ETV Bharat / state

शिवरात्रि महोत्सवः तीन दिवसीय छिंज प्रतियोगिता का शुभारंभ, 48 प्रतिभागी दिखाएंगे दमखम - तूफान कल्ब पंडोह न्यूज

शिवरात्रि महोत्सव-2020 के पांचवें दिन बुधवार को पुलिस अधीक्षक गुरदेव चन्द शर्मा ने तीन दिवसीय छिंज प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया. कबड्डी प्रतियोगिता में कुल 11 टीमें भाग ले रही हैं. आज कबड्डी के दो सेमीफाइनल हुए. जिनमें गैलेक्सी क्लब सियासी और तूफान कल्ब पंडोह की टीमें विजयी रही.

shivratri mahotsav mandi chinj competition
shivratri mahotsav mandi chinj competition
author img

By

Published : Feb 26, 2020, 10:33 PM IST

मंडी: अंतरराष्ट्रीय मंडी शिवरात्रि महोत्सव-2020 के पांचवें दिन विभिन्न खेलकूद और अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं. इस कड़ी में बुधवार को पुलिस अधीक्षक गुरदेव चन्द शर्मा ने तीन दिवसीय छिंज प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया.

इस अवसर पर एसपी गुरदेव चन्द शर्मा ने बताया कि छिंज में अंडर-21 आयु वर्ग प्रतियोगिता में 48 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं. जबकि ओपन प्रतियोगिता वीरवार से आरम्भ होगी. उन्होंने कहा कि शिवरात्रि मेले में छिंज दर्शकों के लिए एक मुख्य आकर्षण का केन्द्र है.

shivratri mahotsav mandi chinj competition
पुलिस अधीक्षक गुरदेव चन्द शर्मा को समृति चिन्ह भेंट करते हुए

उन्होंने कहा कि छिंज भारत का प्राचीन खेल है. आज भी देश के कोने-कोने में इसकी लोकप्रियता है. मेले में देश भर के नामी पहलवान दंगल के दाव-पेंच दिखाएंगे. इस अवसर पर दंगल कमेटी के अध्यक्ष जानकी दास डोगरा ने पुलिस अधीक्षक को शॉल और स्मृति चिन्ह भेंट किया.

वीडियो.

वहीं, कबड्डी प्रतियोगिता में कुल 11 टीमें भाग ले रही हैं. आज कबड्डी के दो सेमीफाईनल हुए. जिनमें गैलेक्सी क्लब सियासी और तूफान कल्ब पंडोह की टीमें विजयी रही. जबकि महिला वर्ग कबड्डी में तूफान कल्ब पंडोह और आईटीआई मंडी की टीमों के बीच मैच हुआ जिसमें आईटीआई मंडी की टीम विजयी रही.

ये भी पढ़ें- इस देवता को मंडी राज दरबार में मिला था कलश देवता का दर्जा, जानिए रोचक कहानी

ये भी पढ़ें- मंडी शिवरात्रि महोत्सव: जानिए उत्सव में इस्तेमाल होने वाले वाद्य यंत्रों का क्या है महत्व

मंडी: अंतरराष्ट्रीय मंडी शिवरात्रि महोत्सव-2020 के पांचवें दिन विभिन्न खेलकूद और अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं. इस कड़ी में बुधवार को पुलिस अधीक्षक गुरदेव चन्द शर्मा ने तीन दिवसीय छिंज प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया.

इस अवसर पर एसपी गुरदेव चन्द शर्मा ने बताया कि छिंज में अंडर-21 आयु वर्ग प्रतियोगिता में 48 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं. जबकि ओपन प्रतियोगिता वीरवार से आरम्भ होगी. उन्होंने कहा कि शिवरात्रि मेले में छिंज दर्शकों के लिए एक मुख्य आकर्षण का केन्द्र है.

shivratri mahotsav mandi chinj competition
पुलिस अधीक्षक गुरदेव चन्द शर्मा को समृति चिन्ह भेंट करते हुए

उन्होंने कहा कि छिंज भारत का प्राचीन खेल है. आज भी देश के कोने-कोने में इसकी लोकप्रियता है. मेले में देश भर के नामी पहलवान दंगल के दाव-पेंच दिखाएंगे. इस अवसर पर दंगल कमेटी के अध्यक्ष जानकी दास डोगरा ने पुलिस अधीक्षक को शॉल और स्मृति चिन्ह भेंट किया.

वीडियो.

वहीं, कबड्डी प्रतियोगिता में कुल 11 टीमें भाग ले रही हैं. आज कबड्डी के दो सेमीफाईनल हुए. जिनमें गैलेक्सी क्लब सियासी और तूफान कल्ब पंडोह की टीमें विजयी रही. जबकि महिला वर्ग कबड्डी में तूफान कल्ब पंडोह और आईटीआई मंडी की टीमों के बीच मैच हुआ जिसमें आईटीआई मंडी की टीम विजयी रही.

ये भी पढ़ें- इस देवता को मंडी राज दरबार में मिला था कलश देवता का दर्जा, जानिए रोचक कहानी

ये भी पढ़ें- मंडी शिवरात्रि महोत्सव: जानिए उत्सव में इस्तेमाल होने वाले वाद्य यंत्रों का क्या है महत्व

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.