ETV Bharat / state

मंडी में अनियंत्रित टेंपो सड़क से नीचे लुढ़का, 7 लोग घायल

Mandi Road Accident: मंडी जिले के पधर में एक टेंपो अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गिर गया. हादसे में टेंपो सवार सात घायल हो गए. घायलों का पधर अस्पताल में उपचार चल रहा है. वहीं, एक गंभीर रूप से घायल को जोनल अस्पताल मंडी रेफर किया गया है. पढ़िए पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 27, 2023, 9:24 PM IST

मंडी: हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. आज भी मंडी से टेंपो एक्सीडेंट की खबर सामने आई है. जानकारी अनुसार मंडी जिला के पधर में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है. यहां एक टेंपो अनियंत्रित होकर सड़क से खाई में लुढ़क गया. इस हादसे में टेंपो सवार सात लोग घायल हो गए. इन घायलों में से 6 लोगों को पधर अस्पताल में उपचार किया जा रहा है. वहीं, गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के बाद जोनल अस्पताल मंडी रेफर कर दिया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर पधर उपमंडल की परोटा गांव से एक टेंपो वाया पदवाहन पधर आ रहा था. तभी टेंपो सदयानिधार के पास अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लुढ़क गया. स्थानीय लोगों को जैसे ही घटना का पता चला तो वे शीघ्र मौके पर पहुंचे और घायलों को सड़क तक पहुंचाया. सूचना मिलते ही बह पंचायत के प्रधान पीर सहाय ठाकुर भी घटनास्थल पर पहुंचे और सभी घायलों को अपनी गाड़ी के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया.

फिलहाल सभी घायलों को प्राथमिक उपचार देने के बाद डॉक्टरों की देखरेख में रखा गया है. घायलों के सिर, मुंह और अन्य जगहों पर चोटें पहुंची है. वहीं गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के बाद जोनल अस्पताल रेफर किया गया है. घटना के बाद बह पंचायत के प्रधान पीर सहाय ठाकुर ने कहा कि सड़क किनारे पैरापिट ना होने की वजह से यह घटना घटित हुई है. उन्होंने लोक निर्माण विभाग से इस स्थान पर क्रश बैरियर और पैरापिट लगाने की मांग की है. डीएसपी पधर संजीव सूद ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने घटना संबंधी मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में डराते हैं सड़क हादसों के आंकड़े, पिछले 1 साल में 2400 रोड एक्सीडेंट, 966 लोगों ने गंवाई जान

मंडी: हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. आज भी मंडी से टेंपो एक्सीडेंट की खबर सामने आई है. जानकारी अनुसार मंडी जिला के पधर में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है. यहां एक टेंपो अनियंत्रित होकर सड़क से खाई में लुढ़क गया. इस हादसे में टेंपो सवार सात लोग घायल हो गए. इन घायलों में से 6 लोगों को पधर अस्पताल में उपचार किया जा रहा है. वहीं, गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के बाद जोनल अस्पताल मंडी रेफर कर दिया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर पधर उपमंडल की परोटा गांव से एक टेंपो वाया पदवाहन पधर आ रहा था. तभी टेंपो सदयानिधार के पास अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लुढ़क गया. स्थानीय लोगों को जैसे ही घटना का पता चला तो वे शीघ्र मौके पर पहुंचे और घायलों को सड़क तक पहुंचाया. सूचना मिलते ही बह पंचायत के प्रधान पीर सहाय ठाकुर भी घटनास्थल पर पहुंचे और सभी घायलों को अपनी गाड़ी के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया.

फिलहाल सभी घायलों को प्राथमिक उपचार देने के बाद डॉक्टरों की देखरेख में रखा गया है. घायलों के सिर, मुंह और अन्य जगहों पर चोटें पहुंची है. वहीं गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के बाद जोनल अस्पताल रेफर किया गया है. घटना के बाद बह पंचायत के प्रधान पीर सहाय ठाकुर ने कहा कि सड़क किनारे पैरापिट ना होने की वजह से यह घटना घटित हुई है. उन्होंने लोक निर्माण विभाग से इस स्थान पर क्रश बैरियर और पैरापिट लगाने की मांग की है. डीएसपी पधर संजीव सूद ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने घटना संबंधी मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में डराते हैं सड़क हादसों के आंकड़े, पिछले 1 साल में 2400 रोड एक्सीडेंट, 966 लोगों ने गंवाई जान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.