मंडी: हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण से मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे सरकार और प्रशासन की चिंता बढ़ती जा रही हैं. ताजा मामले में मेडिकल कॉलेज नेरचौक में कोरोना संक्रमण के चलते तीन लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में एक मंडी जिला तो 2 लोग कुल्लू जिला से ताल्लुक रखते थे.
जानकारी देते हुए सीएमओ मंडी डॉक्टर देवेंद्र शर्मा ने बताया कि बुधवार सुबह मेडिकल कॉलेज नेरचौक में कोरोना संक्रमण से 3 लोगों की मौत हुई है. इनमें से एक 76 वर्षीय व्यक्ति भुंतर के सचानी, दूसरा 72 वर्षीय मनाली के सजला और तीसरा 64 वर्षीय व्यक्ति मंडी जिला के धर्मपुर के सजाओ पीपलू का रहने वाला है. उन्होंने कहा कि तीनों संक्रमित गंभीर बीमारियों से ग्रसित थे, जिनकी बुधवार सुबह मौत हुई है और इनके अंतिम संस्कार की प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जा रहा है.
आपको बता दें कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के चलते 296 लोगों की मौत हो चुकी है. मंडी जिला में कोरोना से मौत का आंकड़ा 36 हो गया है.