ETV Bharat / state

डॉक्टर मारपीट मामला: थाची में लोगों ने प्रदर्शन किया तेज, करीब 2 हफ्ते बाद भी पुलिस के हाथ खाली - थाची सीएचसी में महिला डॉक्टर से मारपीट

डॉक्टर मारपीट मामले में लोगों का उग्र प्रदर्शन. रोष प्रकट कर थाची में लोगों ने निकाली रैली.

थाची में लोगों का प्रदर्शन.
author img

By

Published : Jun 25, 2019, 7:42 PM IST

मंडी: थाची पीएचसी में महिला डॉक्‍टर से छेड़छाड़ व मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. मामले को लेकर थाची बाजार में नौजवान सभा व ग्रामीणों ने रोष प्रकट करते हुए रैली निकालकर प्रदर्शन किया. इस दौरान लोगों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए नारेबाजी की.

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि दो सप्ताह बीतने के बाद भी पुलिस आरोपी को नहीं पकड़ सकी है. इस दौरान लोगों ने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ भी आवाज उठाई. प्रदर्शनकारियों ने सवाल उठाया कि घटना के वक्त अस्पताल में क्या अकेली महिला डॉक्टर ही थी.

थाची में लोगों का प्रदर्शन.

लोगों ने थाची प्रकरण में आरोपी को जल्द पकड़ने की मांग कर पुलिस जांच को सार्वजनिक करने की भी मांग की है. प्रदर्शनकारियों ने महिला चिकित्सक के डेपुटेशन को रद्द करने की भी मांग की है. लोगों ने कहा कि क्षेत्र के किसी भी निर्दोष व्यक्ति को बेवजह परेशान करके पूछताछ के लिए थाने में न बुलाया जाए.

बता दें कि सीएम जयराम ठाकुर के गृहक्षेत्र सराज के पीएचसी थाची में कुछ दिन पहले महिला डॉक्टर के साथ एक शराबी युवक ने छेड़छाड़ और मारपीट की थी. महिला डॉक्टर ने पुलिस को दी गई जानकारी में बताया था कि अंधेरा होने की वजह से वो युवक का चेहरा नहीं देख पाई. मामले को लेकर प्रदेशभर में डॉक्टर्स ने तीन दिन के लिए रोजाना 2 घंटे की पेन डाउन स्ट्राइक की थी.

हालांकि सीएम और प्रदेश स्वास्थ्य मंत्री के आश्वासन पर डॉक्टर्स ने हड़ताल वापिस ले ली थी. इस बीच थाची पीएचसी में तैनात उक्त डॉक्टर का डेपुटेशन सीएचसी नंगवाई कर दिया है. वहीं, पुलिस को अभी तक आरोपी का कोई सुराग नहीं लगा है.

मंडी: थाची पीएचसी में महिला डॉक्‍टर से छेड़छाड़ व मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. मामले को लेकर थाची बाजार में नौजवान सभा व ग्रामीणों ने रोष प्रकट करते हुए रैली निकालकर प्रदर्शन किया. इस दौरान लोगों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए नारेबाजी की.

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि दो सप्ताह बीतने के बाद भी पुलिस आरोपी को नहीं पकड़ सकी है. इस दौरान लोगों ने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ भी आवाज उठाई. प्रदर्शनकारियों ने सवाल उठाया कि घटना के वक्त अस्पताल में क्या अकेली महिला डॉक्टर ही थी.

थाची में लोगों का प्रदर्शन.

लोगों ने थाची प्रकरण में आरोपी को जल्द पकड़ने की मांग कर पुलिस जांच को सार्वजनिक करने की भी मांग की है. प्रदर्शनकारियों ने महिला चिकित्सक के डेपुटेशन को रद्द करने की भी मांग की है. लोगों ने कहा कि क्षेत्र के किसी भी निर्दोष व्यक्ति को बेवजह परेशान करके पूछताछ के लिए थाने में न बुलाया जाए.

