ETV Bharat / state

शादी की खुशियां मातम में हुई तब्दील, सुंदरनगर में सड़क दुर्घटना में 2 युवकों की मौत, 3 घायल - Two youths died in road accident in sundernagar

मंडी जिले के सुंदरनगर में सड़क दर्घटना (Road accident in mandi ) में 2 युवकों की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए, जिनका इलाज सिविल अस्पताल सुंदरनगर में चल रहा है. मामले में प्रशासन ने मृतकों के परिवार को मौके पर 50 और घायलों को 10 हजार की राहत प्रदान कर दी गई है. डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने मामले की पुष्टि की है.

Two youths died in road accident in sundernagar
सुंदरनगर में सड़क दुर्घटना में 2 युवकों की मौत
author img

By

Published : Feb 10, 2022, 7:38 PM IST

सुंदरनगर: मंडी जिले के सुंदरनगर में गुरुवार को एक सड़क हादसे में शादी की खुशियां गम में तब्दील हो गई. मामले में जिला के विकास खंड सुंदरनगर के गांव बायला के 2 युवकों की मौत और 3 अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही (Road accident in mandi ) 3 लोगों को सिविल अस्पताल सुंदरनगर और 2 को सीएचसी डैहर ले जाया गया. वहीं, सिविल अस्पताल लाए गए 3 घायल युवकों में से 2 की मौत हो गई है. वहीं, मामले में सीएचसी डैहर में उपचाराधीन दो युवकों को भी सिविल अस्पताल सुंदरनगर लाया गया है.

जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह विकास खंड सुंदरनगर के हराबाग से एक बारात क्षेत्र के ही धार गांव गई थी, लेकिन वापसी पर धार गांव के समीप ही एक्सयूवी-300 गाड़ी नंबर एचपी-31सी-7031 हादसे का शिकार हो गई और करीब 600 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों और बरात में शामिल लोगों ने घायलों को सड़क तक पहुंचाया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही दो लोगों की मौत हो गई. वहीं, हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं, जिनका इलाज सिविल अस्पताल सुंदरनगर (Civil Hospital Sundernagar) में चल रहा है.

मृतकों की शिनाख्त पवन(24) पुत्र मणी राम गांव त्रिहीहणी डाकघर जड़ोल तहसील सुंदरनगर और अजय(23) पुत्र मस्तराम निवासी गांव रोपड़ी डाकघर जड़ोल तहसील सुंदरनगर के तौर पर हुई है. घायलों की शिनाख्त शेरसिंह(26) पुत्र रतन निवासी त्रिहीयू डाकघर जड़ोल तहसील सुंदरनगर, शिवम कुमार(30) पुत्र संतराम निवासी घोरन डाकघर जड़ोल और संदीप कुमार(27) पुत्र रोशन लाल निवासी रोपड़ी तहसील सुंदरनगर जिला मंडी के रूप में हुई है.

मामले को लेकर सिविल अस्पताल सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल (Sundernagar MLA Rakesh Jamwal), एसडीएम धर्मेंश रमोत्रा, डीएसपी दिनेश कुमार, तहसीलदार जगदीश शर्मा और अन्य पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने हालात का जायजा लिया. पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. मामले में प्रशासन ने मृतकों के परिवार को मौके पर 50 और घायलों को 10 हजार की राहत प्रदान कर दी गई है. डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने मामले की पुष्टि (DSP Sundernagar on road accident) करते हुए बताया कि पुलिस मामले में जांच कर रही है और हादसे में 2 लोगों की मौत और 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

ये भी पढ़ें: पट्टा में बस व टेम्पो की जोरदार टक्कर, नेरचौक ऊना सुपर हाईवे पर लगा जाम

ये भी पढ़ें: VIDEO: मंडी में प्राइवेट बस चालकों की लापरवाही आई सामने, हो सकता था बड़ा हादसा

सुंदरनगर: मंडी जिले के सुंदरनगर में गुरुवार को एक सड़क हादसे में शादी की खुशियां गम में तब्दील हो गई. मामले में जिला के विकास खंड सुंदरनगर के गांव बायला के 2 युवकों की मौत और 3 अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही (Road accident in mandi ) 3 लोगों को सिविल अस्पताल सुंदरनगर और 2 को सीएचसी डैहर ले जाया गया. वहीं, सिविल अस्पताल लाए गए 3 घायल युवकों में से 2 की मौत हो गई है. वहीं, मामले में सीएचसी डैहर में उपचाराधीन दो युवकों को भी सिविल अस्पताल सुंदरनगर लाया गया है.

जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह विकास खंड सुंदरनगर के हराबाग से एक बारात क्षेत्र के ही धार गांव गई थी, लेकिन वापसी पर धार गांव के समीप ही एक्सयूवी-300 गाड़ी नंबर एचपी-31सी-7031 हादसे का शिकार हो गई और करीब 600 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों और बरात में शामिल लोगों ने घायलों को सड़क तक पहुंचाया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही दो लोगों की मौत हो गई. वहीं, हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं, जिनका इलाज सिविल अस्पताल सुंदरनगर (Civil Hospital Sundernagar) में चल रहा है.

मृतकों की शिनाख्त पवन(24) पुत्र मणी राम गांव त्रिहीहणी डाकघर जड़ोल तहसील सुंदरनगर और अजय(23) पुत्र मस्तराम निवासी गांव रोपड़ी डाकघर जड़ोल तहसील सुंदरनगर के तौर पर हुई है. घायलों की शिनाख्त शेरसिंह(26) पुत्र रतन निवासी त्रिहीयू डाकघर जड़ोल तहसील सुंदरनगर, शिवम कुमार(30) पुत्र संतराम निवासी घोरन डाकघर जड़ोल और संदीप कुमार(27) पुत्र रोशन लाल निवासी रोपड़ी तहसील सुंदरनगर जिला मंडी के रूप में हुई है.

मामले को लेकर सिविल अस्पताल सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल (Sundernagar MLA Rakesh Jamwal), एसडीएम धर्मेंश रमोत्रा, डीएसपी दिनेश कुमार, तहसीलदार जगदीश शर्मा और अन्य पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने हालात का जायजा लिया. पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. मामले में प्रशासन ने मृतकों के परिवार को मौके पर 50 और घायलों को 10 हजार की राहत प्रदान कर दी गई है. डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने मामले की पुष्टि (DSP Sundernagar on road accident) करते हुए बताया कि पुलिस मामले में जांच कर रही है और हादसे में 2 लोगों की मौत और 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

ये भी पढ़ें: पट्टा में बस व टेम्पो की जोरदार टक्कर, नेरचौक ऊना सुपर हाईवे पर लगा जाम

ये भी पढ़ें: VIDEO: मंडी में प्राइवेट बस चालकों की लापरवाही आई सामने, हो सकता था बड़ा हादसा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.