सुंदरनगर/मंडी: उपमंडल सुंदरनगर के ग्राम पंचायत भौर के हलेल गांव में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी जिला शाखा मंडी के सर्व अमरजीत सिंह और अन्य सर्वो ने घर-घर जाकर लोगों को नशे के प्रति जागरूक किया. उन्होंने लोगों से जिला मंडी को नशा मुक्त बनाने में अपना पूर्ण सहयोग देने की अपील की. लोगों से आग्रह किया कि अपने नवयुवक बच्चों को इस नशे की लत से दूर रखें.
नशे का व्यापार करने वाले की दे सूचना
सर्व समन्वयक अमरजीत सिंह ने लोगों से अपील की कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार का नशा किसी से ना लें और अधिक से अधिक मात्रा में अपने मताधिकार का प्रयोग करें. अगर आपको कोई प्रत्याशी या व्यक्ति नशा खाने पीने की चीजें देता है तो उसकी सूचना 100 नंबर पर दे.अगर आपके इर्द-गिर्द कोई नशे का व्यापार करता है तो उसकी सूचना भी तुरंत दें, ताकि जिला मंडी को नशा मुक्त बनाने में सफल हो सके.
आप को बताते चले की प्रदेश सरकार और मंडी जिला प्रशासन जिला को नशा मुक्त बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है और धीरे-धीरे इसमें कामयाबी भी हासिल होती हुई नजर आ रही है.
ये भी पढ़ेंः- अब हिमाचल की बेटी ने गाया मलयाली गाना, 'कोटुम नियान केटिला' गाकर मचाई धूम