सुंदरनगर/मंडी: हिमाचल प्रदेश कृषि विभाग के कृषि विज्ञान केंद्र सुंदरनगर में क्षेत्र की महिला किसान सुनीता देवी ने केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री पुरुषोत्तम नराला के साथ सीधा संवाद किया. इसमें मंडी की लगभग 30 महिला किसानों ने भाग लिया. कृषि विभाग और किसान कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की ओर से इस कार्यक्रम का वर्चुअल आयोजन किया गया, जिसमें केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भारत सरकार पुरुषोत्तम नराला बतौर मुख्यतिथि रहे.
इस कार्यक्रम में देशभर से चुनिंदा सफल महिला किसानों को केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री के समक्ष उनके अनुभव साझा करने का अवसर मिला. देश की पांच सफल महिला किसानों में से कृषि विज्ञान केंद्र सुंदरनगर की ओर से नामित मंडी की महिला किसान सुनिता देवी ने अपने खेती के मॉडल के अनुभव को साझा किया.
केंद्रीय कृषि मंत्री ने सुनिता देवी की काफी सराहना की. उन्होंने अपने संबोधन में अन्य महिला किसानों को भी इस प्रकार के मॉडल अपनाने के लिए प्रेरित किया. इस मौके पर केंद्र के अन्य वैज्ञानिक डॉ. कविता शर्मा, डॉ. डीएस यादव, डॉ. एलके शर्मा एवं डॉ. शिवानी ठाकुर भी उपस्थित रहे.
सफल महिला किसान सुनिता देवी सुंंदरनगर विकास खंड के भरजवाणु गांव की निवासी हैं. इनके पास बहुत ही कम जमीन है, जिसमें वह सब्जियों के पौधा उत्पादन का काम करती हैं. उनके मॉडल में यह खास बात है कि सीमित जमीन होने के बावजूद वह घर की छत पर सब्जियों के पौधे उगाती हैं.
घर की छत पर सब्जियों के पौधे उगाने से वह सालाना 50 से 60 हजार रुपये की कमाई करती है. इसके अतिरिक्त वह लगभग 2 बीघा जमीन पर सब्जियों की खेती करती है. सुनीता ने यह 2 बीघा जमीन लीज पर ले रखी है. इससे उन्हें अतिरिक्त आमदनी होती है.
पढ़ें: एसडीएम कार्यालय जोगिंद्रनगर के स्टाफ को मिला सम्मान, कोरोना काल में की थी लोगों की मदद