मंडी: दिसंबर माह के अंतिम सप्ताह में भारत में कोरोना वैक्सीन की पहली खेप पहुंचने के कयास लगाए जा रहे हैं. वहीं, हिमाचल प्रदेश में भी स्वास्थ्य विभाग कोरोना वैक्सीन को लेकर तैयारियों में जुट गया है. स्वास्थ्य विभाग मंडी ने भी कोरोना वैक्सीन के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं. जिसके लिए विभाग द्वारा दो दिवसीय प्रशिक्षण प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है.
बुधवार को प्रशिक्षण शिविर का पहला दिन था
प्रशिक्षण शिविर के दौरान चिकित्सकों को वैक्सीन को लाने रखने व इस्तेमाल करने का प्रशिक्षण दिया गया. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर देवेंद्र शर्मा ने बताया कि कोरोना वैक्सीन के आने से पूर्व कर्मचारियों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के दौरान लगभग 100 कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के बाद यह कर्मचारी आगे स्टाफ नर्स और अन्य लोगों को प्रशिक्षित करेंगे. बता दें कि मंडी जिला से 264 सरकारी व निजी संस्थानों के कर्मचारियों का डाटा भेजा गया है. जिनको वैक्सीन सबसे पहले लगनी है.
वहीं, प्रदेश सरकार द्वारा 25 नवंबर से 27 दिसंबर तक चलाए जा रहे हिम सुरक्षा अभियान के तहत भी कोरोना महामारी के लक्षण वाले मरीजों का डाटा इकट्ठा किया जा रहा है. अभियान के तहत टीबी, मधुमेह व अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों के भी टेस्ट किए जा रहे हैं.