ETV Bharat / state

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 7PM

author img

By

Published : Apr 29, 2021, 7:12 PM IST

प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. प्रदेश सरकार ने सभी पाबंदियां 10 मई तक बढ़ा दी हैं. अब सभी शिक्षण संस्थान 10 मई तक बंद रहेंगे. हमीरपुर में कोविड मरीजों को ऑक्सीजन की कमी न हो इसके लिए हमीरपुर के सांसद एवं केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने व्यक्तिगत प्रयासों से ऑक्सीजन सिलेंडर भिजवाए हैं. यहां पढ़ें 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

Photo
फोटो
  • बड़ी खबर: हिमाचल सरकार ने 10 मई तक बढ़ाई पाबंदियां, अब कार्यक्रम में 20 लोग ही ले सकेंगे भाग

प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. प्रदेश सरकार ने सभी पाबंदियां 10 मई तक बढ़ा दी हैं. अब सभी शिक्षण संस्थान 10 मई तक बंद रहेंगे. इसके साथ ही शादियों और अन्य अनिवार्य कार्यक्रमों में अधिकतम 20 लोग ही भाग ले सकेंगे.

  • स्वास्थ्य विभाग ने की डिमांड, 24 घंटे के भीतर ही अनुराग ने हमीरपुर भिजवाए 50 ऑक्सीजन सिलेंडर

हमीरपुर में कोविड मरीजों को ऑक्सीजन की कमी न हो इसके लिए हमीरपुर के सांसद एवं केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने व्यक्तिगत प्रयासों से ऑक्सीजन सिलेंडर भिजवाए हैं. 50 के करीब भिजवाए गए ऑक्सीजन सिलेंडरों, जिनकी कीमत 20 लाख रुपए है, को एनआईटी स्थित कोविड केयर सेंटर में रखा गया है ताकि जरूरत पड़ने पर मरीजों को तुरंत ऑक्सीजन मिल सके.

  • वैक्सीन उपलब्ध न होने से वैक्सीनेशन में हो सकती है देरी, CMO ऊना ने दी जानकारी

कोरोना वायरस के साथ जारी जंग में वैक्सीनेशन का तीसरा चरण 1 मई से शुरू करने को लेकर व्यापक तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. इस चरण में 18 वर्ष से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों का कोविड-19 से बचाव के लिए प्रतिरक्षण टीकाकरण किया जाएगा. हालांकि 1 मई से शुरू होने वाला तीसरे चरण में थोड़ी देरी होती दिखाई दे रही है. इसका कारण प्रदेश में तीसरे चरण के लिए पंजीकरण करवाने वाले लोगों के लिए वैक्सीनेशन का नहीं पहुंचना बताया जा रहा है.

  • मेडिकल कॉलेज हमीरपुर से कोरोना वैक्सीनेशन केंद्र शिफ्ट, अब यहां पर लगाई जाएगी वैक्सीन

पहली मई से नगर परिषद हमीरपुर के शेल्टर फॉर अर्बन होमलैस भवन में संचालित किया जाएगा. मेडिकल कॉलेज में कोविड वार्ड में बैड की क्षमता बढ़ाने के बाद यह निर्णय लिया गया है. पहली मई से 18 से 44 वर्ष के उम्र के लोगों को वैक्सीन लगेगी. ऐसे में भीड़ अधिक न हो इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस भवन को टेकओवर कर लिया गया है.

  • प्रदेश में कोरोना मरीजों के लिए एम्बुलेंस सेवा को बढ़ाया, 123 एम्बुलेंस पहले से थी मौजूद

प्रदेश में कोविड मरीजों को सुविधा प्रदान करने के लिए 123 एम्बुलेंस, सेवाएं दे रही हैं. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन निदेशक डाॅ. निपुण जिन्दल ने कहा कि 108 एम्बुलेंस सेवाओं की 47 एम्बुलेंस पहले से ही अपनी सेवाएं उपलब्ध करवा रही हैं.

  • सिरमौर में बढ़ रहा कोरोना संक्रमण का खतरा, वीकेंड लॉकडाउन पर विचार कर रहा प्रशासन

गुरुवार को सिरमौर प्रशासन ने लॉकडाउन के संकेत दिए हैं. जिले में दो दिन शनिवार और रविवार को संपूर्ण लाॅकडाउन पर प्रशासन विचार कर रहा है. शुक्रवार शाम तक फैसला लिया जा सकता है.

