सुंदरनगर: मंडी जिला के सुंदरनगर उपमंडल के डैहर क्षेत्र की एक विवाहित महिला के साथ दुराचार करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. विवाहिता महिला को अंबाला से बरामद किया गया है. पीड़िता के बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.
पुलिस ने आरोपी को भी अंबाला से गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार उपमंडल सुंदरनगर की एक विवाहिता ने एक व्यक्ति पर शादी का झांसा देकर अपहरण करने का मामला दर्ज करवाया था. इसके बाद डैहर चौकी प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम आरोपी को पकड़ने के लिए चंडीगढ़ रवाना हुई थी. बाद में टीम को उसके अंबाला में होने की सूचना मिली.
टीम ने जानकारी जुटाने के बाद अंबाला में दबिश देकर आरोपी को उसके ठिकाने से गिरफ्तार किया. आरोपी की पहचान 37 वर्षीय रविंद्र वर्मा के रूप में हुई है. मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह रणौत ने कहा कि पुलिस के पास डैहर क्षेत्र से एक विवाहिता को शादी का झांसा देकर भगा ले जाने की शिकायत दर्ज की गई थी.
उन्होंने कहा कि पुलिस टीम ने महिला को हरियाणा के अंबाला से बरामद किया गया था और महिला के बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ दुराचार का मामला भी दर्ज कर दिया गया है. गुरबचन सिंह ने कहा कि मामले में पुलिस की जांच जारी है.
ये भी पढ़ें: भूतनाथ मंदिर में रीवा महामृत्युंजय महादेव के दर्शन, शिवलिंग पर चढ़ चुका है 50 किलो माखन