ETV Bharat / state

टिकट मांगने पर आग बबूला हुआ बस कंडक्टर, यात्री ने वीडियो बनाकर किया वायरल

यात्री के टिकट मांगने पर बस कंडक्टर से हुई बहस. बहस करते हुए बस कंडक्टर ने बोला RTO से कर दो शिकायत नहीं दूंगा टिकट. सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो हुआ वायरल.

author img

By

Published : Sep 14, 2019, 2:46 PM IST

डिजाइन फोटो

मंडी: हिमाचल प्रदेश में लापरवाह वाहन चालकों की वजह से आज तक सैकड़ों हादसे पेश आ चुके हैं. हादसों में ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाने से कई लोग मौत का ग्रास बन चुके हैं. इसका एक उदाहरण मंडी जिला में देखने को मिला, जहां मंडी से सुंदरनगर रूट पर एक निजी बस कंडक्टर के यात्री द्वारा टिकट मांगने पर बहस हो गई.

वायरल वीडियो

बहस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में यात्री के टिकट मांगने पर बस कंडक्टर रोभ झाड़ते हुए कहा रहा है कि इस रूट पर कोई भी निजी बस का कंडक्टर टिकट नहीं देता. बस कंडक्टर की जिस यात्री से बहस हुई उसकी पहचान टेक चंद निवासी बल्ह के तौर पर हुई है.

टेक चंद, शिकायतकर्ता

यात्री मंडी से नेरचौक जा रहा था. बता दें कि परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने निजी बस चालकों और परिचालकों को वर्दी के साथ-साथ सवारियों को टिकट मुहैया करवाने के लिए निर्देश दिए थे, लेकिन निजी बस चालक इन आदेशों की अवहेलना कर रहे हैं. ऐसे में टेक चंद ने परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर से ऐसे निजी बस चालकों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.

मंडी: हिमाचल प्रदेश में लापरवाह वाहन चालकों की वजह से आज तक सैकड़ों हादसे पेश आ चुके हैं. हादसों में ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाने से कई लोग मौत का ग्रास बन चुके हैं. इसका एक उदाहरण मंडी जिला में देखने को मिला, जहां मंडी से सुंदरनगर रूट पर एक निजी बस कंडक्टर के यात्री द्वारा टिकट मांगने पर बहस हो गई.

वायरल वीडियो

बहस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में यात्री के टिकट मांगने पर बस कंडक्टर रोभ झाड़ते हुए कहा रहा है कि इस रूट पर कोई भी निजी बस का कंडक्टर टिकट नहीं देता. बस कंडक्टर की जिस यात्री से बहस हुई उसकी पहचान टेक चंद निवासी बल्ह के तौर पर हुई है.

टेक चंद, शिकायतकर्ता

यात्री मंडी से नेरचौक जा रहा था. बता दें कि परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने निजी बस चालकों और परिचालकों को वर्दी के साथ-साथ सवारियों को टिकट मुहैया करवाने के लिए निर्देश दिए थे, लेकिन निजी बस चालक इन आदेशों की अवहेलना कर रहे हैं. ऐसे में टेक चंद ने परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर से ऐसे निजी बस चालकों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.

Intro:मंडी सुंदरनगर रुट पर निजी बस चालक उड़ा रहे ट्रैफिक नियमो की धज्जियां,
चालक-परिचालकों के पास न वर्दी न यात्रियों के लिए टिकट,
टिकट मागने पर आग बबूला हुआ निजी बस का परिचालक,
यात्री ने अपने साथ हुई बदसलूकी का वीडियो मोबाइल कैमरा में किया कैद
यात्री ने सरकार और परिवहन मंत्री से की मांग, ऐसे परिचालकों पर की जाये कड़ी कार्यवाही।Body:एकर : हिमाचल प्रदेश में लापरवाह वाहन चालको की बजह से आज तक सैकड़ो हादसे पेश आ चुके है जिस में अभी तक सैकड़ो लोग मौत ग्रास बन चुके है लेकिन फिर भी प्रदेश में ट्रैफिक नियमो की लगातार धज्जियां उड़ाई जा रही है।ताजा उदाहरण हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला में देखने को मिला है जहा पर मंडी से सुंदरनगर रूट पर चलने वाली एक निजी बस का परिचालक यात्री द्वारा टिकट मांगने पर रोभ झाड़ता हुआ दिखाई दिया। जिसे यात्री ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। लेकिन जब वायरल हो रहे वीडियो की भनक ईटीवी भारत को पता चली तो हम ने बस में सवार यात्री को ढूढ़ने का प्रयास किया तो पता चला की बस में सवार व्यक्ति मंडी के बल्ह के गुरुकोठा का रहने वाला है।

मीडिया के साथ आपविति सुनाते हुए यात्री टेक चंद निवासी बल्ह गुरुकोठा ने बताया की जब वें निजी बस पकर सवार हो कर मंडी से नेरचौक जा रहा था तो बस के परिचालक को किराया दिया और उस से टिकट की मांग की लेकिन उक्त परिचालक से टिकट मांगते वह आग बबूला हो गया इसी तरह साथ बैठे एक अन्य व्यक्ति ने भी टिकट की मांग कर लेकिम परिचालक उस पर भी भड़क उठा। जिस का वीडियो मेने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया।उन्होंने कहा की सुनने में आता था की  सुंदरनगर-मंडी रूट पर चलने वाले निजी बसों और उनके परिचालकों द्वारा बस यात्रियों के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है लेकिन आज आँखो के सामने पूरा घटना क्रम देख लिया। उक्त परिचालक वीडियो में बड़े आत्मविश्वास के साथ कह रहा है कोई भी बस चालक टिकट नहीं देता और न ही वर्दी पहनता है इस की शिकायत आप RTO कार्यालय मंडी में कंप्लेंट करे।

उन्होंने कहा की परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने निजी बस चालको और परिचालकों को वर्दी के साथ-साथ सवारियों को टिकट मुहैया करवाने के लिए निर्देश दिए थे लेकिन निजी बस चालको द्वारा इन आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। उन्होंने कहा की सरकार द्वारा दिए गए आदेशों की जमीनी स्तर पर निजी बस चालक व  अधिकारी अमल में नहीं ला रहे और बस मालिक यात्रियों पर तानाशाही दिखा रहे है।

उन्होंने प्रदेश सरकार और परिवहन मंत्री गोंविंद सिंह ठाकुर से मांग कि है कि ऐसे निजी बस चालकों पर कड़ी कार्यवाही की जाये ताकि यात्रियों पर सफर करते समय परिचालकों की बदसलूकी का सामना न करना पड़े।Conclusion:बाइट : बस यात्री टेक चंद निवासी बल्ह गुरुकोठा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.