मंडी: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालय बॉक्सिंग चैंपियनशिप (महिला वर्ग) का शनिवार को राजकीय महाविद्यालय जोगिंदर नगर में आगाज हो (Boxing championship in Joginder Nagar College) गया. उद्घाटन अवसर पर राजकीय महाविद्यालय बैजनाथ के प्राचार्य डॉ. मोहिंदर पाल मुख्यातिथि व राजकीय महाविद्यालय संजोली शिमला के प्राचार्य डॉ. सीबी मेहता बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे.
इस चैंपियनशिप में 14 कॉलेजो के 80 के करीब खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. इन कॉलेजों में राजकीय महाविद्यालय रामपुर, धर्मशाला, कोटशेरा, रिकोंगपीओ, नगरोटा बगवां, कुल्लू, बिलासपुर, जोगिंदर नगर, पालमपुर, संजोली, करसोग,महाराजा लक्ष्मण सेन स्मारक कॉलेज सुंदरनगर,सरदार वल्लभ भाई पटेल कॉलेज मंडी व राजकीय कन्या महाविद्यालय शिमला शामिल हैं. (Girls boxing competition started in Joginder Nagar).
प्रतियोगिता के पहले दिन 12 मैच खेले गए. जिसमें 54 KG भार में मंडी कॉलेज की दीपिका जंवाल ने करसोग कॉलेज की प्रिया को, सुदरनगर कॉलेज की श्रेया ने नगरोटा बगवां की काजल को हराया. कवाटर फाइनल मुकाबलो में 48 KG भार में करसोग की सिम्रल ने मंडी कॉलेज की पायल को, सुंदरनगर की नेहा ने रामपुर की शबनम को हराया. 50 KG भार में रिकोंगपीओ कि सुजाता ने पालमपुर की रेखा को, रामपुर की अनिता गौतम ने दिवांशि ठाकुर बिलासपुर को, सुनिधि आर के एम बी शिमला की ने करसोग की भावना को हराया.
वहीं, 52 KG भार में रामपुर की रीतिका नेगी ने जोगिंदर नगर की प्रिया को हराया. 54 KG भार में आर के एम बी शिमला की अंजना ठाकुर ने पालमपुर की रचना को, शिमला की आंचल ने रामपुर की निशा नेगी को, कुल्लू की श्रुति ने जोगिंदर नगर की कृतिका को व सुंदर नगर की श्रेया ने शिमला की दीपिका को हराया.
ये भी पढे़ं: मंडी: पराशर घूमने जा रहे दोस्तों की गहरी खाई में गिरी कार, 1 की मौत 2 घायल