ETV Bharat / state

यहां सेवानिवृत शिक्षक के घर में घुसे चोर, नकदी-आभूषणों समेत रसोई का सामान भी ले उड़े शातिर - हड़कंप

चोर गिरोह के सदस्‍यों ने रविवार रात करीब एक बजे से सुबह तक दो मंजिला मकान के सभी कमरों में तोड़ फोड़ कर नकदी, गहने व कीमती सामान ढूंढा और चुरा ले गए. शातिर घर में रखे बिस्‍तर, चूल्‍हे, बर्तन तक अपने साथ ले गए. मकान मालिक सेवानिवृत शिक्षक सुभाष चंद लंबे अरसे से सहपरिवार अपने बेटे के घर नालागढ़ में रह रहा था. शायद इस बात की भनक चोर गिरोह को थी और उन्होंने बेखौफ होकर इस वारदात को अंजाम दे दिया.

बिखरा हुआ सामान
author img

By

Published : Jul 16, 2019, 5:36 PM IST

मंडी: लडभड़ोल क्षेत्र के अरला गांव में रविवार रात को एक घर के सात कमरों के ताले तोड़ कर शातिर चोर लाखों के स्‍वर्ण आभूषण व अन्‍य सामान ले उड़े. घटना की साथ लगते घरों में सोए लोगों को भनक तक न लग पाई. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्‍थल से साक्ष्‍य जुटाए. शातिर कीमती सामान के अलावा रसोईघर का सामान भी चुरा ले गए हैं. माना जा रहा है कि चोर गिरोह को पहले से ही घर में कोई भी सदस्‍य मौजूद न होने की सूचना थी और वह पूरी तैयारी के साथ यहां पहुंचे हुए थे.

mandi, Theft Incident, Theft Incident in mandi
बिखरा हुआ सामान

चोर गिरोह के सदस्‍यों ने रविवार रात करीब एक बजे से सुबह तक दो मंजिला मकान के सभी कमरों में तोड़ फोड़ कर नकदी, गहने व कीमती सामान ढूंढा और चुरा ले गए. शातिर घर में रखे बिस्‍तर, चूल्‍हे, बर्तन तक अपने साथ ले गए. मकान मालिक सेवानिवृत शिक्षक सुभाष चंद लंबे अरसे से सहपरिवार अपने बेटे के घर नालागढ़ में रह रहा था. शायद इस बात की भनक चोर गिरोह को थी और उन्होंने बेखौफ होकर इस वारदात को अंजाम दे दिया.

mandi, Theft Incident, Theft Incident in mandi
बिखरा हुआ सामान

शिकायतकर्ता के अनुसार घटना में एक सोने की अंगूठी, तीन नॉजपिन, रसोईघर के बर्तन, गैस चुल्हा, बिस्तर, चद्दरें और हजारों रूपये की संपति शातिर चुरा ले गए हैं. जबकि घर में मौजूद अन्य कीमती सामान के गायब है. पुलिस को घटना स्थल पर शराब की बोतलों के कवर और सोने, चांदी के आभूषणों के खाली डिब्बे तथा सभी कमरों में बिखरा हुआ सामान मौके पर मिला है.

mandi, Theft Incident, Theft Incident in mandi
टूटा हुआ ताला

लडभड़ोल क्षेत्र में इससे पहले भी चोरी की कई वारदातें लडभड़ोल क्षेत्र में घट चुकी हैं. चोरी के बढ़ते ग्राफ से लोगों में हड़कंप मचा हुआ है. मामले की छानबीन का जिम्‍मा मुख्य आरक्षी होशियार सिंह और तुलसी राम को सौंपा गया है. जबकि थाना प्रभारी संदीप शर्मा भी मामले की गहनता से छानबीन में जुटे हुए हैं. वहीं, डीएसपी पधर मदनकांत शर्मा ने बताया कि पुलिस मामले में जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- ज्वाला मां को लगा 51 किलो देसी घी और 51 किलो खिचड़ी का भोग, धूमधाम से मनाया गया गुरु पूर्णिमा का पर्व

मंडी: लडभड़ोल क्षेत्र के अरला गांव में रविवार रात को एक घर के सात कमरों के ताले तोड़ कर शातिर चोर लाखों के स्‍वर्ण आभूषण व अन्‍य सामान ले उड़े. घटना की साथ लगते घरों में सोए लोगों को भनक तक न लग पाई. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्‍थल से साक्ष्‍य जुटाए. शातिर कीमती सामान के अलावा रसोईघर का सामान भी चुरा ले गए हैं. माना जा रहा है कि चोर गिरोह को पहले से ही घर में कोई भी सदस्‍य मौजूद न होने की सूचना थी और वह पूरी तैयारी के साथ यहां पहुंचे हुए थे.