  • उपायुक्त रोहित जम्वाल ने एम्स प्रबंधन को लिखा पत्र, रूटीन चेकअप के लिए चिकित्सकों की रखी डिमांड

कोविड ड्यूटी के चलते जिला अस्पताल बिलासपुर में एक बार फिर से चिकित्सकों की कमी खलना शुरू हो गई है. इस कमी को पूरा करने के लिए उपायुक्त बिलासपुर रोहित जम्वाल ने एम्स प्रबंधन को एक पत्र भी लिख है. जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल में कोविड ड्यूटी के चलते कुछ चिकित्सक नेरचौक मेडिकल काॅलेज व कुछ कोविड केयर सेंटरों में तैनात कर दिए गए हैं. जिसके कारण जिला अस्पताल में आने वाले मरीजों का रूटीन चेकअप भी अब प्रभावित होने लगा है.

  • कुल्लू: दादा-दादी के बाद अब पिता का वीडियो वायरल, बेटी की बेरहम पिटाई करने के पर मामला दर्ज

कुल्लू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें दादा-दादी अपनी पोती के साथ मारपीट कर रहे हैं. अब मारपीट का एक और वीडियो वायरल हुआ है जिसमें लड़की का पिता उससे मारपीट कर रहा है. बता दें कि दादा-दादी को तो पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. अब आरोपी बाप को भी एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

  • 1500 से 8000 तक काटा गया बीमा प्रीमियम, नुकसान होने पर 15 से 75 पैसे मिला मुआवजा

प्रदेश में किसानों-बागवानों को किसान क्रेडिट कार्ड या अन्य कर्ज खातों से बीमा कंपनियां बैंकों से फसल बीमा के प्रीमियम कटवा रही हैं. इतनी सी फसल का बीमा करना हो तो करीब आठ हजार रुपये प्रीमियम के कट रहे हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार करीब 1500 से 8000 रुपये प्रीमियम काटा गया और नुकसान होने पर 15 से 75 पैसे मुआवजा देकर मजाक किया गया.

  • पर्यटकों के लिए विकसित होगा जियाह वाटरफॉल, पर्यटन विभाग ने किया निरीक्षण

जियाह वाटरफॉल के पास पर्यटकों को आने-जाने के लिए हरसंभव सुविधाएं मुहैया की जाएंगी. नेशनल पार्क की जीवानाला रेंज के डिप्टी रेंजर लेनिन शर्मा ने शैंशर के जियाह वाटरफॉल का निरीक्षण किया और पर्यटन की दृष्टि से इसे संवारने के लिए रिपोर्ट तैयार की.

  • बड़ी खबर: हिमाचल सरकार ने 10 मई तक बढ़ाई पाबंदियां, अब कार्यक्रम में 20 लोग ही ले सकेंगे भाग

प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. प्रदेश सरकार ने सभी पाबंदियां 10 मई तक बढ़ा दी हैं. अब सभी शिक्षण संस्थान 10 मई तक बंद रहेंगे. इसके साथ ही शादियों और अन्य अनिवार्य कार्यक्रमों में अधिकतम 20 लोग ही भाग ले सकेंगे.

  • स्वास्थ्य विभाग ने की डिमांड, 24 घंटे के भीतर ही अनुराग ने हमीरपुर भिजवाए 50 ऑक्सीजन सिलेंडर

हमीरपुर में कोविड मरीजों को ऑक्सीजन की कमी न हो इसके लिए हमीरपुर के सांसद एवं केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने व्यक्तिगत प्रयासों से ऑक्सीजन सिलेंडर भिजवाए हैं. 50 के करीब भिजवाए गए ऑक्सीजन सिलेंडरों, जिनकी कीमत 20 लाख रुपए है, को एनआईटी स्थित कोविड केयर सेंटर में रखा गया है ताकि जरूरत पड़ने पर मरीजों को तुरंत ऑक्सीजन मिल सके.

  • वैक्सीन उपलब्ध न होने से वैक्सीनेशन में हो सकती है देरी, CMO ऊना ने दी जानकारी

कोरोना वायरस के साथ जारी जंग में वैक्सीनेशन का तीसरा चरण 1 मई से शुरू करने को लेकर व्यापक तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. इस चरण में 18 वर्ष से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों का कोविड-19 से बचाव के लिए प्रतिरक्षण टीकाकरण किया जाएगा. हालांकि 1 मई से शुरू होने वाला तीसरे चरण में थोड़ी देरी होती दिखाई दे रही है. इसका कारण प्रदेश में तीसरे चरण के लिए पंजीकरण करवाने वाले लोगों के लिए वैक्सीनेशन का नहीं पहुंचना बताया जा रहा है.

