सुंदरनगर/मंडी: जिला के उपमंडल सुंदरनगर तहत धवाल क्षेत्र के बाड़ी गांव में एक गाय का इलाज कर वापस आ रहे वेटनरी फार्मासिस्ट को एक शराबी ने बुरी तरह से वेटनरी फार्मासिस्ट पीट डाला. शराबी ने फार्मासिस्ट को जान से मारने की धमकी भी दी. पुलिस ने वेटनरी फार्मासिस्ट की शिकायत पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
पुलिस को दी शिकायत में धवाल और बटवाड़ा में बतौर वेटनरी फार्मासिस्ट तैनात मनोहर लाल ने बताया कि वह बाड़ी गांव के नंदलाल के घर बीमार चल रही उसकी गाय को इंजेक्शन लगाने गया था. शाम करीब साढ़े सात बजे काम करके वह वापस धवाल पहुंचे तो, उसी समय शराब के नशे में धवाल गांव के ही रामलाल ने उनका रास्ता रोक गालियां देना शुरू कर दिया.
जान से मारने की दी धमकी
शिकायतकर्ता मनोहर लाल ने कहा कि जब उन्होंने इसका विरोध किया तो, रामलाल ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी और जान से मारने की धमकी दी. वहीं, पुलिस ने पीड़ित वेटनरी फार्मासिस्ट की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
थाना प्रभारी कमलकांत ने बताया कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. उन्होंने कहा की आरोपी को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.
पढ़ें: HIHT पर निजी शिक्षण संस्थान नियामक आयोग की बड़ी कार्रवाई, लगाया 7 लाख का जुर्माना
पढ़ें: भर्ती गड़बड़ी मामले में एनआईटी हमीरपुर के दो पूर्व अधिकारियों समेत 22 फैकल्टी को नोटिस