मंडी: जिले में 20 अप्रैल के बाद कर्फ्यू में बड़ी ढील मिलने को लेकर लोग जो कयास लगा रहे हैं. ऐसा होने की संभावना न के बराबर दिख रही है. उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने ऐसे सभी कयासों को खारिज कर दिया. उन्होंने बताया 3 मई क कर्फ्यू को जारी रखा जाएगा. उन्होंने बताया कोरोना को लेकर हर दिन परिस्थितियां बदल रही है, इसलिए लोगों की सुरक्षा के लिए वर्तमान व्यवस्था ही आगे भी जारी रखी जाएगी.
प्रधानमंत्री ने पूरे देश में 3 मई तक लॉकडाउन की घोषणा की है. इस दौरान कर्फ्यू भी यथावत लागू रहेगा. 20 अ्रपैल के बाद भी अभी की तरह ही कर्फ्यू जारी रहेगा. जिले में आने वाले समय में कर्फ्यू में कितनी छूट देनी है इसका निर्णय कोरोना जांच को लेकर टांडा अस्पताल भेजे जा रहे रैंडम सैंपल की रिपोर्ट पर निर्भर करेगा. कारोना को लेकर हर दिन 25 से 30 सैंपल लिए जा रहे हैं, एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान के तहत सर्दी खांसी के लक्षण जिनमे मिल रहे हैं. उनकी जांच की जा रही है.