सुंदरनगर: शुक्रवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने गलवान भारत-चीन विवाद में शहीद हुए सेना के 20 जवानों को श्रद्धांजलि दी. पूर्व सीपीएस एवं विधायक सोहन लाल ठाकुर के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए दो मिनट का मौन रखकर वीर जवानों को याद किया. इस के साथ वीर शहीदों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट कर केंद्र सरकार से चीन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की.
विपक्ष साथ खड़ा
इस मौके पर पूर्व सीपीएस एवं विधायक सुंदरनगर सोहन लाल ठाकुर ने चीन की इस हरकत की कड़े शब्दों में निंदा की. उन्होंने कहा की कांग्रेस पार्टी इस संकट की घड़ी में देश के साथ है. उन्होंने कहा कि यह समय चीन को जवाब देने का है, ताकि इस तरह की हरकत दूसरी बार न कर सके. ठाकुर ने कहा कि चीन के खिलाफ देश और प्रदेश की जनता का गुस्सा बढ़ता जा रहा है. विपक्ष भी अब सरकार के साथ खड़े होकर चीन को मुंहतोड़ जवाब देने की मांग कर रहा है.
सामान का बहिष्कार जरूरी
वहीं, उन्होंने देश के लोगों से आग्रह किया चीन से आने वाली किसी भी प्रकार की वस्तु बाजारों से नहीं खरीदे, ताकि चीन इस सामान को बेचे पैसे को एकत्रित कर अपनी सेना को और ताकतबर न बना सके. उन्होंने कहा कि अगर चीन के पास पैसे की कमी होगी तो चीन की सेना ताकतवर नहीं रहेगी. सामान का बहिष्कार करना जरूरी है.
ये भी पढ़े:सुंदरनगर पुलिस ने सुलझाया हंसराज की मौत का मामला, रिश्तेदार सुभाष निकला हत्यारा