ETV Bharat / state

ठंड में रात भर तड़पती रही गाय, स्थानीय युवाओं ने घायल गौवंश का किया उपचार - सुंदरनगर न्यूज

31 दिसंबर को देर रात धनोटू-बग्गी मार्ग पर अज्ञात वाहन ने गाय को टक्कर मार दी. बताया जा रहा है कि आधी रात नशे में धुत कुछ शरारती तत्वों ने वाहन की टक्कर से राम हनुमान मंदिर के समीप गोवंश को अधमरा कर दिया. घटना की सुचना मिलते ही श्री राम हनुमान सेवा समिति के सचिव चमन ठाकुर ने युवाओं और जेसीबी की मदद से गाय को रेस्क्यू किया. इसके बाद गाय का उपचार किया.

thumbnail
thumbnail
author img

By

Published : Jan 1, 2021, 6:17 PM IST

Updated : Jan 1, 2021, 6:22 PM IST

सुंदरनगर: जहां देशभर में 31 दिसंबर को नववर्ष की खुशियां मनाई जा रही थी. उस दौरान आधी रात नशे में धुत कुछ शरारती तत्वों ने वाहन की टक्कर से धनोटू-बग्गी मार्ग पर राम हनुमान मंदिर के समीप गोवंश को टक्कर मार अधमरा कर दिया.

शुक्रवार सुबह जब घटना की सुचना श्री राम हनुमान सेवा समिति के सचिव चमन ठाकुर को लगी तो उन्होंने उन्होंने युवाओं और जेसीबी की मदद से गाय को रेस्क्यू किया. गाय को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया. जिसके उपरांत घायल पशु को डॉक्टरी उपचार दीया गया.

वीडियो.

समाजसेवी ने जानकारी देते हुए बताया

समाजसेवी तारा ठाकुर ने बताया कि देर रात अज्ञात वाहन ने गाय को टक्कर मार घायल कर दिया. जिसकी सूचना जब श्री राम हनुमान सेवा समिति को मिली तो जेसीबी की मदद से रेस्क्यू कर गाय को डॉक्टरी सहायता दी गई.

पुलिस से आग्रह

पुलिस से आग्रह किया है कि क्षेत्र में गश्त बढ़ाई जाए. ताकि अज्ञात वाहन इस तरह की घटना को अंजाम न दे सकें. वहीं उन्होंने प्रदेश सरकार से भी आग्रह किया है कि सड़कों पर बहुत से आवारा पशु घूम रहे हैं जो हादसों को न्योता देने के साथ खुद भी वाहनों की टक्कर से घायल हो रहे हैं. उनके लिए कुछ ठोस प्रबंध किए जाएं.

ये भी पढ़ें- नए साल पर बेरोजगार युवाओं को तोहफा, पुलिस के 1334 पद भरने को मिली मंजूरी

सुंदरनगर: जहां देशभर में 31 दिसंबर को नववर्ष की खुशियां मनाई जा रही थी. उस दौरान आधी रात नशे में धुत कुछ शरारती तत्वों ने वाहन की टक्कर से धनोटू-बग्गी मार्ग पर राम हनुमान मंदिर के समीप गोवंश को टक्कर मार अधमरा कर दिया.

शुक्रवार सुबह जब घटना की सुचना श्री राम हनुमान सेवा समिति के सचिव चमन ठाकुर को लगी तो उन्होंने उन्होंने युवाओं और जेसीबी की मदद से गाय को रेस्क्यू किया. गाय को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया. जिसके उपरांत घायल पशु को डॉक्टरी उपचार दीया गया.

वीडियो.

समाजसेवी ने जानकारी देते हुए बताया

समाजसेवी तारा ठाकुर ने बताया कि देर रात अज्ञात वाहन ने गाय को टक्कर मार घायल कर दिया. जिसकी सूचना जब श्री राम हनुमान सेवा समिति को मिली तो जेसीबी की मदद से रेस्क्यू कर गाय को डॉक्टरी सहायता दी गई.

पुलिस से आग्रह

पुलिस से आग्रह किया है कि क्षेत्र में गश्त बढ़ाई जाए. ताकि अज्ञात वाहन इस तरह की घटना को अंजाम न दे सकें. वहीं उन्होंने प्रदेश सरकार से भी आग्रह किया है कि सड़कों पर बहुत से आवारा पशु घूम रहे हैं जो हादसों को न्योता देने के साथ खुद भी वाहनों की टक्कर से घायल हो रहे हैं. उनके लिए कुछ ठोस प्रबंध किए जाएं.

ये भी पढ़ें- नए साल पर बेरोजगार युवाओं को तोहफा, पुलिस के 1334 पद भरने को मिली मंजूरी

Last Updated : Jan 1, 2021, 6:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.