सुंदरनगर: मंडी जिला पुलिस द्वारा नशे का व्यापार करने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है. ताजा घटनाक्रम में पुलिस थाना सुंदरनगर की टीम के नेशनल हाईवे-21 पर पुंघ में शिमला के 2 युवकों से 220 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता हासिल की है.
पुलिस के अनुसार पुलिस थाना सुंदरनगर की टीम नेशनल हाईवे-21 चंडीगढ़-मनाली पर स्थित पुंघ में नाकाबंदी पर तैनात थी. इसी दौरान पुलिस टीम हर आने-जाने वाले वाहन की रूटीन चेकिंग कर रही थी. उसी दौरान अपनी टैक्सी पर सवार होकर दो युवक कुल्लू से शिमला को ओर जा रहे थे.
तलाशी के दौरान आरोपीयों की टैक्सी से 220 ग्राम चरस बरामद की गई. पुलिस ने आरोपीयो को टैक्सी सहित हिरासत में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. इसके साथ ही आरोपीयों के खिलाफ पुलिस थाना सुंदरनगर में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने की पुष्टि
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने बताया कि मामले में पुलिस टीम द्वारा जिला शिमला के 2 युवकों से 220 ग्राम चरस बरामद की गई है. दोनों की उम्र 21-21 वर्ष है.
उन्होंने कहा की आरोपीयों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा के तहत मामला दर्ज कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि मामले में आगामी कार्रवाई जारी है. मामले में आरोपियों से चरस के मुख्य स्त्रोत और सप्लाई करने वाले लोगों को लेकर भी गहन जांच अमल में लाई जाएगी.
ये भी पढ़ेंः पूर्ण राज्यत्व दिवस: नड्डा-शाह होंगे मुख्य अतिथि, सालभर होगा 51 कार्यक्रमों का आयोजन