ETV Bharat / state

युवकों से चरस और चिट्टा बरामद, दोनों आरोपी गिरफ्तार

जिले में दो अलग-अलग मामलों में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है. एक मामले में चरस बरामद की गई वहीं दूसरे मामले में चिट्टे के साथ युवक को धर दबोचा गया.

two arrested with heroin and charas
author img

By

Published : Jul 15, 2019, 11:13 PM IST

मंडी: पुलिस ने दो अलग अलग मामलों में चरस व हेरोइन के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. सुंदरनगर में पुलिस ने 768 ग्राम चरस के साथ युवक को दबोचा, जबकि एसआईयू की टीम ने बल्‍ह घाटी में एक व्‍यक्ति से 7.68 ग्राम हेरोइन बरामद की. दोनों ही मामलों में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है.

पुलिस थाना सुंदरनगर के एसएचओ गुरबचन सिंह ने सोमवार को पुंघ में नाका लगाकर वाहनों की जांच कर रहे थे. इस बीच मनाली से चंडीगढ़ जा रही पंजाब रोडवेज बस की तलाशी ली गई तो बस में सवार एक व्यक्ति पुलिस को देखकर घबरा गया. पुलिस को व्यक्ति पर शक होने तलाशी ली तो उसके पास से 768 ग्राम चरस बरामद हुई. आरोपी की पहचान दुनी चंद (25) पुत्र हीरा लाल निवासी धारड़ा, बंजार जिला कुल्लू के रूप में हुई है. पुलिस थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.


वहीं, बल्‍ह पुलिस थाना के तहत एसआईयू टीम मुख्य आरक्षी प्रदीप कुमार के नेतृत्‍व में गश्‍त कर रही थी. इस बीच बैहल में सड़क किनारे योगेंद्र कुमार पुत्र प्रकाश चंद गांव नलवाड़ी डाकघर गलमा तहसील थाना बल्ह जिला मंडी पुलिस को देख कर भागने की कोशिश करने लगा. जिस पर शक के आधार पर रोककर उसकी तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान आरोपी के कब्‍जे से 7.68 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ.


एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने बताया कि नशे के खिलाफ पुलिस की मुहिम जारी है. सोमवार को दो मामलों में दो लोगों को नशे की खेप के साथ दबोचा गया है, जिन्‍हें कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया अमल पर लाई जा रही है.

मंडी: पुलिस ने दो अलग अलग मामलों में चरस व हेरोइन के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. सुंदरनगर में पुलिस ने 768 ग्राम चरस के साथ युवक को दबोचा, जबकि एसआईयू की टीम ने बल्‍ह घाटी में एक व्‍यक्ति से 7.68 ग्राम हेरोइन बरामद की. दोनों ही मामलों में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है.

पुलिस थाना सुंदरनगर के एसएचओ गुरबचन सिंह ने सोमवार को पुंघ में नाका लगाकर वाहनों की जांच कर रहे थे. इस बीच मनाली से चंडीगढ़ जा रही पंजाब रोडवेज बस की तलाशी ली गई तो बस में सवार एक व्यक्ति पुलिस को देखकर घबरा गया. पुलिस को व्यक्ति पर शक होने तलाशी ली तो उसके पास से 768 ग्राम चरस बरामद हुई. आरोपी की पहचान दुनी चंद (25) पुत्र हीरा लाल निवासी धारड़ा, बंजार जिला कुल्लू के रूप में हुई है. पुलिस थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.


वहीं, बल्‍ह पुलिस थाना के तहत एसआईयू टीम मुख्य आरक्षी प्रदीप कुमार के नेतृत्‍व में गश्‍त कर रही थी. इस बीच बैहल में सड़क किनारे योगेंद्र कुमार पुत्र प्रकाश चंद गांव नलवाड़ी डाकघर गलमा तहसील थाना बल्ह जिला मंडी पुलिस को देख कर भागने की कोशिश करने लगा. जिस पर शक के आधार पर रोककर उसकी तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान आरोपी के कब्‍जे से 7.68 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ.


एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने बताया कि नशे के खिलाफ पुलिस की मुहिम जारी है. सोमवार को दो मामलों में दो लोगों को नशे की खेप के साथ दबोचा गया है, जिन्‍हें कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया अमल पर लाई जा रही है.

Intro:मंडी। मंडी पुलिस ने दो अलग अलग मामलों में चरस व हेरोइन के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। सुंदरनगर में पुलिस ने 768 ग्राम चरस के साथ युवक को दबोचा। जबकि एसआईयू की टीम ने बल्‍ह घाटी में एक व्‍यक्ति से 7.68 ग्राम हेरोइन बरामद की। दोनों ही मामलों में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।



Body:पुलिस थाना सुंदरनगर के एसएचओ गुरबचन सिंह ने सोमवार को पुंघ में नाका लगाकर वाहनों की जांच कर रहे थे। इस बीच मनाली से चंडीगढ़ जा रही पंजाब रोड़वेज बस की तलाशी ली गई तो बस में सवार एक व्यक्ति पुलिस को देखकर घबरा गया। पुलिस को व्यक्ति पर शक होने तलाशी ली तो उसके पास से 768 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपी की पहचान दुनी चंद 25 पुत्र हीरा लाल निवासी धारड़ा, बंजार जिला कुल्लू के रूप में हुई है। पुलिस थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं, बल्‍ह पुलिस थाना के तहत एसआईयू टीम मुख्य आरक्षी प्रदीप कुमार के नेतृत्‍व में गश्‍त कर रही थी। इस बीच बैहल में सड़क किनारे योगेंद्र कुमार पुत्र प्रकाश चंद गांव नलवाड़ी डाकघर गलमा तहसील थाना बल्ह जिला मंडी पुलिस को देख कर भागने की कोशिश करने लगा। जिस पर शक के आधार पर रोककर उसकी तलाशी ली गई। तलाशी में आराेपी के कब्‍जे से 7.68 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।Conclusion:एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने बताया कि नशे के विरुद्ध पुलिस की मुहिम जारी है। सोमवार को दो मामलों में दो लोगों को नशे की खेप के साथ दबोचा गया है। जिन्‍हें कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया अमल पर लाई जा रही है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.