मंडी: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला में करसोग के अंतर्गत सब-तहसील बगशाड़ में अब लोगों को घरद्वार पर सभी तरह की सुविधाएं प्राप्त होंगी. बता दें की एक साल पहले खोली गई इस सब तहसील में स्टांप विक्रेता के पद खाली होने से लोगों को इसका कोई लाभ नहीं मिल रहा था, जिसके लिए लोग लंबे समय से परिसर में स्टांप विक्रेताओं की तैनाती करने की मांग कर रहे थे. ऐसे में सरकार द्वारा लोगों की मांगों को ध्यान में रखते हुए यहां स्टांप विक्रेता के 2 पद भरे जा रहे हैं. जिसके लिए एसडीएम कार्यालय में 29 मार्च को सुबह 10 बजे बौद्धिक परीक्षा ली जाएगी. आवेदनकर्ता को समय से परिक्षा केंद्र में पहुंचना होगा, क्योंकि इसके लिए किसी को भी अलग से पत्र जारी नहीं किए जाएंगे.
मई महीने से शुरू होगी रजिस्ट्री: सब तहसील बगशाड़ में स्टांप विक्रेताओं के पद भरे जाने के बाद आगे की सभी जरूरी औपचारिकताएं भी जल्द पूरी की जाएंगी. संभावना है कि अप्रैल के अंतिम सप्ताह या फिर मई माह की शुरुआत से सब तहसील में ही रजिस्ट्री सहित सभी जरूरी काम शुरू हो जाएंगे. जिससे जिला परिषद सांवीधार वार्ड के तहत करीब 15 पंचायतों के लोगों को घरद्वार पर ही सभी तरह की सुविधाएं मिलना शुरु हो जाएंगी. जिस कारण लोगों को अपने कार्यों को करवाने के लिए दूर-सदूर नहीं भटकना पड़ेगा.
जुलाई 2022 में खोली गई थी सब तहसील: उपमंडल करसोग के अंतर्गत लोगों की मांग पर पूर्व भाजपा सरकार ने बगशाड़ में सब तहसील खोलने की घोषणा की थी. इसके बाद जुलाई 2022 से सब तहसील खोली गई, लेकिन स्टांप विक्रेता के पद खाली होने से यहां पर जमीन की रजिस्ट्री सहित अन्य कई जरूरी कार्य अभी तक नहीं हो रहे हैं. ऐसे में लोगों को अपने जरूरी कार्यों के निपटारे के लिए करसोग स्थित तहसील कार्यालय जाना पड़ रहा है. जो कि बगशाड़ से करीब 50 किलोमीटर की दूरी पर है.
क्या बोले SDM: एसडीएम ओमकांत ठाकुर ने कहा कि सब तहसील बगशाड़ के लिए 2 स्टांप विक्रेता के पद भरे जा रहे हैं. 29 मार्च को इसके लिए परीक्षा निर्धारित की गई है और जरूरी औपचारिकताओं को जल्द पूरा कर मई माह से लोगों के सभी काम सब तहसील में ही होंगे.
ये भी पढ़ें:हिमाचल में बारिश-बर्फबारी का दौर जारी, कल ऑरेंज अलर्ट, एक क्लिक पर जानें मौसम का हाल