पीएम मोदी पर हमला करते हुए वीरभद्र सिंह ने कहा कि देश के लोग सत्ता में परिवर्तन चाहते हैं. ये सिर्फ हिमाचल की बात नहीं मोदी ने देश के अंदर आयरन हैंड से काम किया और प्रजातंत्र के अंदर किसी भी पीएम और सीएम को ऐसा करना शोभा नहीं देता. वहीं, वीरभद्र सिहं ने लोकसभा चुनाव में हिमाचल की चारों सीटों पर जीत कर केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनने की बात भी कही.

वीरभद्र सिंह

बता दें कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव और कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी का मंगलवार को मंडी संसदीय क्षेत्र के सुंदरनगर में भी दौरा प्रस्तावित था जोकि रद्द हो गया. उनके दौरा रद्द होने की वजह खराब मौसम रही है. सुंदरनगर में सोमवार देर रात से बारिश हो रही थी जिसके चलते प्रियंका गांधी का हेलीकॉप्टर सुंदरनगर में लैंड नहीं हो पाया. इससे प्रियंका का इंतजार कर रहे रैली में पहुंचे लोगों को निराशा हाथ लगी.

ये भी पढ़ें - मणिशंकर अय्यर ने मीडियाकर्मियों को दी भद्दी गाली, सवाल पूछने पर मारने के लिए बढ़ाया हाथ

मंडी: प्रियंका गांधी का सुंदरनगर दौरा रद्द होने पर पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह ने कहा कि मौसम खराब होने की वजह से प्रियंका गांधी का हेलीकॉप्टर उतर नहीं पाया. जनता को जो निराशा हाथ लगी है, उसके लिए हमें खेद है.

पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह ने कहा कि जनता ने भारी संख्या में इकट्ठे होकर कांग्रेस के लिए अपना समर्थन दिया है जिसके लिए वे बधाई के पात्र हैं. इसके साथ ही पूर्व सीएम ने पीएम मोदी पर भी तीखा हमला बोला.

virbhadra singh
वीरभद्र सिंह

पीएम मोदी पर हमला करते हुए वीरभद्र सिंह ने कहा कि देश के लोग सत्ता में परिवर्तन चाहते हैं. ये सिर्फ हिमाचल की बात नहीं मोदी ने देश के अंदर आयरन हैंड से काम किया और प्रजातंत्र के अंदर किसी भी पीएम और सीएम को ऐसा करना शोभा नहीं देता. वहीं, वीरभद्र सिहं ने लोकसभा चुनाव में हिमाचल की चारों सीटों पर जीत कर केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनने की बात भी कही.

वीरभद्र सिंह

बता दें कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव और कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी का मंगलवार को मंडी संसदीय क्षेत्र के सुंदरनगर में भी दौरा प्रस्तावित था जोकि रद्द हो गया. उनके दौरा रद्द होने की वजह खराब मौसम रही है. सुंदरनगर में सोमवार देर रात से बारिश हो रही थी जिसके चलते प्रियंका गांधी का हेलीकॉप्टर सुंदरनगर में लैंड नहीं हो पाया. इससे प्रियंका का इंतजार कर रहे रैली में पहुंचे लोगों को निराशा हाथ लगी.

ये भी पढ़ें - मणिशंकर अय्यर ने मीडियाकर्मियों को दी भद्दी गाली, सवाल पूछने पर मारने के लिए बढ़ाया हाथ

कांग्रेस को पूरे देश में जरूरत है जमीन तलाशने की 
जनता सब जानती है कि अग्निहोत्री कितने पानी में है: महेंद्र ठाकुर 

भाजपा नेता व मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री पर प्रहार करते हुए कहा है कि जयराम सरकार बहुमत के साथ पक्की नीवं पर खड़ी है इसलिए उसके नीचे से जमीन खिसकने का सवाल ही पैदा नहीं होता। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को तो अब पूरे देश में ही जमीन तलाशने की जरूरत है। महेंद्र ठाकुर ने कहा कि देश में मोदी लहर कांग्रेस को जड़ से उखाड़ फेंकेगी। उन्होंने कहा कि 2014 में कांग्रेस को देश भर में मात्र 44 सीटें मिली थी जबकि अबकि बार इतनी सीटें मिलनी भी संभव नहीं है। 

महेंद्र ठाकुर ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस पार्टी अपने न्यूनतम जनाधार पर सिमट जाएगी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों और कार्याें को इस पहाड़ी राज्य में लागू करके विकास की एक नई इबारत लिखनी शुरू की है। इससे पूर्व कांग्रेस सरकार ने राज्य में अपने संसाधन बढ़ाने की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया। तब फिजूलखर्ची अपने चरम पर थी। ऐशो-आराम से जिंदगी बिताने वाले कांग्रेसी मंत्रियों की प्राथमिकता में जनता की भलाई के काम कहीं नहीं थे। ये लोग एक खानदान के नाम पर लोगों को गुमराह करके वोट झटकने की तिकड़म करते थे। लेकिन नरेन्द्र मोदी की आंधी ने विधानसभा चुनाव में जनता को विकास की उम्मीद बंधाई और यहां भाजपा की सरकार बनी। 

उनका कहना है कि मुकेश अग्निहोत्री भ्रष्टाचार के मामलों में लम्बे समय से घिरते रहे हैं। ऊना और प्रदेश के अन्य हिस्सों में चिट्टा माफिया के साथ भी उनका नाम जोड़ा जाता है। उनके अपने चुनाव क्षेत्र में चिट्टा बड़ी व्यापक समस्या बन कर उभरा है। उन्होंने प्रश्न किया कि यदि चिट्टे के कारोबार को अग्निहोत्री का संरक्षण नहीं मिला था तो उनके क्षेत्र में उसने जडं़े कैसे जमाई? 

भाजपा नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की ईमानदारी और सुशासन पर कोई सवाल नहीं उठा सकता। मुकेश अग्निहोत्री बार-बार बयान देतें हैं कि यदि उन्होंने हमला बोला तो मुख्यमंत्री बर्दाश्त नहीं कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि ऐसे स्तरहीन बयान जारी करने से पहले अग्निहोत्री को अपने गिरेबान में झांक लेना चाहिए। भाजपा और उसके मुख्यमंत्री राजनीति के ऊंचे स्तर में विश्वास रखते हैं। इसलिए वे अग्निहोत्री के लिए भी घटिया शब्दों का इस्तेमाल नहीं कर सकते। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि भाजपा को जवाब देना नहीं आता। 

उन्होंने कहा कि अग्निहोत्री कांग्रेस पार्टी में अलग-थलग पड़ने के डर से मुख्यमंत्री के खिलाफ बयान दाग कर बयान-वीर बन रहे हैं। लेकिन जनता सब जानती है कि अग्निहोत्री खुद कितने पानी में हैं। उन्होंने अग्निहोत्री को सलाह दी कि वे हरोली क्षेत्र में अपने ढहते खंडहरों को बचाए रखने पर ध्यान लगाएं। मुख्यमंत्री पर उंगली उठाना उन्हें भारी पड़ सकता है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.