ETV Bharat / state

सुंदरनगर में तीन लोगों की कोरोना से मौत, जिले में 2811 एक्टिव मामले

सुंदरनगर उपमंडल में कोरोना से तीन लोगों की मौत हो गई है. सीएमओ मंडी डॉ. देवेंद्र शर्मा ने इसकी पुष्टि की है. संक्रमितों के शवों का कोविड प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार किया गया.

photo
फोटो
author img

By

Published : May 23, 2021, 11:18 AM IST

सुंदरनगर: देश के साथ-साथ प्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर पहले से ज्यादा खतरनाक साबित हो रही है. मंडी जिले में भी कोरोना लगातार अपना कहर बरपा रहा है. सुंदरनगर में रविवार सुबह कोरोना संक्रमण से तीन लोगों की मौत हुई है.

कोविड प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार

सलाह के 72 वर्षीय बुजुर्ग, हंडेटी के 83 वर्षीय बुजुर्ग की घर पर और नौलखा क्षेत्र के एक 43 वर्षीय व्यक्ति की डेडिकेटेड कोविड अस्पताल नेरचौक में मौत हो गई है. संक्रमितों के शवों का कोविड प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार किया गया.

सीएमओ ने की पुष्टि

सीएमओ मंडी डॉ. देवेंद्र शर्मा ने बताया कि सुंदरनगर शहर में रविवार सुबह 3 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है. लोग बीमारी की हालत में भी कोरोना टेस्ट करवाने के लिए आगे नहीं आ रहे हैं. जिस कारण जिले में मौत का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है.

कुल 18 लाख 22 हजार 120 लोगों के कोरोना टेस्ट

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक हिमाचल में अब तक कुल कुल 18 लाख 22 हजार 120 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 16,42, 876 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि 1,519 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है.

ये भी पढ़ें: योजना का हाल: हिमाचल में करीब साढ़े पांच लाख बच्चों को अप्रैल से नहीं मिला मिड-डे मील

सुंदरनगर: देश के साथ-साथ प्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर पहले से ज्यादा खतरनाक साबित हो रही है. मंडी जिले में भी कोरोना लगातार अपना कहर बरपा रहा है. सुंदरनगर में रविवार सुबह कोरोना संक्रमण से तीन लोगों की मौत हुई है.

कोविड प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार

सलाह के 72 वर्षीय बुजुर्ग, हंडेटी के 83 वर्षीय बुजुर्ग की घर पर और नौलखा क्षेत्र के एक 43 वर्षीय व्यक्ति की डेडिकेटेड कोविड अस्पताल नेरचौक में मौत हो गई है. संक्रमितों के शवों का कोविड प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार किया गया.

सीएमओ ने की पुष्टि

सीएमओ मंडी डॉ. देवेंद्र शर्मा ने बताया कि सुंदरनगर शहर में रविवार सुबह 3 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है. लोग बीमारी की हालत में भी कोरोना टेस्ट करवाने के लिए आगे नहीं आ रहे हैं. जिस कारण जिले में मौत का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है.

कुल 18 लाख 22 हजार 120 लोगों के कोरोना टेस्ट

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक हिमाचल में अब तक कुल कुल 18 लाख 22 हजार 120 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 16,42, 876 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि 1,519 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है.

ये भी पढ़ें: योजना का हाल: हिमाचल में करीब साढ़े पांच लाख बच्चों को अप्रैल से नहीं मिला मिड-डे मील

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.