ETV Bharat / state

मंडी में मुर्गी ने बिना आंख वाले चूजे को दिया जन्म, चूजे को देखने के लिए लगा लोगों का जमावड़ा - बिना आंख वाला चूजा

ग्राम पंचायत जिल्हण के लखवाण(घटासनी) गांव में ग्रामीण रमेश चंद की मुर्गी ने दस चूजों में से एक बिना आंख वाला चूजा पैदा किया है. रमेश का कहना है कि उन्होंने मुर्गी के नीचे बारह अंडे रखे हुए थे, जिसमें दो अंडे खराब हो गए. दस चूजे तैयार हुए हैं, लेकिन इनमें एक चूजा बिना आंख के ही पैदा हुआ है.

one eyed chick
मंडी में मुर्गी ने एक आंख वाले चूजे को दिया जन्म.
author img

By

Published : Jun 2, 2020, 12:12 PM IST

Updated : Jun 2, 2020, 6:28 PM IST

मंडी: बिना पूंछ के बछड़ा, एक आंख वाला मुर्गा ऐसा तो पहले सुना होगा, लेकिन बिना आंख वाला चूजा हुआ, ये बात कुछ अचरज सी लगती है. आज एक ऐसी ही बिना आंख के चूजे की कहानी सुनाते हैं. एक मुर्गी ने दस चूजे तैयार किए हैं, जिनमें नौ चूजे पूरी तरह स्वस्थ हैं, लेकिन एक चूजा बिना आंख के ही पैदा हुआ है.

यह मामला पधर उपमंडल की ग्राम पंचायत जिल्हण के लखवाण(घटासनी) गांव का है. ग्रामीण रमेश चंद की मुर्गी ने दस चूजों में से एक चूजा बिना आंख के साथ पैदा हुआ है. रमेश का कहना है कि उन्होंने मुर्गी के नीचे बारह अंडे रखे हुए थे, जिसमें दो अंडे खराब हो गए. दस चूजे तैयार हुए हैं, लेकिन इनमें एक चूजा बिना बिना आंख के पैदा हुआ है. तीन दिन का यह चूजा हालांकि दाना चोकर ठीक खाता है, लेकिन इसे हाथ में लेकर दाना खिलाना पड़ता है. यह चलता भी है, लेकिन दिखाई कुछ नहीं देता. इसके चलते इस चूजे को अन्य चूजों से अलग कमरे में ही रखना पड़ता है. पानी भी हाथ में प्याली लेकर इसका मुंह डुबो कर पिलाया जाता है.

क्षेत्र में इस अनोखी घटना से स्थानीय लोग भी हैरान हैं और रमेश चंद के घर इस चूजे को देखने के लिए भारी संख्या में लोग आ रहे हैं. लोग चूजे को हाथ में लेकर दाना खिला रहे हैं. रमेश चंद का कहना है कि कुदरत ने इसे ऐसा कैसे तैयार किया. ये सवाल बार-बार मन में आ रहा है. परिवार के सभी सदस्य इस चूजे का पूरा ख्याल रख रहे हैं. समय-समय पर इसे पकड़ कर दाना खिलाया जा रहा है.

उपनिदेशक पशुपालन विभाग डॉ. विशाल ने कहा कि इसे देख कर ही कुछ कहा जा सकता है. कई बार कुछ अंग विकसित नहीं हो पाते हैं. संबंधित किसान चूजे को समीप के पशु अस्पताल में चेक करवाए.

ये भी पढ़ें: जयराम सरकार के ढाई साल में चौथे प्रधान सचिव ने संभाला पदभार

मंडी: बिना पूंछ के बछड़ा, एक आंख वाला मुर्गा ऐसा तो पहले सुना होगा, लेकिन बिना आंख वाला चूजा हुआ, ये बात कुछ अचरज सी लगती है. आज एक ऐसी ही बिना आंख के चूजे की कहानी सुनाते हैं. एक मुर्गी ने दस चूजे तैयार किए हैं, जिनमें नौ चूजे पूरी तरह स्वस्थ हैं, लेकिन एक चूजा बिना आंख के ही पैदा हुआ है.

यह मामला पधर उपमंडल की ग्राम पंचायत जिल्हण के लखवाण(घटासनी) गांव का है. ग्रामीण रमेश चंद की मुर्गी ने दस चूजों में से एक चूजा बिना आंख के साथ पैदा हुआ है. रमेश का कहना है कि उन्होंने मुर्गी के नीचे बारह अंडे रखे हुए थे, जिसमें दो अंडे खराब हो गए. दस चूजे तैयार हुए हैं, लेकिन इनमें एक चूजा बिना बिना आंख के पैदा हुआ है. तीन दिन का यह चूजा हालांकि दाना चोकर ठीक खाता है, लेकिन इसे हाथ में लेकर दाना खिलाना पड़ता है. यह चलता भी है, लेकिन दिखाई कुछ नहीं देता. इसके चलते इस चूजे को अन्य चूजों से अलग कमरे में ही रखना पड़ता है. पानी भी हाथ में प्याली लेकर इसका मुंह डुबो कर पिलाया जाता है.

क्षेत्र में इस अनोखी घटना से स्थानीय लोग भी हैरान हैं और रमेश चंद के घर इस चूजे को देखने के लिए भारी संख्या में लोग आ रहे हैं. लोग चूजे को हाथ में लेकर दाना खिला रहे हैं. रमेश चंद का कहना है कि कुदरत ने इसे ऐसा कैसे तैयार किया. ये सवाल बार-बार मन में आ रहा है. परिवार के सभी सदस्य इस चूजे का पूरा ख्याल रख रहे हैं. समय-समय पर इसे पकड़ कर दाना खिलाया जा रहा है.

उपनिदेशक पशुपालन विभाग डॉ. विशाल ने कहा कि इसे देख कर ही कुछ कहा जा सकता है. कई बार कुछ अंग विकसित नहीं हो पाते हैं. संबंधित किसान चूजे को समीप के पशु अस्पताल में चेक करवाए.

ये भी पढ़ें: जयराम सरकार के ढाई साल में चौथे प्रधान सचिव ने संभाला पदभार

Last Updated : Jun 2, 2020, 6:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.