मंडी: हिमाचल प्रदेश के मंडी में चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. मामला पंडोह के साथ लगते स्योगी में बीबीएमबी के सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के पास का है. जहां एक तेज रफ्तार बाइक की निजी बस से भिड़ंत हो गई. हादसे में दो बाईक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें मेडिकल कॉलेज नेरचौक में भर्ती करवाया गया है. सूचना पर पंडोह चौकी की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बताया जा रहा है कि मंडी से कुल्लू जा रही बस (HP 65 5949) के साथ पंडोह से मंडी की तरफ जा रही बाइक (HP33 F4 870) की भिड़ंत हो गई. घटना में बाइक सवार अनिल निवासी गांव त्रयाम्बला और रोहन निवासी पंडोह को गंभीर चोटें आई हैं. दोनों युवकों को पहले जोनल हास्पिटल मंडी ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने नेरचौक मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.
सदर थाना प्रभारी सकीनी कपूर ने मामले की पुष्टि की. उन्होंने बताया हादसा बाइक सवार युवक की लापरवाही की वजह से हुआ है. दोनों घायल युवकों को प्राथमिक उपचार के बाद नेरचौक मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. पुलिस ने बाइक सवार युवक के खिलाफ तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने को लेकर धारा 279 और 337 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढ़ें: Road Accident in Mandi: चौहार घाटी में 200 मीटर खाई में लुढ़की टैक्सी, चालक की मौत, एक घायल