मंडी: सुंदरनगर पुलिस ने नेशनल हाईवे-21 पर नशे में वाहन चलाने वालों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. चंडीगढ़-मनाली पर 2020 का आगाज होते ही पुलिस ने लापरवाही और शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के खिलाफ विशेष अभियान शुरू किया है, इसमें 12 वाहन चालकों के चालान काटे गए.
डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह रणौत ने बताया नशे में धुत होकर तेज रफ्तार से वाहन चलाने वालों पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी. विशेष अभियान का मकसद सिर्फ यह है कि किसी भी प्रकार का कोई हादसा न हो.
पुलिस ने इस दौरान 12 चालकों के चालान काटे. उन्होंने बताया कि पुलिस की अब इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी, जिससे की नशा करके वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके.