ETV Bharat / state

सरकारी सीमेंट रखने के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आज खत्म होगा रिमांड

author img

By

Published : Aug 14, 2020, 1:00 PM IST

गदीधार में एक व्यक्ति के पास सरकारी सीमेंट के करीब 38 बैग बरामद हुए थे. मामले में टीहरा पुलिस ने बुधवार को उस व्यक्ति को हिरासत में लिया है. मामले को लेकर व्यक्ति को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे दो दिन का पुलिस रिमांड मिला. वहीं, शुक्रवार को ये पुलिस रिमांड खत्म हो जाएगा.

Dharmpur Police
धर्मपुर पुलिस

धर्मपुर/मंडी: धर्मपुर उपमंडल के गद्दीधार में एक व्यक्ति के पास सरकारी सीमेंट के करीब 38 बैग बरामद हुए थे. मामले में टीहरा पुलिस ने बुधवार को उस व्यक्ति को हिरासत में लिया है. आरोपी को कोर्ट ने दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. वहीं, शुक्रवार को ये पुलिस रिमांड खत्म हो जाएगा.

दरअसल, पुलिस को किसी ने सूचना दी थी कि आरोपी के पास सरकारी सीमेंट है. इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सीमेंट को कब्जे में लिया था, जिस पर व्यक्ति ने सेशन कोर्ट में अर्जी लगाई थी. वहीं, अब कोर्ट से राहत न मिलने पर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कोर्ट में पेश करने पर आरोपी को दो दिन का पुलिस रिमांड मिला था, जो शुक्रवार को खत्म हो जाएगा.

इसके बाद फिर से कोर्ट में पेश किया जाएगा. डीएसपी सरकाघाट चन्द्रपाल ने मामले की पुष्टि की है. डीएसपी सरकाघाट ने कहा कि पुलिस ने सरकारी सीमेंट रखने की शिकायत मिलने पर व्यक्ति को हिरासत में लिया है. आज व्यक्ति को दोबारा कोर्ट में पेश किया जाएगा.

धर्मपुर/मंडी: धर्मपुर उपमंडल के गद्दीधार में एक व्यक्ति के पास सरकारी सीमेंट के करीब 38 बैग बरामद हुए थे. मामले में टीहरा पुलिस ने बुधवार को उस व्यक्ति को हिरासत में लिया है. आरोपी को कोर्ट ने दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. वहीं, शुक्रवार को ये पुलिस रिमांड खत्म हो जाएगा.

दरअसल, पुलिस को किसी ने सूचना दी थी कि आरोपी के पास सरकारी सीमेंट है. इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सीमेंट को कब्जे में लिया था, जिस पर व्यक्ति ने सेशन कोर्ट में अर्जी लगाई थी. वहीं, अब कोर्ट से राहत न मिलने पर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कोर्ट में पेश करने पर आरोपी को दो दिन का पुलिस रिमांड मिला था, जो शुक्रवार को खत्म हो जाएगा.

इसके बाद फिर से कोर्ट में पेश किया जाएगा. डीएसपी सरकाघाट चन्द्रपाल ने मामले की पुष्टि की है. डीएसपी सरकाघाट ने कहा कि पुलिस ने सरकारी सीमेंट रखने की शिकायत मिलने पर व्यक्ति को हिरासत में लिया है. आज व्यक्ति को दोबारा कोर्ट में पेश किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: धर्मशाला: पुलिस ने 1 किलो 76 ग्राम चरस के साथ तीन लोगों को किया गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: 20 अगस्त तक गग्गल एयरपोर्ट आम लोगों के लिए बंद, यात्रियों और स्टॉफ को ही मिलेगा प्रवेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.