सुंदरनगर: देश प्रदेश में जैसे-जैसे लॉकडाउन खुलता जा रहा है, वैसे ही अब बदमाश भी अपने पुराने कामों को अंजाम देते नजर आ रहे हैं. मंडी जिला के उपमंडल सुंदरनगर ग्राम पंचायत रोहांडा के गांव कुफरीधार में ऐसा ही वाक्या देखने को मिला.
कुफरीधार निवासी गुरविंदर कुमार हर रोज की तरह अपनी बाइक नंबर एचपी-31ए-7260 को घर के सामने खड़ी कर घर चला गया और चोरों ने अंधेरे का फायदा उठा बाइक का लॉक तोड़कर उसे उठा ले गए और लगभग आधा किलोमीटर ले जाने के बाद उस बाइक को एक गहरे नाले में फेंक दिया.
सवेरे जब सड़क से जा रहे लोगों ने उस बाइक को देखा तो फिर फोन के माध्यम से गुरविंदर को सूचित किया, फिर स्थानीय लोगों की मदद से उस बाइक को निकाला गया. बाइक का काफी नुकसान हुआ है.
क्षेत्र में हो रही ऐसी वारदातों से लोगों में एक डर का माहौल पैदा हो गया है, इस पर प्रधान ग्राम पंचायत रोहांडा प्रकाश चंद का कहना है कि इलाके में ऐसी घटना कम हो हम प्रशासन से खासकर पुलिस विभाग से आग्रह करते हैं कि अपने इलाके में थोड़ी गश्त को बढ़ाया जाए, इस के लिए पंचायत व स्थानीय लोग भी पूरा सहयोग देंगे.
पढ़ें: ओलावृष्टि से सेब बागवानों को करोड़ों का नुकसान, बगीचों में पसरा सन्नाटा