ETV Bharat / state

यहां लोग घास और फसल कटाई में व्यस्त, प्रशासन ने रख दी ग्राम सभा की बैठकें - himachal news

करसोग में प्रशासन का अक्टूबर महीने में ग्राम सभा की बैठकें आयोजित करने का निर्णय पिट गया गया है. इसका बड़ा कारण इन दिनों गांवों में फसल और घास कटाई का चल रहा कार्य है.

घास काटती महिलाएं
author img

By

Published : Oct 24, 2019, 11:25 PM IST

करसोग: प्रशासन का अक्टूबर महीने में ग्राम सभा की बैठकें आयोजित करने का निर्णय पिट गया गया है. इसका बड़ा कारण इन दिनों गांवों में फसल और घास कटाई का चल रहा कार्य है.

वीडियो

जिला प्रशासन ने लोगों की व्यस्तता को देखे बिना ही अक्टूबर महीने में चार चरणों की ग्राम सभा बैठकों का ऐलान तो कर दिया, लेकिन जब इसका रिजल्ट सामने आया तो करसोग ब्लॉक की तीन चरणों में आयोजित हुई ग्राम सभा की बैठकों में कहीं भी कोरम पूरा नहीं हुआ.

करसोग में इस माह 20 अक्टूबर को तीसरे चरण में 14 पंचायतों में ग्राम सभा की बैठकें हुई. बीडीओ ऑफिस को प्राप्त हुई रिपोर्ट के मुताबिक किसी भी पंचायत में कोरम पूरा नहीं हुआ है. अब इसी महीने में 27 अक्टूबर को चौथे चरण में 14 पंचायतों में आखिरी ग्राम सभा की बैठक होगी. इसके लिए प्रशासन ने पहले ही घर-घर जा कर लोगों को सूचित करने के निर्देश जारी कर दिए हैं.

बीडीओ करसोग राजेंद्र सिंह तेजटा का कहना है कि तीसरे चरण में किसी भी पंचायत में ग्राम सभा की बैठक में कोरम पूरा नहीं हुआ. इस कारण सभी पंचायतों में बैठकें स्थगित की गई हैं. उनका कहना है कि इससे पहले की दो बैठकों में भी कोरम पूरा नहीं हुआ था. अब बाकी बची 14 पंचायतों में 27 अक्टूबर को ग्राम सभा होगी.

करसोग: प्रशासन का अक्टूबर महीने में ग्राम सभा की बैठकें आयोजित करने का निर्णय पिट गया गया है. इसका बड़ा कारण इन दिनों गांवों में फसल और घास कटाई का चल रहा कार्य है.

वीडियो

जिला प्रशासन ने लोगों की व्यस्तता को देखे बिना ही अक्टूबर महीने में चार चरणों की ग्राम सभा बैठकों का ऐलान तो कर दिया, लेकिन जब इसका रिजल्ट सामने आया तो करसोग ब्लॉक की तीन चरणों में आयोजित हुई ग्राम सभा की बैठकों में कहीं भी कोरम पूरा नहीं हुआ.

करसोग में इस माह 20 अक्टूबर को तीसरे चरण में 14 पंचायतों में ग्राम सभा की बैठकें हुई. बीडीओ ऑफिस को प्राप्त हुई रिपोर्ट के मुताबिक किसी भी पंचायत में कोरम पूरा नहीं हुआ है. अब इसी महीने में 27 अक्टूबर को चौथे चरण में 14 पंचायतों में आखिरी ग्राम सभा की बैठक होगी. इसके लिए प्रशासन ने पहले ही घर-घर जा कर लोगों को सूचित करने के निर्देश जारी कर दिए हैं.

बीडीओ करसोग राजेंद्र सिंह तेजटा का कहना है कि तीसरे चरण में किसी भी पंचायत में ग्राम सभा की बैठक में कोरम पूरा नहीं हुआ. इस कारण सभी पंचायतों में बैठकें स्थगित की गई हैं. उनका कहना है कि इससे पहले की दो बैठकों में भी कोरम पूरा नहीं हुआ था. अब बाकी बची 14 पंचायतों में 27 अक्टूबर को ग्राम सभा होगी.

