मंडी: जिला पुलिस की एसआईयू टीम ने सुंदरनगर में नेशनल हाइवे-21 चंडीगढ़-मनाली पर सलापड़ पुल के पास दो युवकों से चिट्टा बरामद किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार सोमवार को मंडी पुलिस की एसआईयू टीम ने सलापड़ पुल के पास नाकाबंदी लगाया था. इसी दौरान दिल्ली से मनाली की ओर जा रही एचआरटीसी की बस नंबर एचपी-66ए-1537 को चेकिंग के लिए रोका गया. तलाश के दौरान बस के अंदर बैठे दो लोगों से 25 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया.
आरोपियों की पहचान पुष्प राज(22) निवासी तलयाहड़ और सुनील ठाकुर (21) निवासी घरवाहन मंडी के रूप में हुई है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस की एसआईयू टीम ने 25 ग्राम चिट्टे के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने कहा कि दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 के तहत मामला दर्ज किया है. साथ ही आरोपी युवकों से गहनता से पूछताछ अमल में लाई जाएगी.
ये भी पढ़ें: सुंदरनगर में राजपूत सभा की बैठक,कहा: SC-ST एक्ट का हो रहा दुरुपयोग