धर्मपुर/मंडी: सोमवार 1 जून को हिमाचल प्रदेश में सरकार ने लंबे समय के बाद टैक्सी चलाने के लिए मंजूरी दे दी है. इसके लिए प्रदेश के टैक्सी चालकों ने सरकार का धन्यवाद किया है. साथ ही टैक्सी चालकों ने सरकार से टैक्स माफ करने की मांग की है. कोरोना वायरस के चलते देश व प्रदेश में 21 मार्च से जनता कर्फ्यू के बाद लॉकडाउन व कर्फ्यू लगाया गया था. इसके चलते प्रदेश के अंदर व प्रदेश के बाहर लोगों की आवाजाही पर पूरी तरह से रेक लगा दी गई थी. वहीं, परिवहन विभाग, मिनी टैक्सी व ऑटो चालकों और सभी व्यापरियों व कारोबारियों कामकाज बंद होने के चलते कई मुशकिलों का सामना करना पड़ रहा है.
चालकों का कहना है कि पिछले 2 महीनों से लॉकडाउन व कर्फ्यू के चलते, उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा है, जिसके चलते पिछले काफी समय से उनकी टैक्सी भी नहीं चली है. इस कारण वह सरकार को भरकम टैक्स कैसे अदा कर सकते हैं. इसके चलते सरकार चालकों का टैक्स माफ करके और उन्हें राहत पहुंचे.
टैक्सी यूनियन के प्रधान संजीव कुमार व टैक्सी चालकों ने टैक्सी चलाने के लिए सरकार का धन्यवाद किया है. वहीं, उन्होंने सरकार से टैक्स माफ करने की मांग उठाई है. टैक्सी यूनियन के प्रधान संजीव कुमार ने कहा की लॉकडाउन के दौरान टैक्सी चालकों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है. टैक्सी चालकों ने इस संकट की घड़ी में मुश्किलों के बाद अपना व अपने परिवार का गुजारा किया है, जिसके चलते सरकार को टैक्सी चालकों को राहत पहुंचाने के लिए उनका टैक्स माफ करना चाहिए.
ये भी पढ़ें: अनलॉक 1 में हिमाचल में 72 दिनों बाद सड़कों पर दौड़ी बसें, 60 % सवारियों को बिठाने की अनुमति