मंडी: चंडीगढ़ मनाली एनएच-21 सात मील से आगे भूस्खलन के कारण बंद हो गया है, सड़क मार्ग बाधित होने के बाद कुल्लू की ओर जाने वाली गाड़ियों को कटौला बजौरा से होकर भेजा जा रहा है.
जानकारी के चंडीगढ़-मनाली एनएच पर कटिंग का काम चल रहा है. बारिश के बाद दोपहर 2:30 बजे सात मील के पास पहाड़ी से बड़े-बड़े पत्थर व मलबा गिरने के कारण एनएच बंद हो गया. कोरोना कर्फ्यू के कारण सड़क पर वाहनों की आवाजाही कम है, ऐसे में बड़ा हादसा होने से टल गया.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशीष शर्मा ने बताया कि रात को भी भूस्खलन के चलते चंडीगढ़ मनाली एनएच बंद हो गया था. सुबह सड़क को पूरी तरह से बहाल कर दिया गया था. दोपहर बाद फिर से भूस्खलन होने के बाद सड़क मार्ग बंद हो गया है.
आशीष शर्मा ने बताया कि एनएच विभाग की मशीनरी सड़क मार्ग को बहाल करने में जुटी हुई है. उन्होंने बताया कि सात मील के पास पहाड़ी से रुक रुक कर पत्थर और मलबा सड़क पर गिर रहा है, उन्होंने वाहन चालकों को वाया कोटौला बजौरा से होकर जाने की हिदायत दी है.
ये भी पढ़ें- अब एक दिन में केवल 50 लोगों को ही मिलेगा राशन, लोगों को मिली 3 घंटे की छूट