ETV Bharat / state

उत्तरकाशी टनल रेस्क्यू ऑपरेशन सफल, विशाल की सकुशल वापसी को लेकर परिजनों के चेहरे खिले - Vishal family demands from Sukhu government

Uttarkashi Tunnel Rescue Operation: उत्तरकाशी टनल रेस्क्यू ऑपरेशन सफल हो गया. अब टनल में फंसे मजदूरों को निकाला जा रहा है. ऐसे में मंडी के विशाल के परिजनों के भी चेहरे खिल गए. बता दें कि उत्तरकाशी सिल्क्यारा टनल में 41 मजदूरों के साथ मंडी के विशाल भी पिछले 17 दिनों से फंसा था. जिसे अब अंदर फंसे मजदूरों के साथ बाहर निकाला जा रहा है. पढ़िए पूरी खबर...

Etv Bharat
विशाल की सकुशल वापसी को लेकर परिजनों के चेहरे खिले
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 28, 2023, 7:50 PM IST

Updated : Nov 28, 2023, 9:24 PM IST

विशाल की सकुशल वापसी को लेकर परिजनों के चेहरे खिले

मंडी: 17 दिन पहले उत्तराखंड की उत्तरकाशी में निर्माणाधीन टनल में मलबा गिरने से 41 मजदूर अंदर सुरंग में फंस गए थे. जिसके बाद उन्हें बाहर निकालने के लिए नॉन स्टॉप रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ, जिसमें देश-विदेश के एक्सपर्ट, सेना, एनडीआरएफ और रैट माइनर्स सभी दिन रात जुट रहे. जिसका नतीजा है कि आज 17वें दिन शाम ढलते-ढलते इस रेस्क्यू ऑपरेशन को पूरा कर लिया गया है. अब एक-एक करके मजदूरों को बाहर निकाला जा रहा है. वहीं, इन श्रमिकों में हिमाचल के मंडी जिले का विशाल भी है. जैसे ही आज सुबह विशाल के घरवालों को पता चला कि रैट माइनर्स ने मजदूरों तक पहुंचने का रास्ता बना लिया है, वैसे ही उनकी उम्मीद बढ़ गई और चेहरे पर मुस्कान लौटने लगी.

उत्तराखंड के सिल्क्यारा टनल में फंसे 41 मजदूरों को निकालने का रास्ता साफ हो गया. टनल में फंसे इन मजदूरों को एक-एक करके बाहर निकाला जा रहा है. टनल के अंदर एंबुलेंस भेजी गई है. इन मजदूरों में हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला का 21 वर्षीय विशाल भी शामिल है. विशाल बल्ह उपमंडल के तहत पड़ने वाले बंगोट गांव का निवासी है. विशाल के टनल के बाहर आने की खबर से विशाल की माता उर्मिला देवी व दादी ने राहत की सांस ली है.

विशाल की बाहर निकलने की संभावना पर बल्ह के विधायक इंद्र सिंह गांधी उनके घर बंगोट पहुंचे. उन्होंने विशाल की मां और परिजनों का मुंह मीठा करवाया. इस मौके पर विशाल की दादी ने विधायक के सामने अपने पोते के लिए सरकारी नौकरी की मांग रखी. विशाल की दादी ने विधायक से कहा कि वे अब कभी भी अपने बच्चों को टनल निर्माण कार्य पर नहीं भेजेगी. उन्होंने विधायक के माध्यम से सरकार से अपने बच्चों के लिए यहीं पर नौकरी की गुहार लगाई.

विधायक इंद्र सिंह गांधी ने कहा उत्तराखंड सरकार और केंद्र सरकार के संयुक्त प्रयासों से आज 41 मजदूर सुरक्षित बाहर निकलने वाले हैं. उन्होंने इसके लिए दोनों सरकारों का आभार जताया और उन्हें बधाई दी. साथ ही उन्होंने परिवार को भी इस बात को लेकर बधाई दी कि उन्होंने 17 दिनों तक साहस बनाए रखा और बेटे की सलामती की दुआएं करते रहे. विधायक ने भी बच्चों को सरकारी नौकरी देने की मांग का समर्थन किया और हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार से इस दिशा में कदम उठाने की अपील की है. इस मौके पर उन्होंने परिवार को अपनी तरफ से राहत राशि भी प्रदान की.

ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी रेस्क्यू साइट पर मलबे से पार हुआ पाइप, मजदूरों को बाहर आने में लगेगा थोड़ा समय, NDRF जवान पहुंचे अंदर

विशाल की सकुशल वापसी को लेकर परिजनों के चेहरे खिले

मंडी: 17 दिन पहले उत्तराखंड की उत्तरकाशी में निर्माणाधीन टनल में मलबा गिरने से 41 मजदूर अंदर सुरंग में फंस गए थे. जिसके बाद उन्हें बाहर निकालने के लिए नॉन स्टॉप रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ, जिसमें देश-विदेश के एक्सपर्ट, सेना, एनडीआरएफ और रैट माइनर्स सभी दिन रात जुट रहे. जिसका नतीजा है कि आज 17वें दिन शाम ढलते-ढलते इस रेस्क्यू ऑपरेशन को पूरा कर लिया गया है. अब एक-एक करके मजदूरों को बाहर निकाला जा रहा है. वहीं, इन श्रमिकों में हिमाचल के मंडी जिले का विशाल भी है. जैसे ही आज सुबह विशाल के घरवालों को पता चला कि रैट माइनर्स ने मजदूरों तक पहुंचने का रास्ता बना लिया है, वैसे ही उनकी उम्मीद बढ़ गई और चेहरे पर मुस्कान लौटने लगी.

उत्तराखंड के सिल्क्यारा टनल में फंसे 41 मजदूरों को निकालने का रास्ता साफ हो गया. टनल में फंसे इन मजदूरों को एक-एक करके बाहर निकाला जा रहा है. टनल के अंदर एंबुलेंस भेजी गई है. इन मजदूरों में हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला का 21 वर्षीय विशाल भी शामिल है. विशाल बल्ह उपमंडल के तहत पड़ने वाले बंगोट गांव का निवासी है. विशाल के टनल के बाहर आने की खबर से विशाल की माता उर्मिला देवी व दादी ने राहत की सांस ली है.

विशाल की बाहर निकलने की संभावना पर बल्ह के विधायक इंद्र सिंह गांधी उनके घर बंगोट पहुंचे. उन्होंने विशाल की मां और परिजनों का मुंह मीठा करवाया. इस मौके पर विशाल की दादी ने विधायक के सामने अपने पोते के लिए सरकारी नौकरी की मांग रखी. विशाल की दादी ने विधायक से कहा कि वे अब कभी भी अपने बच्चों को टनल निर्माण कार्य पर नहीं भेजेगी. उन्होंने विधायक के माध्यम से सरकार से अपने बच्चों के लिए यहीं पर नौकरी की गुहार लगाई.

विधायक इंद्र सिंह गांधी ने कहा उत्तराखंड सरकार और केंद्र सरकार के संयुक्त प्रयासों से आज 41 मजदूर सुरक्षित बाहर निकलने वाले हैं. उन्होंने इसके लिए दोनों सरकारों का आभार जताया और उन्हें बधाई दी. साथ ही उन्होंने परिवार को भी इस बात को लेकर बधाई दी कि उन्होंने 17 दिनों तक साहस बनाए रखा और बेटे की सलामती की दुआएं करते रहे. विधायक ने भी बच्चों को सरकारी नौकरी देने की मांग का समर्थन किया और हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार से इस दिशा में कदम उठाने की अपील की है. इस मौके पर उन्होंने परिवार को अपनी तरफ से राहत राशि भी प्रदान की.

ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी रेस्क्यू साइट पर मलबे से पार हुआ पाइप, मजदूरों को बाहर आने में लगेगा थोड़ा समय, NDRF जवान पहुंचे अंदर

Last Updated : Nov 28, 2023, 9:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.