बता दें कि सीएम जयराम ठाकुर के गृहक्षेत्र सराज के पीएचसी थाची में कुछ दिन पहले महिला डॉक्टर के साथ एक शराबी युवक ने छेड़छाड़ और मारपीट की थी. महिला डॉक्टर ने पुलिस को दी गई जानकारी में बताया था कि अंधेरा होने की वजह से वो युवक का चेहरा नहीं देख पाई. मामले को लेकर प्रदेशभर में डॉक्टर्स ने तीन दिन के लिए रोजाना 2 घंटे की पेन डाउन स्ट्राइक की थी.

हालांकि सीएम और प्रदेश स्वास्थ्य मंत्री के आश्वासन पर डॉक्टर्स ने हड़ताल वापिस ले ली थी. इस बीच थाची पीएचसी में तैनात उक्त डॉक्टर का डेपुटेशन सीएचसी नंगवाई कर दिया है. वहीं, पुलिस को अभी तक आरोपी का कोई सुराग नहीं लगा है.

Intro:मंडी। थाची पीएचसी में महिला डॉक्‍टर से छेड़छाड़ व मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। मामले को लेकर थाची बाजार में नौजवान सभा व ग्रामीणों ने रोष प्रकट करते हुए रैली निकाली और प्रदर्शन किया। इस दौरान विभिन्‍न मांगों को लेकर जोरदार नारेबाजी की गई।




Body:थाची बाजार में प्रदर्शनकारियों से संबोधित करते हुए बूंगजहलगाड़ के प्रधान व नौजवान सभा के जिला अध्‍यक्ष महेंद्र राणा ने इस प्रकरण पर सवाल उठाए। कहा कि इस मामले में पुलिस को आरोपी को पकड़ना चाहिए। ताकि मामले का पटाक्षेप हाे सके। कहा कि यह पूरा प्रकरण अस्पताल प्रशासन पर भी कई सवाल खड़े करता है कि महिला चिकित्सक अस्पताल में अकेली कैसे थी। अस्पताल प्रशासन ने अस्पताल में आए व्यक्ति का पंजीकरण क्यों नहीं किया। उन्‍होंने मांग की है कि थाची प्रकरण में आरोपी को शीघ्र पकड़ा जाए, पुलिस जांच को सार्वजनिक किया जाए, पूरे प्रकरण में अस्पताल प्रशासन की लापरवाही पर अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का मुकदमा दर्ज किया जाए, जांच पूरी होने तक महिला चिकित्‍सक का डेपुटेशन रद्द किया जाए, क्षेत्र के किसी भी निर्दोष को बेवजह परेशान न किया जाए और न ही जांच के लिए थाने बुलाया जाए। उन्‍हाेंने मांग उठाई है कि थाची में आकर सभी की हर तरह की जांच की जाए। प्रदर्शनकारियों स्थानीय शकुंतला देवी और अमीर चंद ने भी संबोधित किया।


बाइट- महेंद्र सिंह राणा, जिला अध्यक्ष, नौजवान सभा मंडी




Conclusion:बता दें कि सीएम जयराम ठाकुर के गृहक्षेत्र सराज के पीएचसी थाची में महिला डॉक्टर के साथ एक शराबी युवक ने पहले छेड़छाड़ की और बाद में मारपीट भी की। महिला डॉक्टर ने पुलिस को दी जानकारी में बताया कि आरोपी को उसने पहली बार देखा और उसने नीली शर्ट पहन रखी थी और उसके चेहरे पर काला तिल था। अभी तक इस आरोपी की पहचान नहीं हो सकी है जबकि पुलिस दिन रात आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। इस मामले को लेकर तीन दिन तक डॉक्टर रोजाना 2 घण्टे की पेन डाउन स्ट्राइक में रहे। हालांकि सीएम व स्वास्थ्य मंत्री के आश्वासन पर हड़ताल वापिस ली गई। इस बीच थाची पीएचसी में तैनात उक्त डॉक्टर का डेपुटेशन सीएचसी नगवाई कर दिया। जबकि अभी तक आरोपी का कोई सुराग नहीं लगा है।


शॉट्स व बाइट ई मेल से भेजी गई है।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.