  • मेडिकल कॉलेज हमीरपुर से कोरोना वैक्सीनेशन केंद्र शिफ्ट, अब यहां पर लगाई जाएगी वैक्सीन

पहली मई से नगर परिषद हमीरपुर के शेल्टर फॉर अर्बन होमलैस भवन में संचालित किया जाएगा. मेडिकल कॉलेज में कोविड वार्ड में बैड की क्षमता बढ़ाने के बाद यह निर्णय लिया गया है. पहली मई से 18 से 44 वर्ष के उम्र के लोगों को वैक्सीन लगेगी. ऐसे में भीड़ अधिक न हो इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस भवन को टेकओवर कर लिया गया है.

  • प्रदेश में कोरोना मरीजों के लिए एम्बुलेंस सेवा को बढ़ाया, 123 एम्बुलेंस पहले से थी मौजूद

प्रदेश में कोविड मरीजों को सुविधा प्रदान करने के लिए 123 एम्बुलेंस, सेवाएं दे रही हैं. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन निदेशक डाॅ. निपुण जिन्दल ने कहा कि 108 एम्बुलेंस सेवाओं की 47 एम्बुलेंस पहले से ही अपनी सेवाएं उपलब्ध करवा रही हैं.

  • सिरमौर में बढ़ रहा कोरोना संक्रमण का खतरा, वीकेंड लॉकडाउन पर विचार कर रहा प्रशासन

गुरुवार को सिरमौर प्रशासन ने लॉकडाउन के संकेत दिए हैं. जिले में दो दिन शनिवार और रविवार को संपूर्ण लाॅकडाउन पर प्रशासन विचार कर रहा है. शुक्रवार शाम तक फैसला लिया जा सकता है.

  • उपायुक्त रोहित जम्वाल ने एम्स प्रबंधन को लिखा पत्र, रूटीन चेकअप के लिए चिकित्सकों की रखी डिमांड

कोविड ड्यूटी के चलते जिला अस्पताल बिलासपुर में एक बार फिर से चिकित्सकों की कमी खलना शुरू हो गई है. इस कमी को पूरा करने के लिए उपायुक्त बिलासपुर रोहित जम्वाल ने एम्स प्रबंधन को एक पत्र भी लिख है. जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल में कोविड ड्यूटी के चलते कुछ चिकित्सक नेरचौक मेडिकल काॅलेज व कुछ कोविड केयर सेंटरों में तैनात कर दिए गए हैं. जिसके कारण जिला अस्पताल में आने वाले मरीजों का रूटीन चेकअप भी अब प्रभावित होने लगा है.

  • कुल्लू: दादा-दादी के बाद अब पिता का वीडियो वायरल, बेटी की बेरहम पिटाई करने के पर मामला दर्ज

कुल्लू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें दादा-दादी अपनी पोती के साथ मारपीट कर रहे हैं. अब मारपीट का एक और वीडियो वायरल हुआ है जिसमें लड़की का पिता उससे मारपीट कर रहा है. बता दें कि दादा-दादी को तो पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. अब आरोपी बाप को भी एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

  • 1500 से 8000 तक काटा गया बीमा प्रीमियम, नुकसान होने पर 15 से 75 पैसे मिला मुआवजा

प्रदेश में किसानों-बागवानों को किसान क्रेडिट कार्ड या अन्य कर्ज खातों से बीमा कंपनियां बैंकों से फसल बीमा के प्रीमियम कटवा रही हैं. इतनी सी फसल का बीमा करना हो तो करीब आठ हजार रुपये प्रीमियम के कट रहे हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार करीब 1500 से 8000 रुपये प्रीमियम काटा गया और नुकसान होने पर 15 से 75 पैसे मुआवजा देकर मजाक किया गया.

  • पर्यटकों के लिए विकसित होगा जियाह वाटरफॉल, पर्यटन विभाग ने किया निरीक्षण

जियाह वाटरफॉल के पास पर्यटकों को आने-जाने के लिए हरसंभव सुविधाएं मुहैया की जाएंगी. नेशनल पार्क की जीवानाला रेंज के डिप्टी रेंजर लेनिन शर्मा ने शैंशर के जियाह वाटरफॉल का निरीक्षण किया और पर्यटन की दृष्टि से इसे संवारने के लिए रिपोर्ट तैयार की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.