मंडी: कोरोना संक्रमण के मामले पूरे प्रदेश सहित जिला मंडी में भी लगातार बढ़ रहे हैं. बुधवार को मंडी जिला में 19 नए मामले सामने आने के साथ नेरचौक मेडिकल कॉलेज में एक महिला के मौत भी हो चुकी है.
जिला में कोरोना संक्रमण महामारी से मृतकों का आंकड़ा 26 हो चुका है वहीं, एक्टिव केस 513 हो चुके हैं. बुधवार देर शाम को नेरचौक मेडिकल कॉलेज में कोरोना संक्रमित महिला के मौत की पुष्टि हुई है.
जानकारी के अनुसार 70 वर्षीय वर्षीय महिला कुल्लू के कटरांई की रहने वाली थी. नेरचौक मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने अंतिम सांस ली. वहीं, बुधवार को 19 नए मामले कोरोना संक्रमण के सामने आए हैं. जिसमें सरकाघाट से 05' थुनाग से 01, एसडीएम ऑफिस जंजैहली से 01, बीडीओ ऑफिस जंजाली से 01, सुंदरनगर से 5, बल्ह से 02, मंडी टाउन एरिया से 2 मामले सामने आए हैं.
जिसमें एक जवाहर नगर और एक व्यक्ति लोअर समखेतर वार्ड के निवासी है. वहीं, नेरचौक मेडिकल कॉलेज में ऊना जिला के 83 वर्षीय एक बुजुर्ग के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद इलाज चल रहा है.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर देवेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि कोरोना संक्रमित पाए गए लोगों को नियमानुसार होम आइसोलेशन या जिला कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि कुल्लू जिला मृतक बुजुर्ग महिला का नियमानुसार अंतिम संस्कार किया जाएगा.