सुंदरनगर/मंडीः पालमपुर कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एचके चौधरी बुधवार को उपमंडल सुंदरनगर के कृषि विज्ञान केंद्र के दौरे पर पहुंचे. इस दौरान प्रो. एचके चौधरी ने कहा कि कृषि को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश में एग्रीकल्चर पार्क बनाए जाएंगे. नई शिक्षा नीति के तहत इस योजना पर जल्द काम शुरू होगा.
उन्होंने कहा कि किसानों के उत्पादों का उन्हें पूरा लाभ मिले और फसल अधिक होने पर वह खराब न हो, इस पर कार्य किया जा रहा है. इसके तहत प्रदेश में प्रोसेसिंग और मार्केटिंग सेंटर खोलने के साथ अन्य व्यवस्थाएं भी की जाएंगी.
प्रदेश सरकार के निर्देशों के तहत इसमें कृषि विश्वविद्यालय द्वारा निजी कंपनियों का सहयोग भी लिया जाएगा. भरपूर खेती पर विपणन की समस्या प्रदेश के किसानों को होती रहती है. अपना गृह जिला होने के नाते उन्हें मंडी जिला में इस समस्या को नजदीक से देखा है.
सबसे बड़ी समस्या कि किसान अपना उत्पाद कहां बेचें कि उन्हें इसका उचित दाम मिल सके. कृषि विज्ञान केंद्र में जिला भर से पहुंचे किसानों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जल्द ही पालमपुर विश्वविद्यालय में एक बड़े स्तर की बैठक आयोजित की जाएगी. बैठक में प्रदेश भर से अपने जिलों का प्रतिनिधित्व करने वाले किसानों को आमंत्रित किया जाएगा.
इसमें कृषि और किसानों को फसल होने या अधिक होने और खराब होने पर क्या करना चाहिए और इसके बचाव के तरीकों के साथ विभिन्न मुद्दों पर बात की जाएगी. बैठक में किसानों ने उन्हें होने वाली समस्याओं और उसके समाधान को लेकर खूब सवाल किए. बैठक में मौजूद युवा किसानों ने भी कुलपति से भविष्य में खेती के लिए होने वाले नए प्रयोगों और कृषि से संबंधित बातों पर चर्चा की.
ये भी पढ़ें- आग लगने से अढ़ाई मंजिला मकान जलकर राख, परिवार हुआ बेघर
ये भी पढ़ें- नियमों को ताक पर रखकर प्रदेश में किया जा रहा नई पंचायतों का गठन: विनोद सुल्तानपुरी