करसोग: प्रशासन का अक्टूबर महीने में ग्राम सभा की बैठकें आयोजित करने का निर्णय पिट गया गया है. इसका बड़ा कारण इन दिनों गांवों में फसल और घास कटाई का चल रहा कार्य है.
जिला प्रशासन ने लोगों की व्यस्तता को देखे बिना ही अक्टूबर महीने में चार चरणों की ग्राम सभा बैठकों का ऐलान तो कर दिया, लेकिन जब इसका रिजल्ट सामने आया तो करसोग ब्लॉक की तीन चरणों में आयोजित हुई ग्राम सभा की बैठकों में कहीं भी कोरम पूरा नहीं हुआ.
करसोग में इस माह 20 अक्टूबर को तीसरे चरण में 14 पंचायतों में ग्राम सभा की बैठकें हुई. बीडीओ ऑफिस को प्राप्त हुई रिपोर्ट के मुताबिक किसी भी पंचायत में कोरम पूरा नहीं हुआ है. अब इसी महीने में 27 अक्टूबर को चौथे चरण में 14 पंचायतों में आखिरी ग्राम सभा की बैठक होगी. इसके लिए प्रशासन ने पहले ही घर-घर जा कर लोगों को सूचित करने के निर्देश जारी कर दिए हैं.
बीडीओ करसोग राजेंद्र सिंह तेजटा का कहना है कि तीसरे चरण में किसी भी पंचायत में ग्राम सभा की बैठक में कोरम पूरा नहीं हुआ. इस कारण सभी पंचायतों में बैठकें स्थगित की गई हैं. उनका कहना है कि इससे पहले की दो बैठकों में भी कोरम पूरा नहीं हुआ था. अब बाकी बची 14 पंचायतों में 27 अक्टूबर को ग्राम सभा होगी.