मंडी: पंडोह में माता त्रिपुर भैरवा मेले का समापन स्थानीय देवी-देवताओं की भव्य जलेब के साथ हुआ. जलेब को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी. समापन समारोह में बीबीएमबी सुंदरनगर के अधीक्षण अभियंता पीडी बांगड़ उपस्थित रहे.
सात दिवसीय मेले में कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें विजेता प्रतिभागियों को मुख्यातिथि ने सम्मानित किया. मेला कमेटी अध्यक्ष व स्थानीय पंचायत प्रधान महेंद्र पाल ने मुख्यातिथि को शॉल टोपी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया.
मुख्यातिथि ने अपने संबोधन में कहा कि पंडोह को हरा-भरा बनाने के लिए फलदार पौधे बांटे जाएंगे ताकि वातावरण शुद्व रहे. मेले के दौरान सांस्कृतिक संध्याओं का भी आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेश के नामी कलाकारों ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा. वहीं, कुश्ती प्रतियोगिताओं का आयोजन भी हुआ.