mandi, Theft Incident, Theft Incident in mandi
बिखरा हुआ सामान

चोर गिरोह के सदस्‍यों ने रविवार रात करीब एक बजे से सुबह तक दो मंजिला मकान के सभी कमरों में तोड़ फोड़ कर नकदी, गहने व कीमती सामान ढूंढा और चुरा ले गए. शातिर घर में रखे बिस्‍तर, चूल्‍हे, बर्तन तक अपने साथ ले गए. मकान मालिक सेवानिवृत शिक्षक सुभाष चंद लंबे अरसे से सहपरिवार अपने बेटे के घर नालागढ़ में रह रहा था. शायद इस बात की भनक चोर गिरोह को थी और उन्होंने बेखौफ होकर इस वारदात को अंजाम दे दिया.

mandi, Theft Incident, Theft Incident in mandi
बिखरा हुआ सामान

शिकायतकर्ता के अनुसार घटना में एक सोने की अंगूठी, तीन नॉजपिन, रसोईघर के बर्तन, गैस चुल्हा, बिस्तर, चद्दरें और हजारों रूपये की संपति शातिर चुरा ले गए हैं. जबकि घर में मौजूद अन्य कीमती सामान के गायब है. पुलिस को घटना स्थल पर शराब की बोतलों के कवर और सोने, चांदी के आभूषणों के खाली डिब्बे तथा सभी कमरों में बिखरा हुआ सामान मौके पर मिला है.

mandi, Theft Incident, Theft Incident in mandi
टूटा हुआ ताला

लडभड़ोल क्षेत्र में इससे पहले भी चोरी की कई वारदातें लडभड़ोल क्षेत्र में घट चुकी हैं. चोरी के बढ़ते ग्राफ से लोगों में हड़कंप मचा हुआ है. मामले की छानबीन का जिम्‍मा मुख्य आरक्षी होशियार सिंह और तुलसी राम को सौंपा गया है. जबकि थाना प्रभारी संदीप शर्मा भी मामले की गहनता से छानबीन में जुटे हुए हैं. वहीं, डीएसपी पधर मदनकांत शर्मा ने बताया कि पुलिस मामले में जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- ज्वाला मां को लगा 51 किलो देसी घी और 51 किलो खिचड़ी का भोग, धूमधाम से मनाया गया गुरु पूर्णिमा का पर्व

Intro:मंडी। लडभड़ोल क्षेत्र के अरला गांव में रविवार रात को एक घर के सात कमरों के ताले तोड़ कर शातिर चोर लाखों के स्‍वर्ण आभूषण व अन्‍य सामान ले उड़े। घटना की साथ लगते घराें में सोए लोगाें को भनक तक न लग पाई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्‍थल से साक्ष्‍य जुटाए। शातिर कीमती सामान के अलावा रसोईघर का सामान भी चुरा ले गए हैं। माना जा रहा है कि चोर गिरोह को पहले से ही घर में कोई भी सदस्‍य मौजूद न होने की सूचना थी और वह पूरी तैयारी के साथ यहां पहुंचे हुए थे।
Body:चोर गिरोह के सदस्‍यों ने रविवार रात करीब एक बजे से सुबह तक दो मंजिला मकान के सभी कमरों में तोड़ फोड़ कर नकदी, गहने व कीमती सामान ढूंढा और चुरा ले गए। शातिर घर में रखे बिस्‍तर, चूल्‍हे, बर्तन तक अपने साथ ले गए। मकान मालिक सेवानिवृत शिक्षक सुभाष चंद लंबे अरसे से सहपरिवार अपने बेटे के घर नालागढ़ में रह रहा था। शायद इस बात की भनक चोर गिरोह को थी और उन्होंने बेखौफ होकर इस वारदात को अंजाम दे दिया। शिकायतकर्त्‍ता के अनुसार घटना में एक सोने की अंगूठी, तीन नॉजपिन, रसोईघर के बर्तन, गैस चुल्हा, बिस्तर, चद्दरें और हजारों रूपये की संपति शातिर चुरा ले गए हैं। जबकि घर में मौजूद अन्य कीमती सामान के गायब है। पुलिस को घटना स्थल पर शराब की बोतलों के कवर और सोने, चांदी के आभूषणों के खाली डिब्बे तथा सभी कमरों में बिखरा हुआ सामान मौके पर मिला है। लडभड़ोल क्षेत्र में इससे पहले भी चोरी की कई वारदातें लडभड़ोल क्षेत्र में घट चुकी है। चोरी के बढ़ते ग्राफ से लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।Conclusion:मामले की छानबीन का जिम्‍मा मुख्य आरक्षी होशियार सिंह और तुलसी राम को सौंपा गया है। जबकि थाना प्रभारी संदीप शर्मा भी मामले की गहनता से छानबीन में जुटे हुए हैं। वहीं, डीएसपी पधर मदनकांत शर्मा ने बताया कि पुलिस मामले में जांच कर रही है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.