मंडी: पुरानी मंडी में सोमवार शाम को युवकों की लड़ाई का एक वीडियो वायरल हो (viral video of Youth Fight in Mandi ) रहा है. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि दो युवक आपस में लड़ रहे हैं, जकबि अन्य घायल होने के बाद सड़क पर पड़े हुए हैं. जानकारी के अनुसार सोमवार शाम के समय पुरानी मंडी में शराब के ठेके के बिल्कुल सामने 4 युवक किसी बात को लेकर आपस में भिड़ गए. इस दौरान युवकों में खूब लात घूंसे चले और युवक लहूलुहान हो गए. मामले का पता लगते ही शहरी पुलिस चौकी की टीम भी मौके पर पहुंची और युवकों को हिरासत (Youth Fight in Mandi) में लिया.
इनमें तीन युवक मंडी शहर व एक उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. इनकी पहचान पंकज गौतम, पुत्र गीता राम, निवासी- पुरानी मंडी, उम्र 31 बर्ष, प्रवीण कुमार, पुत्र गुलाब सिहं, निवासी-जेल रोड मंडी, तरूण ठाकुर, पुत्र योगेन्द्र पाल, निवासी- अप्पर भ्यूली, तहसील सदर जिला मंडी और मृत्युजय रोहिला, पुत्र पवन कुमार, निवासी- गाजियावाद उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है. चारों युवकों का जोनल अस्पताल मंडी में मेडिकल करवाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि इस लड़ाई में एक युवक को गंभीर चोटें (Old Mandi viral video) आई हैं.
वहीं, जब इस बारे में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर चंद्र से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल को लेकर युवकों में झगड़ा हो गया था. पुलिस पूछताछ में चारों ने बताया कि पंकज गौतम की मोटरसाइकिल को उधार पर चलाने के लिए प्रवीण ले गया था. बाइक इस्तेमाल करने के दौरान उस पर कुछ स्क्रैच आ गए थे और प्रवीण ने इसके पैसे देने से इंकार कर दिया था. जिसके बाद इनकी आपस में बहस हो गई और सभी आपस में भिड़ गए. उन्होंने कहा कि आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.
ये भी पढ़ें: गुना माता ट्रेक की ट्रेकिंग पर निकला अमेरिकी पर्यटक लापता, डॉग स्क्वायड और ड्रोन की मदद से तलाश जारी