ETV Bharat / state

करसोग में मनाया गया स्वाभिमान स्थापन दिवस, जानें क्या हुआ कार्यक्रम - करसोग में मनाया स्वाभिमान दिवस

करसोग में भारत स्वाभिमान के 27 वर्ष पूर्ण होने पर बुधवार को स्थापना दिवस हर्षोल्लास से मनाया (Swabhiman Foundation Day celebrated in Karsog) गया. इस अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें उपस्थित लोगों को निरोग रहने के लिए योगाभ्यास भी (yoga practice in karsog)करवाया गया. इस दौरान देशवासियों के कल्याण और स्वस्थ जीवन की कामना के लिए यज्ञ भी किया गया. इसके अतिरिक्त सूर्य नमस्कार सहित सूक्ष्म व्यायाम व समन्वय बैठक भी की गई, जिसमें आगामी कार्य योजना को लेकर चर्चा की गई.

Swabhiman Foundation Day
करसोग में भारत स्वाभिमान दिवस
author img

By

Published : Jan 5, 2022, 6:48 PM IST

करसोग: करसोग में भारत स्वाभिमान के 27 वर्ष पूर्ण होने पर बुधवार को स्थापना दिवस हर्षोल्लास से मनाया (Swabhiman Diwas celebrated in Karsog) गया. इस अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें उपस्थित लोगों को निरोग रहने के लिए योगाभ्यास भी (yoga practice in karsog)करवाया गया. इस दौरान देशवासियों के कल्याण और स्वस्थ जीवन की कामना के लिए यज्ञ भी किया गया. इसके अतिरिक्त सूर्य नमस्कार सहित सूक्ष्म व्यायाम व समन्वय बैठक भी की गई, जिसमें आगामी कार्य योजना को लेकर चर्चा की गई.

इसमें देश भर की सभी संस्थाओं में 75 करोड़ सूर्य नमस्कार लोगों के स्वस्थ जीवन की कामना के लिए समर्पित किए जाएंगे. इसके लिए देश मे सभी इंस्टीट्यूशन, वालंटियर व इंडिविजुअल को रजिस्टर किया जाएगा. युवा भारत हिमाचल राज्य प्रभारी राजेश शर्मा ने बताया कि यह कार्यक्रम भारत माता की 75वी वर्षगांठ के अमृत महोत्सव के रूप में आयोजित हो रहे. देश की रक्षा के लिए जिन्होंने अपने प्राणों आहुति दी , ऐसे वीर सपूतों को हम नमन करते हैं. इस मौके पर भारत स्वाभिमान मंडल प्रभारी लीलाधर शर्मा, युवा भारत हिमाचल राज्य प्रभारी राजेश शर्मा, महिला सोशल मीडिया राज्य प्रभारी देवकी शर्मा ,महिला राज्य कार्यकारिणी सदस्य लक्ष्मी वर्मा, भारत स्वाभिमान जिला प्रभारी वेद गुप्ता, युवा भारत जिला प्रभारी सुरेश शर्मा, युवा भारत पांगणा तहसील प्रभारी पूरण, महिला जिला प्रभारी मधुबाला ,सीमा गुप्ता, वंदना, शकुंतला ,विभूति ,प्यारे लाल शर्मा ,सूरज महाजन व लालचंद उपस्थित रहे.

करसोग: करसोग में भारत स्वाभिमान के 27 वर्ष पूर्ण होने पर बुधवार को स्थापना दिवस हर्षोल्लास से मनाया (Swabhiman Diwas celebrated in Karsog) गया. इस अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें उपस्थित लोगों को निरोग रहने के लिए योगाभ्यास भी (yoga practice in karsog)करवाया गया. इस दौरान देशवासियों के कल्याण और स्वस्थ जीवन की कामना के लिए यज्ञ भी किया गया. इसके अतिरिक्त सूर्य नमस्कार सहित सूक्ष्म व्यायाम व समन्वय बैठक भी की गई, जिसमें आगामी कार्य योजना को लेकर चर्चा की गई.

इसमें देश भर की सभी संस्थाओं में 75 करोड़ सूर्य नमस्कार लोगों के स्वस्थ जीवन की कामना के लिए समर्पित किए जाएंगे. इसके लिए देश मे सभी इंस्टीट्यूशन, वालंटियर व इंडिविजुअल को रजिस्टर किया जाएगा. युवा भारत हिमाचल राज्य प्रभारी राजेश शर्मा ने बताया कि यह कार्यक्रम भारत माता की 75वी वर्षगांठ के अमृत महोत्सव के रूप में आयोजित हो रहे. देश की रक्षा के लिए जिन्होंने अपने प्राणों आहुति दी , ऐसे वीर सपूतों को हम नमन करते हैं. इस मौके पर भारत स्वाभिमान मंडल प्रभारी लीलाधर शर्मा, युवा भारत हिमाचल राज्य प्रभारी राजेश शर्मा, महिला सोशल मीडिया राज्य प्रभारी देवकी शर्मा ,महिला राज्य कार्यकारिणी सदस्य लक्ष्मी वर्मा, भारत स्वाभिमान जिला प्रभारी वेद गुप्ता, युवा भारत जिला प्रभारी सुरेश शर्मा, युवा भारत पांगणा तहसील प्रभारी पूरण, महिला जिला प्रभारी मधुबाला ,सीमा गुप्ता, वंदना, शकुंतला ,विभूति ,प्यारे लाल शर्मा ,सूरज महाजन व लालचंद उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें : भूमि अधिग्रहण मंच का आरोप, सरकार ने भूमि अधिग्रहण मामलों में नियम के खिलाफ जाकर मंडलायुक्त को बनाया आर्बिट्रेटर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.