ETV Bharat / state

बीच बाजार ऑटो कंपनी और बैंक के स्टाल से लग रहा जाम, पुलिस बनी मूकदर्शक - stall

NH-21 पर सुंदरनगर के बीच बजार में एचडीएफसी और हौंडा ऑटो एजेंसी द्वारा लगाए एडवरटाइजिंग स्टाल की वजह से मुख्य बाजार में दिन भर जाम लगता रहा, लेकिन फिर भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही.

traffic jam
author img

By

Published : Aug 14, 2019, 11:23 AM IST

सुंदरनगर/मंडी: चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे-21 पर सुंदरनगर की मेन मार्केट में फुटपाथ पर ऑटो एजेंसी और बैंक के स्टाल लगाए जाने से दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है. दुर्घटना संभावित क्षेत्र होते हुए भी मेन मार्केट में जाम लगा रहता है और पुलिस मुकदर्शक बनी ये सब देखती रहती है.

सड़क किनारे हौंडा ऑटो एजेंसी और एचडीएफसी बैंक की वजह से लगाए गए स्टाल के कारण न सिर्फ जाम लगता है बल्कि पैदल चलने वाले लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है. सबसे जरूरी बात ये है कि सड़क किनारे स्टाल लगाने को लेकर न तो पुलिस विभाग और न ही प्रशासन से अनुमति ली गई है.

mandi
फुटपाथ पर ऑटो कंपनी और बैंक के एडवरटाइजिंग स्टाल.

यूं तो पुलिस प्रशासन सड़क किनारे रेहड़ी-फड़ी वालों का आए दिन चालान करती रहती है, लेकिन जब बात बड़ी एजेंसियों या फिर बैंक स्टाल लगाने को लेकर आती है तो वो भी मूकदर्शक बन जाती है. उपनिरीक्षक सुंदरनगर थाना प्रकाश मिश्रा ने बताया कि हौंडा वाहन कंपनी द्वारा पुलिस से कोई अनुमति नहीं ली है. इस संदर्भ में ट्रैफिक पुलिस अपने स्तर पर कार्रवाई करेगी.

sundernagar
बीच बाजार ऑटो कंपनी और बैंक के एडवरटाइजिंग स्टाल.

ये भी पढे़ें -दुनिया का सबसे ज्यादा ऑक्सीजन देने वाला राज्य बनेगा हिमाचल, सरकार कर रही ये प्रयास

वहीं, इस बारे में जब एसडीएम सुंदरनगर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि फुटपाथ पर लगे ऑटो एजेंसी और बैंक के एडवरटाइजिंग स्टाल का मामला संज्ञान में आया है और पुलिस को उचित निर्देश दिए जाएंगे.

ये भी पढे़ें - अनोखा है भगवान शिव का ये मंदिर, हर 12 साल में यहां गिरती है आकाशीय बिजली

सुंदरनगर/मंडी: चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे-21 पर सुंदरनगर की मेन मार्केट में फुटपाथ पर ऑटो एजेंसी और बैंक के स्टाल लगाए जाने से दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है. दुर्घटना संभावित क्षेत्र होते हुए भी मेन मार्केट में जाम लगा रहता है और पुलिस मुकदर्शक बनी ये सब देखती रहती है.

सड़क किनारे हौंडा ऑटो एजेंसी और एचडीएफसी बैंक की वजह से लगाए गए स्टाल के कारण न सिर्फ जाम लगता है बल्कि पैदल चलने वाले लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है. सबसे जरूरी बात ये है कि सड़क किनारे स्टाल लगाने को लेकर न तो पुलिस विभाग और न ही प्रशासन से अनुमति ली गई है.

mandi
फुटपाथ पर ऑटो कंपनी और बैंक के एडवरटाइजिंग स्टाल.

यूं तो पुलिस प्रशासन सड़क किनारे रेहड़ी-फड़ी वालों का आए दिन चालान करती रहती है, लेकिन जब बात बड़ी एजेंसियों या फिर बैंक स्टाल लगाने को लेकर आती है तो वो भी मूकदर्शक बन जाती है. उपनिरीक्षक सुंदरनगर थाना प्रकाश मिश्रा ने बताया कि हौंडा वाहन कंपनी द्वारा पुलिस से कोई अनुमति नहीं ली है. इस संदर्भ में ट्रैफिक पुलिस अपने स्तर पर कार्रवाई करेगी.

sundernagar
बीच बाजार ऑटो कंपनी और बैंक के एडवरटाइजिंग स्टाल.

ये भी पढे़ें -दुनिया का सबसे ज्यादा ऑक्सीजन देने वाला राज्य बनेगा हिमाचल, सरकार कर रही ये प्रयास

वहीं, इस बारे में जब एसडीएम सुंदरनगर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि फुटपाथ पर लगे ऑटो एजेंसी और बैंक के एडवरटाइजिंग स्टाल का मामला संज्ञान में आया है और पुलिस को उचित निर्देश दिए जाएंगे.

ये भी पढे़ें - अनोखा है भगवान शिव का ये मंदिर, हर 12 साल में यहां गिरती है आकाशीय बिजली

Intro:एनएच पर सजाया वाहन स्टाल, फुटपाथ पर बैंक, लगा रहा जाम, पुलिस गायबBody:सुंदरनगर : "जब सेया भय कोतवाल तो डर काहे का" यह बात हौंडा वाहन कम्पनी पर पूरी तरह से फिट बैठती है। चंडीगड़ -मनाली नेशनल हाईवे-21पर मल्टी नेशनल कम्पनी हौंडा द्वारा नियमो को ताक पर रख वाहन स्टाल सजाया जा रहा है। जिससे पूरा दिन सड़क पर रुक रुक कर जाम लगता रहा वही दुर्घटनाओ का भी खतरा बना रहा वही इसके दूसरी और फुटपाथ पर एचडीएफसी बैंक सजा दिया गया। जिससे पैदल चलने वालो को भारी परेशानी झेलनी पड़ी।हैरानी की बात यह रही कि पूरा दिन इस और पुलिस ने रुख ना किया जबकि यह दुर्घटना सम्भावित क्षेत्र होने और अक्सर यहा जाम की स्तिथि से निपटने के लिए ट्रैफिक पुलिस और होम गार्ड जवान 24 घण्टे तैनात रहते है। यहा बता दे कि इससे पूर्व भी अक्सर रोड किनारे वाहनों के स्टाल लगते रहे है। लेकिन ना तो पुलिस विभाग ना ही प्रसाशन से कोई अनुमति ली जाती है।वही पुलिस गरीब रेहड़ी फड़ी वालो के तो चालान काट देती है लेकिन वाहन कम्पनियो से ट्यूनिंग के चलते इन पर कार्रवाही से गुरेज करती है।Conclusion:मामला संज्ञान में आया है ।पुलिस को उचित निर्देश दिए जा रहे है।
-राहुल चौहान,एसडीएम सुंदरनगर

हौंडा वाहन कम्पनी द्वारा पुलिस से कोई अनुमिति नही ली है। इस सन्दर्भ में ट्रैफिक पुलिस को मौके पर भेजा जा रहा है।
-प्रकाश मिश्रा,उपनिरीक्षक सुंदरनगर थाना
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.