ETV Bharat / state

एक सप्ताह में दिल्ली से मंडी पहुंचे 2 कोरोना पॉजिटिव, हत्या के प्रयास का मामला दर्ज - Corona

दिल्ली से जानकारी छुपाकर कोरोना संक्रमितों के मंडी जिला पहुंचने के दो मामले सामने आ चुके हैं. दिल्ली से इस तरह आ रहे मामलों से मंडी जिला में हड़कंप मचा हुआ है. कोरोना संक्रमित व्यक्ति के जानकारी छुपाने पर मंडी पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

Nerchowk Medical College
नेरचौक मेडिकल कॉलेज
author img

By

Published : Jun 16, 2020, 1:16 PM IST

Updated : Jun 16, 2020, 3:17 PM IST

मंडी: एक सप्ताह में दिल्ली से जानकारी छुपाकर कोरोना संक्रमितों के मंडी जिला पहुंचने के दो मामले सामने आ चुके हैं. दोनों ही मामलों में दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव होने के बाद व्यक्ति अपने परिजनों के साथ नेरचौक मेडिकल कॉलेज पहुंचे.

दिल्ली से इस तरह आ रहे मामलों से मंडी जिला में हड़कंप मचा हुआ है. कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों के इस तरह गुपचुप तरीके से जिला व राज्य में प्रवेश से निगरानी सिस्टम में भी सवाल उठ रहे हैं. वहीं, बीते सोमवार को कोरोना संक्रमित व्यक्ति के जानकारी छुपाने पर मंडी पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. इस संबंध में बल्ह पुलिस थाना में व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

एसपी मण्डी गुरदेव शर्मा ने बताया कि दिल्ली प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग को बिना बताए ही व्यक्ति नेरचौक पहुंच गया और जानकारी छुपाई गई. इस पर केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. बता दें कि बीते सोमवार को लडभड़ोल क्षेत्र से संबंध रखने वाला एक कोरोना संक्रमित दो टैक्सियों में अपने परिजनों के साथ दिल्ली से नेरचौक पहुंच गया, जबकि व्यक्ति कोरोना संक्रमित था. बहरहाल, व्यक्ति का अब कोविड केयर सेंटर में उपचार चल रहा है.

आपको बता दें कि दिल्ली में मंडी जिला के हजारों लोग काम के सिलसिले में रहते हैं, लेकिन कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए हजारों लोगों ने मंडी जिला का रुख कर लिया है.

9 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव

मंडी जिला के 9 कोरोना संभावित मरीजों की रिपोर्ट जांच में नेगेटिव आई है. ये सभी सैंपल नेरचौक मेडिकल कॉलेज में जांचे गए. सभी सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर मरीजों व उनके परिजनों ने राहत की सांस ली है.

नेरचौक मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर देवेंद्र शर्मा ने बताया कि बीते सोमवार को मंडी जिला के 9 सैंपल जांच के लिए मेडिकल कॉलेज आये थे, जोकि सभी नेगेटिव पाए गए हैं. उन्होंने बताता कि मेडिकल कॉलेज में रोजाना मंडी व सीमांत जिलों के सैंपलों की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें: IIT मंडी के शोधकर्ताओं ने तैयार किया नया फोटो कैटलिस्ट, धूप और पानी से बनाएंगे हाइड्रोजन

मंडी: एक सप्ताह में दिल्ली से जानकारी छुपाकर कोरोना संक्रमितों के मंडी जिला पहुंचने के दो मामले सामने आ चुके हैं. दोनों ही मामलों में दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव होने के बाद व्यक्ति अपने परिजनों के साथ नेरचौक मेडिकल कॉलेज पहुंचे.

दिल्ली से इस तरह आ रहे मामलों से मंडी जिला में हड़कंप मचा हुआ है. कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों के इस तरह गुपचुप तरीके से जिला व राज्य में प्रवेश से निगरानी सिस्टम में भी सवाल उठ रहे हैं. वहीं, बीते सोमवार को कोरोना संक्रमित व्यक्ति के जानकारी छुपाने पर मंडी पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. इस संबंध में बल्ह पुलिस थाना में व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

एसपी मण्डी गुरदेव शर्मा ने बताया कि दिल्ली प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग को बिना बताए ही व्यक्ति नेरचौक पहुंच गया और जानकारी छुपाई गई. इस पर केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. बता दें कि बीते सोमवार को लडभड़ोल क्षेत्र से संबंध रखने वाला एक कोरोना संक्रमित दो टैक्सियों में अपने परिजनों के साथ दिल्ली से नेरचौक पहुंच गया, जबकि व्यक्ति कोरोना संक्रमित था. बहरहाल, व्यक्ति का अब कोविड केयर सेंटर में उपचार चल रहा है.

आपको बता दें कि दिल्ली में मंडी जिला के हजारों लोग काम के सिलसिले में रहते हैं, लेकिन कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए हजारों लोगों ने मंडी जिला का रुख कर लिया है.

9 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव

मंडी जिला के 9 कोरोना संभावित मरीजों की रिपोर्ट जांच में नेगेटिव आई है. ये सभी सैंपल नेरचौक मेडिकल कॉलेज में जांचे गए. सभी सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर मरीजों व उनके परिजनों ने राहत की सांस ली है.

नेरचौक मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर देवेंद्र शर्मा ने बताया कि बीते सोमवार को मंडी जिला के 9 सैंपल जांच के लिए मेडिकल कॉलेज आये थे, जोकि सभी नेगेटिव पाए गए हैं. उन्होंने बताता कि मेडिकल कॉलेज में रोजाना मंडी व सीमांत जिलों के सैंपलों की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें: IIT मंडी के शोधकर्ताओं ने तैयार किया नया फोटो कैटलिस्ट, धूप और पानी से बनाएंगे हाइड्रोजन

Last Updated : Jun 16, 2020, 3:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.