मंडी: करसोग के ऐतिहासिक गांव पांगणा में व्यापार मंडल ने पौधे रोप कर धरती माता का श्रृंगार किया. पांगणा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान व्यापार मंडल ने विभिन्न संस्थाओं के साथ मिलकर देवदार के 80 पौधे रोपे.
व्यापार मंडल की ओर से आयोजिय इस कार्यक्रम में पांगणा गांव के सभी सामाजिक संगठनों ने अपनी भागीदारी दर्ज करवाई. गर्मियों में पौधों की देखभाल के लिए व्यापार मंडल ने खुद जिम्मेदारी ली है. गर्मियों के सीजन में पौधों को जीवित रखने के लिए इनमें पानी दिया जाएगा.
इसले अलावा पौधों को पशुओं से बचाने के लिए भी पूरी व्यवस्था की जाएगी. अक्सर बरसात में पौध रोपण तो किया जाता है, लेकिन देखभाल न होने के कारण 40 फीसदी पौधे गर्मियों के सीजन में सूख जाते हैं. यही नहीं गर्मियों के मौसम में बड़ी संख्या में पौधे आग की भेंट भी चढ़ जाते हैं.
ऐसे में व्यापार मंडल ने इन सभी पौधों को बचाने का संकल्प लिया है. व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुमीत गुप्ता ने बताया कि बढ़ती जनसंख्या और शहरीकरण के कारण धरा पर हरियाली कम हो रही है, जिसका सीधा असर पर्यावरण पर पड़ रहा है. ऐसे में हमारी आने वाली पीढ़ियां खुले वातावरण में सांस ले सकें, इसके लिए धरती का हरा-भरा रहना जरूरी है. इसके लिए व्यापार मंडल की ओर से पौध रोपण किया गया.
ये भी पढ़ेंः देवभूमि फिर शर्मसार! 4 साल की मासूम से दरिंदगी, आरोपी स्कूल बस ड्राइवर गिरफ्तार