Intro:इस महीने अब तक 40 पंचायतों में हो चुकी हैं बैठकें, चौथे चरण में 27 अक्टूबर को भी होगी ग्राम सभाBody:यहां लोग घास और फसल कटाई में व्यस्त, प्रशासन ने रख दी ग्राम सभा की बैठकें, अब कहीं भी पूरा नहीं हो रहा कोरम

करसोग
प्रशासन का अक्टूबर महीने में ग्राम सभा की बैठकें आयोजित करने का निर्णय पिट गया गया है। इसका बड़ा कारण इन दिनों गांवों में फसल और घास कटाई का चल रहा कार्य है। जिला प्रशासन ने लोगों की व्यस्तता को देखे बिना ही अक्टूबर महीने में चार चरणों ग्राम सभा की बैठकों का ऐलान तो कर दिया, लेकिन जब इसका रिजल्ट सामने आया तो करसोग ब्लॉक की 3 चरणों में आयोजित हुई ग्राम सभा की बैठकों में कहीं भी कोरम पूरा नहीं हुआ । करसोग में इस माह 20 अक्टूबर को तीसरे चरण में 14 पंचायतों में ग्राम सभा की बैठकें हुई। बीडीओ ऑफिस को प्राप्त हुई रिपोर्ट के मुताबिक किसी भी पंचायत में कोरम पूरा नहीं हुआ है। अब इसी महीने में 27 अक्टूबर को चौथे चरण में 14 पंचायतों में आखिरी ग्राम सभा की बैठकें होंगी। इसके लिए प्रशासन ने पहले ही घर घर जा कर लोगों को सूचित करने के निर्देश जारी कर दिए हैं।

तीन चरणों में 40 पंचायतों में हो चुकी है बैठकें:
करसोग में इस महीने तीन चरणों में 40 पंचायतों में ग्राम सभा की बैठकें हो चुकी है, लेकिन फील्ड से प्राप्त हुई रिपोर्ट के मुताबिक किसी भी बैठक में कोरम पूरा नहीं हुआ है। जिला प्रशासन ने करसोग की सभी 54 पंचायतों में ग्राम सभा की बैठकें आयोजित करने के लिए इस महीने की 6, 13, 20 और 27 अक्टूबर का दिन निर्धारित किया था। इसकी अधिसूचना ग्राम सभा की बैठकें होने से 1 सप्ताह पूर्व जारी की गई थी।


तीसरे चरण की बैठकों में ये रही स्थिति:
तीसरे चरण में 20 अक्टूबर को 14 पंचायतों में ग्राम सभा की बैठकें हुई। इसमें कैलोधार, सानना, मनोला नराश, मैहरन, मशोग, मतेहल, खादरा, नांज, पांगणा, सराहन, सरतयोला, तत्तापानी, थली व पोखी में एक ही दिन बैठकें तय की गई थी, लेकिन किसी भी पंचायत में कोरम पूरा नहीं हुआ। जिस कारण इन सभी पंचायतों में बैठक स्थगित की गई। कई पंचायतों में तो लोगों की उपस्थिति दहाई के आंकड़ें तक भी नहीं पहुंच पाई। इसमें पोखी पंचायत में लोगों की सबसे कम उपस्थिति दर्ज की गई। इस पंचायत में कुल परिवारों की संख्या 483 है, लेकिन ग्राम सभा की बैठक में यहां केवल 5 लोग ही पहुंचे। इसी तरह मशोग पंचायत में 6 सदस्यों ने बैठक में हिस्सा लिया। इस पंचायत में परिवारों की संख्या 426 है। इसके अतिरिक्त मैहरन पंचायत में 340 परिवारों में से सिर्फ 8 सदस्य ही बैठक में शामिल हुए।

कोरम पूरा न होने से बैठक स्थगित: बीडीओ
बीडीओ करसोग राजेंद्र सिंह तेजटा का कहना है कि तीसरे चरण में किसी भी पंचायत में ग्राम सभा की बैठक में कोरम पूरा नहीं हुआ। इस कारण सभी पंचायतों में बैठक स्थगित की गई हैं। उनका कहना है कि इससे पहले की दो बैठकों में भी कोरम पूर्ण नहीं हुआ था। अब बाकी बची 14 पंचायतों में 27 अक्टूबर की ग्राम सभा होगी।Conclusion:बीडीओ करसोग राजेंद्र सिंह तेजटा का कहना है कि तीसरे चरण में किसी भी पंचायत में ग्राम सभा की बैठक में कोरम पूरा नहीं हुआ। इस कारण सभी पंचायतों में बैठक स्थगित की गई हैं। उनका कहना है कि इससे पहले की दो बैठकों में भी कोरम पूर्ण नहीं हुआ था। अब बाकी बची 14 पंचायतों में 27 अक्टूबर की ग्राम सभा होगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.