मंडी: थाची पीएचसी में महिला डॉक्टर से छेड़छाड़ व मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. मामले को लेकर थाची बाजार में नौजवान सभा व ग्रामीणों ने रोष प्रकट करते हुए रैली निकालकर प्रदर्शन किया. इस दौरान लोगों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए नारेबाजी की.
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि दो सप्ताह बीतने के बाद भी पुलिस आरोपी को नहीं पकड़ सकी है. इस दौरान लोगों ने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ भी आवाज उठाई. प्रदर्शनकारियों ने सवाल उठाया कि घटना के वक्त अस्पताल में क्या अकेली महिला डॉक्टर ही थी.
लोगों ने थाची प्रकरण में आरोपी को जल्द पकड़ने की मांग कर पुलिस जांच को सार्वजनिक करने की भी मांग की है. प्रदर्शनकारियों ने महिला चिकित्सक के डेपुटेशन को रद्द करने की भी मांग की है. लोगों ने कहा कि क्षेत्र के किसी भी निर्दोष व्यक्ति को बेवजह परेशान करके पूछताछ के लिए थाने में न बुलाया जाए.
बता दें कि सीएम जयराम ठाकुर के गृहक्षेत्र सराज के पीएचसी थाची में कुछ दिन पहले महिला डॉक्टर के साथ एक शराबी युवक ने छेड़छाड़ और मारपीट की थी. महिला डॉक्टर ने पुलिस को दी गई जानकारी में बताया था कि अंधेरा होने की वजह से वो युवक का चेहरा नहीं देख पाई. मामले को लेकर प्रदेशभर में डॉक्टर्स ने तीन दिन के लिए रोजाना 2 घंटे की पेन डाउन स्ट्राइक की थी.
हालांकि सीएम और प्रदेश स्वास्थ्य मंत्री के आश्वासन पर डॉक्टर्स ने हड़ताल वापिस ले ली थी. इस बीच थाची पीएचसी में तैनात उक्त डॉक्टर का डेपुटेशन सीएचसी नंगवाई कर दिया है. वहीं, पुलिस को अभी तक आरोपी का कोई सुराग नहीं लगा है.