ETV Bharat / state

करसोग: सफाई कर्मचारियों के समर्थन में उतरी भीम आर्मी, आरोपी अधिकारी को गिरफ्तार करने की मांग - Mandi latest news

करसोग नगर पंचायत में हड़ताल पर बैठे सफाई कर्मचारियों को भीम आर्मी का भी समर्थन मिला है. हिमाचल प्रदेश भीम आर्मी के संगठन सचिव पंकज ने रविवार को पीड़िता सफाई कर्मचारी से मुलाकात की. भीम आर्मी के प्रदेश संगठन सचिव पंकज ने बताया कि पीड़ित सफाई कर्मचारी से मुलाकात की. दुख की बात है कि यहां का कोई भी चुना हुआ जनप्रतिनिधि पीड़ित सफाई कर्मचारी से मिलने तक नहीं आया.

Sweeper got support of Bheem Army in karsog
फोटो
author img

By

Published : May 2, 2021, 10:00 PM IST

करसोग: स्थानीय नगर पंचायत में हड़ताल पर बैठे सफाई कर्मचारियों को कई संगठनों का समर्थन मिलने लगा है. नगर निगम की सैहब सोसायटी वेलफेयर वर्कर यूनियन के बाद अब भीम आर्मी भी सफाई कर्मचारियों के समर्थन में उतर गई है. हिमाचल प्रदेश भीम आर्मी के संगठन सचिव पंकज ने रविवार को पीड़िता सफाई कर्मचारी से मुलाकात की.

सफाई कर्मचारियों ने आरोपी अधिकारी के खिलाफ लगाए नारे

इस दौरान सभी सफाई कर्मचारियों ने आरोपी अधिकारी के खिलाफ नारे लगाए और गिरफ्तार करने की मांग की. नगर पंचायत की एक सफाई कर्मचारी ने अधिकारी पर जाति सूचक शब्द से कहे जाने का आरोप लगाया था. इस मामले में मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन 1100 नंबर पर शिकायत करने पर अधिकारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी. उसके बाद से सभी सफाई कर्मचारी नगर पंचायत कार्यालय के बाहर न्याय के लिए हड़ताल पर बैठे हैं.

वीडियो.

'कोई भी प्रतिनिधि उनका हाल तक पूछने नहीं आया'

सफाई कर्मचारियों ने भीम आर्मी के संगठन सचिव को बताया कि इन दिनों वे हड़ताल पर बैठे हैं, लेकिन कोई भी प्रतिनिधि उनका हाल तक पूछने नहीं आया है. सफाई कर्मचारियों ने ये भी कहा कि जब से हड़ताल पर बैठे हैं, उस वक्त सभी को नगर पंचायत में सफाई व्यवस्था का जायजा लेनी की याद आ रही है, लेकिन एक साल से जब सफाई कर्मचारी कोरोना काल में जान जोखिम में डालकर सफाई व्यवस्था का जिम्मा देख रहे थे तो किसी ने उनकी सुध तक नहीं ली. अब न्याय के लिए सफाई कर्मचारी संघर्ष कर रहे हैं तो जनप्रतिनिधियों को सफाई की याद आ रही है. उधर, भीम आर्मी ने सफाई कर्मचारियीं की लड़ाई में शामिल होने का ऐलान कर दिया है.

भीम आर्मी ने लड़ाई लड़ने का दिया आश्वासन

भीम आर्मी के प्रदेश संगठन सचिव पंकज ने बताया कि पीड़ित सफाई कर्मचारी से मुलाकात की. दुख की बात है कि यहां का कोई भी चुना हुआ जनप्रतिनिधि पीड़ित सफाई कर्मचारी से मिलने तक नहीं आया. उन्होंने कहा कि भीम आर्मी इस लड़ाई को लड़ेगी. इस बारे में नगर पंचायत सफाई कर्मचारियों को आश्वासन दिया गया है.

ये भी पढ़ें- सिरमौर के क्रिकेट कोच मोहम्मद ताहिर खान के निधन से शोक की लहर, कोरोना प्रोटोकॉल के तहत सुपुर्दे-ए-खाक

करसोग: स्थानीय नगर पंचायत में हड़ताल पर बैठे सफाई कर्मचारियों को कई संगठनों का समर्थन मिलने लगा है. नगर निगम की सैहब सोसायटी वेलफेयर वर्कर यूनियन के बाद अब भीम आर्मी भी सफाई कर्मचारियों के समर्थन में उतर गई है. हिमाचल प्रदेश भीम आर्मी के संगठन सचिव पंकज ने रविवार को पीड़िता सफाई कर्मचारी से मुलाकात की.

सफाई कर्मचारियों ने आरोपी अधिकारी के खिलाफ लगाए नारे

इस दौरान सभी सफाई कर्मचारियों ने आरोपी अधिकारी के खिलाफ नारे लगाए और गिरफ्तार करने की मांग की. नगर पंचायत की एक सफाई कर्मचारी ने अधिकारी पर जाति सूचक शब्द से कहे जाने का आरोप लगाया था. इस मामले में मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन 1100 नंबर पर शिकायत करने पर अधिकारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी. उसके बाद से सभी सफाई कर्मचारी नगर पंचायत कार्यालय के बाहर न्याय के लिए हड़ताल पर बैठे हैं.

वीडियो.

'कोई भी प्रतिनिधि उनका हाल तक पूछने नहीं आया'

सफाई कर्मचारियों ने भीम आर्मी के संगठन सचिव को बताया कि इन दिनों वे हड़ताल पर बैठे हैं, लेकिन कोई भी प्रतिनिधि उनका हाल तक पूछने नहीं आया है. सफाई कर्मचारियों ने ये भी कहा कि जब से हड़ताल पर बैठे हैं, उस वक्त सभी को नगर पंचायत में सफाई व्यवस्था का जायजा लेनी की याद आ रही है, लेकिन एक साल से जब सफाई कर्मचारी कोरोना काल में जान जोखिम में डालकर सफाई व्यवस्था का जिम्मा देख रहे थे तो किसी ने उनकी सुध तक नहीं ली. अब न्याय के लिए सफाई कर्मचारी संघर्ष कर रहे हैं तो जनप्रतिनिधियों को सफाई की याद आ रही है. उधर, भीम आर्मी ने सफाई कर्मचारियीं की लड़ाई में शामिल होने का ऐलान कर दिया है.

भीम आर्मी ने लड़ाई लड़ने का दिया आश्वासन

भीम आर्मी के प्रदेश संगठन सचिव पंकज ने बताया कि पीड़ित सफाई कर्मचारी से मुलाकात की. दुख की बात है कि यहां का कोई भी चुना हुआ जनप्रतिनिधि पीड़ित सफाई कर्मचारी से मिलने तक नहीं आया. उन्होंने कहा कि भीम आर्मी इस लड़ाई को लड़ेगी. इस बारे में नगर पंचायत सफाई कर्मचारियों को आश्वासन दिया गया है.

ये भी पढ़ें- सिरमौर के क्रिकेट कोच मोहम्मद ताहिर खान के निधन से शोक की लहर, कोरोना प्रोटोकॉल के तहत सुपुर्दे-ए-खाक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.