ग्रामीण विकास विभाग के 11 ऑफिस डीनोटिफाई, कांगड़ा जिले में सबसे ज्यादा 4 दफ्तर बंद
11 bdo offices de notified in himachal: हिमाचल सरकार ने ग्रामीण विकास विभाग के 11 दफ्तर डीनोटिफाई कर दिए हैं. डिनोटिफाई किए गए 4 BDO दफ्तर अकेले कांगड़ा जिला, 2 चंबा, 1 सिरमौर, 1 लाहौल स्पीति और 3 सोलन के है. (himachal govt denotify offices)
मनाली का विंटर कार्निवल होता है बेहद मजेदार, परिवार के साथ करें Enjoy
Winter Carnival in Manali: हिमाचल प्रदेश के फेमस ट्रैवल डेस्टिनेशन में शुमार मनाली को पर्यटकों की पहली पसंद माना जाता है. वहीं, नए साल के बाद मनाली में विंटर कार्निवाल का आयोजन होने वाला है. ऐसे में अगर आप सर्दियों में हिमाचल को एक्सप्लोर करने का प्लान बना रहे हैं तो मनाली विंटर कार्निवाल में शिरकत करके आप इस ट्रिप का भरपूर लुत्फ उठा सकते हैं.
Rules Change: आज से 2023 की शुरुआत, पहले दिन से ये बड़े बदलाव!
आज से नए साल 2023 की शुरुआत हो चुकी है. नए साल की शुरुआत के पहले दिन से ही आम आदमी से जुड़े कई अहम बदलाव भी देखने को मिलेंगे. ये घर की रसोई से लेकर गाड़ी खरीदने तक से संबंधित हैं. कई ऐसे बदलाव होंगे जो सीधे तौर पर आपकी वित्तीय सेहत (Financial Health) पर असर डालेंगे. ऐसे ही 6 बड़े बदलावों के बारे में हम बता रहे हैं, जिनमें एलपीजी सिलेंडर की कीमत (LPG Price) से लेकर बैंक लॉकर तक के नियम (Bank Locker Rules) शामिल हैं.
Petrol Diesel Price: आज पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, जानिए क्या है आपके शहर में भाव
आज तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol Diesel Price Today) जारी कर दिए हैं. हिमाचल में पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. वहीं, देश के महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव (Petrol diesel rate) नहीं हुआ है.
प्रबोध सक्सेना होंगे हिमाचल के नए मुख्य सचिव, ईटीवी भारत की खबर पर लगी मुहर
प्रबोध सक्सेना हिमाचल के नए मुख्य सचिव होंगे. 1990 बैच के आईएएस अधिकारी प्रबोध सक्सेना फिलहाल वे फिलहाल एडिशनल चीफ सेक्रेटरी वित्त, नियोजन, सांख्यिकी आदि के अलावा एसीएस कार्मिक, पर्यावरण, विज्ञान और प्रौद्योगिकी का प्रभार भी संभाल रहे थे. इसके अलावा उनके पास हिमाचल प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चेयरमैन की जिम्मेदारी भी संभाल रहे थे. (New Chief secretary of Himachal) (Prabodh Saxena) (Chief secretary himachal pradesh)
साल के आखिरी दिन सुखविंदर सरकार ने बदले अफसर, फेरबदल को लेकर देर रात तक 13 आर्डर
हिमाचल की सुखविंदर सिंह सरकार ने अफसरों के फेरबदल, अतिरिक्त कार्यभार व प्रमोशन आदि को लेकर शनिवार को कुल 13 आर्डर (Officers Transfer in Himachal) किए. हालांकि, रात साढ़े नौ बजे तक नए मुख्य सचिव से जुड़ा कोई आदेश नहीं आया. क्योंकि हिमाचल के हिमाचल के मुख्य सचिव आरडी धीमान आज रिटायर हो गए हैं. ऐसे में कल से मुख्य सचिव का पद खाली हो गया है, जिसके लिए कई अधिकारी इसकी रेस में हैं.
हिमाचल के बिलासपुर में लोगों की जान खतरे में है. ऐसा इसलिए क्योंकि गोविंद सागर झील (Govind Sagar lake in Bilaspur) के किनारे कुछ अज्ञात लोगों के द्वारा एक्सपायरी डेट के हजारों चिप्स-कुरकुरे के पैकेट्स फेंके गए हैं. एक तरफ इससे जहां पर्यावरण दूषित हो रहा है. वहीं, इसका खामियाजा पशु और झील किनारे झोपड़ी में रह रहे लोगों के बच्चों को उठाना पड़ रहा है, जो इन्हें खाकर बीमार हो रहे हैं.
नए साल की पूर्व संध्या पर माल रोड पहुंचे CM सुक्खू, लोगों का जाना हाल, स्कैंडल पर चखा पान का स्वाद
हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आज शाम आचानक माल रोड पहुंचे. इस दौरान उन्होंने नव वर्ष के लिए प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों का जायजा लिया. इतना ही नहीं उन्होंने वहां मौजूद लोगों से उनका हाल भी जाना और स्कैंडल पॉइंट पर एक दुकान से पान का स्वाद भी चखा. अंत में उन्होंने सभी को नए साल की शुभकामनाएं भी दी.
CM सुक्खू हैं अनुभवी, बेहतर चलाएंगे सरकार: कौल सिंह ठाकुर
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कौल सिंह ठाकुर (Congress leader Kaul singh thakur) ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को अनुभवी बताते हुए कहा है कि वे बेहतर हिमाचल की सरकार चलाएंगे और उनके नेतृत्व में प्रदेश नई ऊंचाइयों को छुएगा. उन्होंने कहा कि सीएम सुक्खू को सरकार चलाने का पूरा अनुभव है और सुक्खू बेहतर तरीके से सरकार को चलाएंगे.
3 जनवरी को जोरावर स्टेडियम में होगी मुख्यमंत्री की आभार रैली, तैयारियों में जुटा प्रशासन
मुख्यमंत्री बनने के बाद सुखविंदर सिंह सुक्खू 3 जनवरी को पहली बार कांगड़ा दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान धर्मशाला के जोरावर सिंह स्टेडियम (Zorawar stadium of Dharamshala) में उनके लिए आभार कार्यक्रम रखा गया है. वहीं, प्रशासन भी आभार रैली की तैयारियों में जुट गया है.