ETV Bharat / state

करसोग में दो कोरोना पॉजिटिव केस आने के बाद पूरा बाजार बंद, प्रशासन ने लोगों से की ये अपील - karsog news

करसोग में कोरोना के दो नए पॉजीटिव केस आने के बाद शनिवार को सुबह पूरा बाजार बंद रहा. कुछ दिन पहले तक कोरोना मुक्त चल रहे करसोग में अब कोरोना पॉजिटिव के केस बढ़ने लगे हैं. शुक्रवार को भी पांगणा के कतियाना और करसोग में दो व्यक्तियों की कोरोना जांच की सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

karsog news, करसोग न्यूज
फोटो.
author img

By

Published : Aug 1, 2020, 12:46 PM IST

करसोग: जिला मंडी के करसोग में कोरोना के दो नए पॉजीटिव केस आने के बाद शनिवार को सुबह पूरा बाजार बंद रहा. कोरोना महामारी फैलने के अंदेशे को कम करने के लिए पूरे बाजार को सेनिटाइज किया गया. इस दौरान बाजार पूरी तरह से सुनसान पड़ा था.

कुछ दिन पहले तक कोरोना मुक्त चल रहे करसोग में अब कोरोना पॉजिटिव के केस बढ़ने लगे हैं. उपमंडल में अब तक लिए गए 463 सैंपल्स में चार कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं.

वीडियो.

शुक्रवार को भी पांगणा के कतियाना और करसोग में दो व्यक्तियों की कोरोना जांच की सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इससे लोगों में हड़कंप मच गया है. कोरोना के नए केस सामने आने के बाद प्रशासन ने महामारी से बचने के लिए कई जरूरी कदम उठाए हैं. इसमें सबसे पहले तो करसोग बाजार को पूरी तरह से सेनिटाइज किया गया, ताकि भविष्य में महामारी फैलने के अंदेशे को कम किया जा सके.

इसके अतिरिक्त लोगों से भी अनावश्यक बाजार नहीं आने की अपील की गई है. लोगों को कहा गया है कि अगर बहुत ही जरुरी हो तभी वे अपने घरों से बाहर निकलें. सार्वजनिक स्थलों में जाते वक्त हमेशा मास्क का प्रयोग करें.

बाहर से आने वालों की सूचना प्रशासन को दें

ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों से अपील की गई है कि अगर कोई भी व्यक्ति बाहर से आता है तो इसकी तुरन्त प्रभाव से प्रशासन को सूचना दें. यही नहीं अगर कोई भी अपरचित व्यक्ति गांव में आता है तो इस बारे में भी प्रशासन को अवगत किया जाए. लोगों को शिकायत को गंभीरता से लेते हुए इस पर तुरन्त प्रभाव से कार्रवाई की जाएगी.

विधायक हीरालाल ने बताया कि करसोग में कोरोना के दो पॉजीटिव केस आए हैं. जिन्हें कोविड केयर सेंटर के लिए शिफ्ट किया गया है. इसको देखते हुए प्रशासन को पूरे बाजार को सेनिटाइज करने के आदेश जारी किए गए थे, ताकि कोरोना महामारी से बचा जा सके. उन्होंने लोगों से भी बाजार में गैर जरूरी कार्य से नहीं निकलने की अपील की है.

ये भी पढ़ें- हमीरपुर के ग्लोड़ खास का आर्मी जवान रोहिन कुमार श्रीनगर में शहीद, नवंबर में तय थी शादी

करसोग: जिला मंडी के करसोग में कोरोना के दो नए पॉजीटिव केस आने के बाद शनिवार को सुबह पूरा बाजार बंद रहा. कोरोना महामारी फैलने के अंदेशे को कम करने के लिए पूरे बाजार को सेनिटाइज किया गया. इस दौरान बाजार पूरी तरह से सुनसान पड़ा था.

कुछ दिन पहले तक कोरोना मुक्त चल रहे करसोग में अब कोरोना पॉजिटिव के केस बढ़ने लगे हैं. उपमंडल में अब तक लिए गए 463 सैंपल्स में चार कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं.

वीडियो.

शुक्रवार को भी पांगणा के कतियाना और करसोग में दो व्यक्तियों की कोरोना जांच की सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इससे लोगों में हड़कंप मच गया है. कोरोना के नए केस सामने आने के बाद प्रशासन ने महामारी से बचने के लिए कई जरूरी कदम उठाए हैं. इसमें सबसे पहले तो करसोग बाजार को पूरी तरह से सेनिटाइज किया गया, ताकि भविष्य में महामारी फैलने के अंदेशे को कम किया जा सके.

इसके अतिरिक्त लोगों से भी अनावश्यक बाजार नहीं आने की अपील की गई है. लोगों को कहा गया है कि अगर बहुत ही जरुरी हो तभी वे अपने घरों से बाहर निकलें. सार्वजनिक स्थलों में जाते वक्त हमेशा मास्क का प्रयोग करें.

बाहर से आने वालों की सूचना प्रशासन को दें

ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों से अपील की गई है कि अगर कोई भी व्यक्ति बाहर से आता है तो इसकी तुरन्त प्रभाव से प्रशासन को सूचना दें. यही नहीं अगर कोई भी अपरचित व्यक्ति गांव में आता है तो इस बारे में भी प्रशासन को अवगत किया जाए. लोगों को शिकायत को गंभीरता से लेते हुए इस पर तुरन्त प्रभाव से कार्रवाई की जाएगी.

विधायक हीरालाल ने बताया कि करसोग में कोरोना के दो पॉजीटिव केस आए हैं. जिन्हें कोविड केयर सेंटर के लिए शिफ्ट किया गया है. इसको देखते हुए प्रशासन को पूरे बाजार को सेनिटाइज करने के आदेश जारी किए गए थे, ताकि कोरोना महामारी से बचा जा सके. उन्होंने लोगों से भी बाजार में गैर जरूरी कार्य से नहीं निकलने की अपील की है.

ये भी पढ़ें- हमीरपुर के ग्लोड़ खास का आर्मी जवान रोहिन कुमार श्रीनगर में शहीद, नवंबर में तय थी शादी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.